केस स्टडी

देखें कि कैसे Paul Kenzie तुर्की में फ़ैशन-फ़ॉरवर्ड ख़रीदार तक पहुँचा

यूसुफ़ डेमिर

यूसुफ़ डेमिर, इस्तांबुल स्थित एक फ़ैशन ब्रैंड Paul Kenzie के को-फ़ाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर हैं. यह ब्रैंड मॉडर्न और बेहतरीन क्वालिटी वाले अंडरवियर, मोज़े और लौंजरी ऑफ़र करता है. तुर्की में फ़ैशन-फ़ॉरवर्ड ख़रीदार के बीच ब्रैंड के बारे में ज़्यादा जागरूकता पैदा करने के लिए, Paul Kenzie ने मार्च 2022 में Sponsored Products, Sponsored Brands, Sponsored Display और Stores के मिक्स को इस्तेमाल करना शुरू किया.

Amazon Ads ने डेमिर से बात की कि कैसे उनकी टीम ने ब्रैंड के लिए इस मार्केटिंग रणनीति को बनाया और इस्तेमाल किया. ऐड पर ख़र्च से हुआ 600% फ़ायदा पाने के लिए कैम्पेन में तुर्की कीवर्ड जोड़ने से लेकर ऑटोमेटिक कीवर्ड टार्गेटिंग का इस्तेमाल करने तक, डेमिर को Paul Kenzie के पूरे सफ़र में आगे बढ़ते हुए देखें.*

इसके अलावा, डेमिर ने बताया कि कैसे ब्रैंड ने बिक्री के मौकों को बढ़ाने में मदद करने के लिए Prime Day जैसे शॉपिंग इवेंट में हिस्सा लिया.

“हम Prime Day जैसे सीज़नल कैम्पेन में एक्टिव तौर पर हिस्सा लेते हैं,” डेमिर कहते हैं. हमने बड़ी संख्या में प्रोडक्ट को लिस्ट करने, Fulfillment by Amazon वेयरहाउस में अपनी इन्वेंट्री बढ़ाने, हमेशा Prime प्रोडक्ट को अपने ऐड में रखने और एडवरटाइज़िंग के लिए बड़े बजट तय करने के लिए कदम उठाए हैं.”

देखें कि कैसे तुर्की स्थित इस स्टार्टअप ने स्पॉन्सर्ड ऐड की मदद से अपने विकास को रफ़्तार दी.

कोट आइकन

Amazon Ads के एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट हमें ज़्यादा संबंधित ख़रीदारों से जुड़ने में मदद करते हैं. तुर्की में हमारी ऑडियंस तेज़ी से बढ़ रही है और हम अपने टार्गेट को पार कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य लोकल और ग्लोबल, दोनों लेवल पर अपनी ऑडियंस को बढ़ाना है. हम जानते हैं कि Amazon Ads से हमें इस लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.

कोट आइकन

- यूसुफ़ डेमिर, को-फ़ाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर, Paul Kenzie

* एडवरटाइज़र से मिला डेटा, TR, 2022