केस स्टडी

देखिए कैसे यूएई के फैमिली बिज़नेस ने ऑनलाइन बिक्री शुरू की और Amazon Ads की मदद से अपनी पहुँच बढ़ाई

जसीम मोराडी

RunBazaar कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स वाली फैमिली की कंपनी है जिसे 1999 में दुबई में स्थापित किया गया था. क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक, जसीम मोराडी, Amazon स्टोर पर प्रोडक्ट की बिक्री शुरू करने से लेकर उनकी पहुँच बढ़ाने और Amazon Ads की मदद से नई ऑडियंस को एंगेज करने तक के ब्रैंड के सफ़र को शेयर करते हैं.

कोट आइकॉन

हमारे पास बेहतरीन प्रोडक्ट थे, लेकिन हमारे प्रोडक्ट को अलग-अलग ख़रीदारों को दिखाना मुश्किल था, क्योंकि हम ऑनलाइन बिक्री के लिए नए थे. हमने 2020 में Amazon Ads के साथ विज्ञापन देना शुरू किया, जब इसे पहली बार संयुक्त अरब अमीरात में लॉन्च किया गया था.

कोट आइकॉन

— जसीम मोराडी, क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक, RunBazaar

इस वीडियो में, मोराडी ने संयुक्त अरब अमीरात में एडवरटाइज़िंग के साथ शुरुआत करने के बारे में अपने अनुभव और इनसाइट शेयर की है. उन रणनीतियों के बारे में जानें, जिन्हें RunBazaar ने Amazon Ads सोल्यूशन को शामिल करने के लिए बनाया था, और उन्होंने इस प्रक्रिया में क्या सीखा.

कोट आइकॉन

Amazon Ads ने हमें अपनी ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद की. जब हमने पहली बार शुरुआत की थी, तब हमारी ब्रैंड के बारे में जागरूकता ज़्यादा नहीं थी. Amazon Ads सोल्यूशन का इस्तेमाल करने के बाद, हमने देखा कि हमारी ब्रैंड के बारे में जागरूकता में सुधार हुआ है.

कोट आइकॉन

— जसीम मोराडी, क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक, RunBazaar