Amazon स्पॉन्सर्ड ऐड की मदद से स्मार्टफ़ोन कंपनी OnePlus ने अपनी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर किया

OnePlus ने Amazon पर नए प्रोडक्ट लॉन्च के बेहतरीन नतीजे हासिल किए.

OnePlus, स्मार्टफ़ोन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन गया है. Amazon पर अपनी उपस्थिति को मज़बूत करने और अपने प्रोडक्ट के लिए कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए, उन्होंने स्पॉन्सर्ड ऐड के सभी विकल्पों का फ़ायदा लिया और शानदार नतीजे हासिल किए. Amazon Ads की मदद से OnePlus, प्रोडक्ट के बारे में जागरूकता बढ़ाने, बेहतर क्वालिटी के साथ संबंधित खरीदारों तक पहुंचने और बिक्री बढ़ाने के अपने मुख्य डिजिटल मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहा.

हाई-ट्रैफ़िक इवेंट के दौरान ऐम्प्लिफ़िकेशन

OnePlus ने Amazon के हाई-ट्रैफ़िक इवेंट जैसे Amazon ग्रेट इंडियन सेल, कैटेगरी प्रमोशन इवेंट, और ब्रैंड डे का फ़ायदा उठाकर हाई SOV (शेयर ऑफ़ वॉइस) और ज़्यादा होम पेज विज़िबिलिटी के माध्यम से अपनी पहुंच बढ़ाई.

स्पॉन्सर्ड ऐड की मदद से OnePlus ने एक ही दिन में 4.8MM से ज़्यादा पेज व्यू हासिल किए.

हमेशा चालू रहने वाली एडवरटाइज़िंग

OnePlus ने हमेशा चालू रहने वाली एडवरटाइज़िंग को अपनाकर सामान्य दिनों में खरीदने पर विचार मेट्रिक को बढ़ाया. इसके तहत, उन कस्टमर तक पहुंच बनाई गई जो बेहतर परफ़ॉर्मेंस वाले स्मार्टफ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे थे. उन्होंने Sponsored Brands में ब्रैंडेड और जेनेरिक दोनों कीवर्ड इस्तेमाल किए और ऐसा करने से उन्हें व्यापक स्तर पर ऑडियंस को एंगेज और कन्वर्ट करने में मदद मिली.

कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक मार्केटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

*प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड ऑडियंस और प्रोडक्ट टार्गेटिंग फ़ीचर को अब Sponsored Display में ऐक्सेस किया जाता है.

हाइलाइट

Amazon स्पॉन्सर्ड ऐड के साथ, ज़्यादा कस्टमर ने OnePlus को देखा, इसके बारे में रिसर्च की, खरीदने के बारे में सोचा और खरीदारी की.

  • कैम्पेन को एक ही दिन में 4.8 मिलियन जानकारी पेज व्यू मिले.
  • OnePlus ऐड ने अहम हाई-ट्रैफ़िक इवेंट वाले दिनों में 100% SOV (शेयर ऑफ़ वॉइस) हासिल किया.
  • कैम्पेन का ROI (निवेश पर लाभ) 178x था.

स्पॉन्सर्ड ऐड के फ़ायदे

  • Sponsored Products की मदद से ब्रैंड अपने हर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.
  • Sponsored Brands किसी ब्रैंड और प्रोडक्ट रेंज को शॉपिंग रिज़ल्ट पेज पर खास जगह पर प्लेसमेंट देकर इन्हें प्रमोट कर सकते हैं.
  • प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड* की मदद से ब्रैंड, रुचि के आधार पर खरीदारों को टार्गेट कर सकते हैं. इसके अलावा, ब्रैंड अन्य प्रोडक्ट कैटेगरी को भी टार्गेट कर सकते हैं जिससे अपसेलिंग और क्रॉस-सेलिंग उद्देश्यों को पूरा करने में मदद मिलती है.