Max Life Insurance ने क्वालिटी लीड बढ़ाने के लिए Amazon Ads का इस्तेमाल किया

लीडिंग लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी Max Life Insurance अपने कस्टमर के भविष्य को सुरक्षित करने में विश्वास रखती है. ब्रैंड का मानना है कि उनके इंश्योरेंस से जुड़े सोल्यूशन, 25 साल से ज़्यादा उम्र की पारिवारिक, डिजिटल पेमेंट करने वाली, सैलरी पाने वाली ऑडियंस के लिए सबसे सही हैं. वे ऐसी ऑडियंस तक पहुंचने के लिए संबंधित डिजिटल चैनलों की पहचान करने के लिए काम कर रहे थे.

2021 के दूसरी तिमाही में, Max Life और iProspect ने Amazon Ads के साथ सर्वे किया (सैंपल साइज़: 1,320) Amazon ऑडियंस को बेहतर तरीके से समझने के लिए. उन्होंने पाया कि 44% जवाब देने वाले ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस खरीदने के लिए तैयार थे और 34% जवाब देने वाले अगले 3 महीनों में टर्म इंश्योरेंस खरीदने के लिए तैयार थे.

सही ऑडियंस तक पहुंचना

Amazon Ads टीम ने कस्टमाइज़ किए गए सेगमेंट का सुझाव दिया, जिनमें नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं: 1) फ़िटनेस पर ध्यान देने वाले, 2) माता-पिता/नए माता-पिता, 3) तकनीकी से जुड़े हुए, 4) हेल्थ प्रोडक्टऔर दवा के खरीदार, 5) सिक्योरिटी कैमरा के खरीदार, 6) लैपटॉप के खरीदार और 7) मध्यम से उच्च स्तर के स्मार्टफ़ोन के खरीदार. उन्होंने संबंधित ऑडियंस तक पहुंचने के लिए इन सिग्नल का भी इस्तेमाल किया: 25 से 44 वर्ष के बीच के, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI)/मोबाइल बैंकिंग यूज़र और 30-50 प्रतिशत से ऊपर की खरीदारी करने वाले लोग.

Amazon.in पर डिस्प्ले ऐड की मदद से इन ऑडियंस तक पहुंचने के लिए Amazon DSP का लाभ उठाया गया था. ऐड पर क्लिक करने से ऑडियंस Max Life की वेबसाइट पर चली जाती है, जहां वे इंश्योरेंस से जुड़े प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं और इसमें दिलचस्पी रखने वाले उपभोक्ता ब्रैंड के साथ अपनी संपर्क जानकारी भी शेयर कर सकते हैं. एंगेज हुई ऑडियंस को ख़रीदारी के सफ़र में आगे खिसकाने के लिए रीमार्केटिंग की गई. ऑडियंस तक पहुँच बढ़ाने के लिए, इन-हाउस ऑडियंस ओवरलैप रिपोर्ट के ज़रिए मासिक फ़्रीक्वेंसी के आधार पर नए ऑडियंस सेगमेंट की पहचान की गई.

क्वालिटी लीड बढ़ाना

2021 की दूसरी तिमाही में, लगभग 23% टर्म इंश्योरेंस लीड Amazon पर Max Life की दिखाई जाने वाली डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग से जनरेट हुई थी (2020 की दूसरी तिमाही में 2% की तुलना में). जनरेट की गई 66% लीड सम्बंधित पाई गईं.

"अपने कारोबार की तरक्की को सपोर्ट करने की कोशिश में, हमें नए चैनलों के साथ लगातार प्रयोग करने होंगे. कई चीज़ों के साथ आने की वजह से Amazon Ads हमारे लिए एक उपयोगी और स्केलेबल चैनल बन गया है: संबंधित ऑडियंस, यूनीक ऑडियंस सोल्यूशन, Amazon DSP की बिडिंग क्षमता और मददगार अकाउंट मैनेजमेंट टीम."

— समीर जैन, VP, डिजिटल बिक्री, Max Life Insurance

"हमारे कई क्लाइंट ने Amazon Ads पर सफल कैम्पेन चलाए हैं. Max Life के लिए, संबंधित ऑडियंस तक पहुँचने के लिए हमने बेहतर ऑडियंस सोल्यूशन के साथ Amazon.in पर डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग का इस्तेमाल किया. Amazon Ads, कैम्पेन प्लानिंग में तेज़ी से मुख्य आधार बन रहा है. Amazon Ads की मदद से, हम Max Life के लिए ख़र्च को कम रखते हुए ज़रूरत के हिसाब से डिलीवर कर सकते हैं.”

- रुबीना सिंह, CEO, iProspect

इंश्योरेंस एडवरटाइज़िंग के बारे में ज़्यादा जानें.

Amazon Seller Services Private Limited ("Amazon") ने दी गई जानकारी को कंपाइल करने के लिए काफ़ी कोशिश की है, लेकिन Amazon इसकी सटीकता की कोई गारंटी नहीं देता, न ही इसके पूरे या मददगार होने की और न ही इस बात की कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती. Amazon दूसरे ब्रैंड के लिए ऐसे ही नतीजों की गारंटी नहीं देता है, क्योंकि नतीजे अलग-अलग फ़ैक्टर पर निर्भर करते हैं जो Amazon के कंट्रोल में नहीं हैं. Amazon इस तरह किसी भी और सभी उत्तरदायित्व को अस्वीकार करता है और ऐसी जानकारी के इस्तेमाल से मिलने वाले नतीजों की कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता है. आप इस जानकारी को खुद के जोखिम पर इस्तेमाल करने की सहमति देते हैं और ऐसी जानकारी का इस्तेमाल करने से Amazon पर किए जा सकने वाले या उससे संबंधित किसी भी या सभी क्लेम, कार्रवाई के अधिकारों और/या उपायों (कानूनी या और तरीके के) से उसे साफ़ तौर पर अलग रखते हैं. Amazon की ओर से पहले से दी गई लिखित सहमति के बिना, जानकारी या उसके किसी भी हिस्से की कॉपी करने, उसे फिर से डिस्ट्रीब्यूट करने या फिर से पब्लिश करने की सख्त मनाही है.