Miss Chase ने किस तरह से ब्रैंड की मौजूदगी को दमदार बनाने के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड और Stores का इस्तेमाल किया

कंपनी

फ़टाफ़ट बदलने वाली फैशन स्टेटमेंट की दुनिया में, Miss Chase ने ट्रेंड में रहने वाले परिधान ब्रैंड के रूप में अपनी जगह बनाई है और ताज़गी के साथ बेहतरीन क्वालिटी दी है.

चुनौती

मार्केटप्लेस में कई ब्रैंड हैं इसलिए Miss Chase के लिए ब्रैंड के बारे में जागरूकता और उस तक पहुंचना, कस्टमर को उनके प्रोडक्ट को आज़माने और यह समझने के लिए ज़रूरी था कि उनकी क्वालिटी उन्हें बाकियों से किस तरह अलग करती है.

quoteUpप्रत्येक Miss Chase प्रोडक्ट को बनाने के पीछे काफी जुनून और कोशिशें होती हैं. बेहतरीन बात सिर्फ़ यह है कि अब हम यह पक्का करते हैं कि हमारी तरफ से लॉन्च किए गए हर एक सिंगल प्रोडक्ट को और ज़्यादा आगे बढ़ाने के लिए Amazon पर तुरंत एडवरटाइज़ किया जाए.quoteDown
— अनन्या बुब्ना, Miss Chase की सह-संस्थापक

सोल्यूशन

इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए, Miss Chase ने स्पॉन्सर्ड ऐड और Store सहित कई Amazon Ads प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया. इन्होंने ऑटोमैटिक और मैन्युअल कैम्पेन एक साथ चलाए, कीवर्ड और बोलियों में बदलाव किया, और मौजूदा कैम्पेन में नए कीवर्ड जोड़े और उन्हें समय-समय पर ट्रैक किया. सफल कैम्पेन चलाने के लिए सभी सही इनपुट की पहचान करने के लिए एक महीने के लिए इन टेस्ट को करने के बाद, Miss Chase ने सिर्फ़ मैन्युअल कैम्पेन का इस्तेमाल करके ट्रांजिशन किया. Miss Chase ने अपनी हर एक प्रोडक्ट लाइन के लिए अलग-अलग तरह की टार्गेटिंग के साथ अलग-अलग ऐड ग्रुप सहित एक दमदार रणनीति बनाई. एक साल तक Sponsored Products का इस्तेमाल करने के बाद, Miss Chase ने ब्रैंड के बारे में जागरूकता और ब्रैंड विश्वसनीयता लाने के लिए Sponsored Brands और Stores का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

quoteUpशुरुआत में, जब हमने स्पॉन्सर्ड ऐड चलाना शुरू किया, तो हमारे कैम्पेन ने अच्छा परफ़ॉर्म नहीं किया, जिससे एडवरटाइज़िंग पर काफी खर्च हुआ. हालांकि, समय के साथ हमने अपने प्रोडक्ट को अलग-अलग सबकैटेगरी में बांटना शुरू कर दिया. इससे हमें ज़्यादा असरदार तरीके से टार्गेट करने, अपने एडवरटाइज़िंग खर्च को कम करने और हमारी पहुंच को बढ़ाने में मदद मिली.quoteDown
— उदयन बुब्ना, सह-संस्थापक, Miss Chase

नतीजे

Miss Chase ने 4K से ज़्यादा ऐड वाले प्रोडक्ट से लगभग 20 कैम्पेन को चलाने के लिए तीन कैम्पेन के साथ शुरुआत की. Sponsored Products, Sponsored Brands और Stores के मिले-जुले असर को ध्यान में रखते हुए और ऊपर दी गई रणनीतियों का इस्तेमाल करते हुए, Miss Chase ने नवंबर 2018 के बाद से छह महीनों में बिक्री में 370% ROI (निवेश पर लाभ) के साथ 107% की बढ़ोतरी देखी. उनकी कुल बिक्री का लगभग 30% Amazon Ads की कोशिशों के लिए एट्रिब्यूटेड किया जा सकता है.

फ़ैशन एडवरटाइज़िंग के बारे में ज़्यादा जानें.

हाइलाइट

  • जनवरी 2019 में बिक्री में 150% की व़द्धि
  • 370% ROI इनवेस्टमेंट पर फ़ायदा
  • स्पॉन्सर्ड ऐड के लिए एट्रिब्यूटेड बिक्री में 30% की बढ़त