खिलौने के ब्रैंड PlayShifu ने Sponsored Brands वीडियो की मदद से छुट्टियों में बढ़ाई अपनी बिक्री

छुट्टियों के सीज़न में खिलौने खरीदने वालों तक पहुंच बनाना

2016 में स्थापित, PlayShifu ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) वाले खिलौनों की एक कंपनी है जो बच्चों को अपने बेहतरीन, शैक्षिक खिलौनों के साथ बुनियादी स्टेम (साइंस, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग, आर्ट और मैथ) स्किल सीखने में मदद करती है. PlayShifu नई ऑडियंस तक पहुंचना चाहता था और 2019 में छुट्टियों के सीज़न में अपनी खरीदारी को बढ़ाना चाहता था. अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए इन्होंने Amazon Ads की मदद ली. उनका मकसद लोगों में अपने प्रोडक्ट के लिए जागरुकता बढ़ाना और खिलौनों के दूसरे ब्रैंड से अलग पहचान बनाना था.

Sponsored Brands वीडियो की मदद से लोगों में खरीदने के लिए विचार लाना

PlayShifu ने अपनी छुट्टियों की खरीदारी वाले सीज़न की रणनीति में Sponsored Brands वीडियो को शामिल किया. उन्होंने अपने उद्देश्य और प्रोडक्ट के हिसाब से कई कैम्पेन बनाए, अपने विडियो क्रिएटिव और कीवर्ड रणनीतियों की टेस्टिंग की - अपने बजट के ज़्यादातर हिस्से को सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड की कैटेगरी जैसे “लड़कों के खिलौने” और “लड़कियों के उपहार” साथ ही, “स्टेम खिलौने" जेसे खास कीवर्ड पर इस्तेमाल किया.

बिक्री की बढ़ोत्तरी में तेज़ी लाना

इस रणनीति की वजह से नई ऑडियंस को उनके ब्रैंड और प्रोडक्ट के बारे में पता चला. इस दौरान हुई उनकी कुल कमाई का करीब 23% Sponsored Brands वीडियो से हुई बिक्री से आया. साथ ही, इस दौरान प्रोडक्ट की बिक्री भी साल-दर-साल 4 गुना बढ़ी.

खिलौने के एडवरटाइज़िंग के बारे में और ज़्यादा जानें.

quoteUpकई पारंपरिक खिलौनों के उलट हमारे अनूठे प्रोडक्ट को संभावित कस्टमर तक पहुंचाना हमारे लिए एक अलग चुनौती है. Sponsored Brands वीडियो की मदद से हम अपने खरीदारों का ध्यान आसानी से खींच पाते हैं और उन्हें अपने प्रोडक्ट के बारे में जागरुक कर पाते हैं. इसमें कस्टमर के पारंपरिक ऐड पर क्लिक करके जानकारी वाले पेज पर जाने की तुलना में बहुत कम समय लगता है. Sponsored Brands वीडियो का हमारे ब्रैंड पर बड़ा प्रभाव पड़ा है और हमारी बिक्री को बढ़ाने में साफ़ तौर पर कारगर रहा है. साथ ही, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने Amazon पर ब्रैंड के बारे में जागरूकता फैलाई है.quoteDown
— श्रीकांत जे, सीनियर PlayShifu के डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर