Maybelline ने डिस्प्ले ऐड का इस्तेमाल करके डिजिटल दुनिया में लोकप्रियता हासिल की

Amazon India फ़ैशन वीक '16 के दौरान डिजिटल लोकप्रियता बढ़ाने के लिए Maybelline New York India ने डिस्प्ले ऐड के साथ पार्टनरशिप की

Amazon India फ़ैशन वीक (AIFW) भारत में सबसे बड़े फ़ैशन शो में से एक है जिसमें सैकड़ों ब्रैंड और डिज़ाइनर अपने कलेक्शन दिखाते हैं. AIFW 2016 सीज़न को जोरदार तरीके से शुरू करने के लिए, यंग और वाइब्रेंट ब्रैंड Maybelline New York India ने Amazon.in पर एक महीने तक डिस्प्ले ऐड कैम्पेन चलाया. उनका उद्देश्य ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उसके बारे में चर्चा बढ़ाना था, ताकि उनकी ऑनलाइन ऑफ़-लाइन बिक्री बढ़ सके.

कस्टमाइज़ की गई अकाउंट मैनेजमेंट सर्विस

डिस्प्ले ऐड किसी ब्रैंड के ऐड कैम्पेन को बनाने और ऑप्टिमाइज़ करने में विशेषज्ञता के साथ अकाउंट मैनेजमेंट की बेहतरीन सर्विस देते हैं. हर Maybelline ऐड खरीदार को Amazon.in पर एक कस्टम Maybelline ब्रैंड पेज पर ले जाता था, जिस पर RAIFW से जुड़ा कॉन्टेंट शामिल था, जैसे कि Maybelline के चुनिंदा प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो, बैनर, वीडियो और इसके सोशल मीडिया पेज के लिंक. Amazon Ads ने Maybelline की मार्केटिंग से जुड़ी कोशिशों को सही खरीदार तक पहुंचाने में मदद की, जिससे कैम्पेन का असर बढ़ा.

“टीम ने हमें मददगार क्रिएटिव और रणनीति के बारे में गाइडेंस दिया कि अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर खरीदार तक किस तरह पहुंचा जा सकता है और हमारी मोबाइल-रिस्पॉन्सिव ऐड में भी मदद की. इस वजह से हम Amazon Ads टीम को महज अपना वेंडर नहीं, बल्कि एडवरटाइज़िंग पार्टनर मानते हैं" Maybelline की मार्केटिंग जनरल मैनेजर पूजा ने कहा.

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्टिंग

एक और ज़रूरी पहलू है ऐड कैम्पेन की सफलता को मापना. डिस्प्ले ऐड मददगार मेट्रिक के साथ ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देते हैं.

पूजा कहती हैं, “जहां अन्य ऐड प्लेटफ़ॉर्म सिर्फ़ इम्प्रेशन और क्लिक-थ्रू दरों को रिकॉर्ड करते हैं, Amazon ने इंटेंट के साथ सर्च की संख्या जैसी दिलचस्प इनसाइट दी हैं, जिससे बेहतर नतीजे मिले हैं.

कैम्पेन को ऑनलाइन मिली शानदार सफलता के अलावा, यह AIFW के साथ एक मजबूत जुड़ाव बनाने में भी सफल रहा और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता बढ़ा कर इवेंट के दौरान ब्रैंड के रिकॉल को बढ़ाया. इस कैम्पेन की मदद से Maybelline ने खरीदार के अनुभव और ब्यूटी कैटेगरी को बेहतर बनाने के लिए महिलाओं के लिए मेकअप तकनीक से जुड़ा कॉन्टेंट शेयर किया.

ब्यूटी मार्केटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

हाइलाइट

डिस्प्ले ऐड के साथ ज़्यादा कस्टमर ने Maybelline के प्रोडक्ट देखे, रिसर्च की, इसके बारे में सोचा और खरीदा.

  • कैम्पेन ने 203% का ROI (निवेश पर लाभ) दिया
  • ऐड को 7MM यूनीक खरीदार ने देखा
  • ऐड की वजह से प्रोडक्ट जानकारी पेज पर 270K व्यू आए