Luvlap ने एक ऐसी कैटेगरी में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की जहां पहले से ही बड़ी कंपनियां मौजूद थीं
बेबी केयर कैटेगरी में बेबी वाइप्स, प्रैम और रॉकर्स जैसे ज़रूरी प्रोडक्ट शामिल हैं. इसमें जहां एक छोर पर कुछ बड़ी कंपनियां हैं वहीं दूसरे छोर पर बहुत सी छोटी कंपनियां हैं. Luvlap के लिए विजिबिलिटी और प्रोडक्ट ढूंढने पर मिलने की संभावना बढ़ाना एक बड़ी चुनौती थी जिसका सामना करने के लिए उन्होंने Amazon Ads के स्पॉन्सर्ड ऐड की मदद ली. वर्तमान में, Amazon.in पर बिकने वाली Luvlap के हर 4 यूनिट में से 1 की Amazon Ads की मदद से बिक्री होती है.
संबंधित खरीदारों की ज़्यादा बड़ी संख्या पर पहुंच गए
बेबी केयर कैटेगरी एक नीस कैटेगरी है और LuvLap के प्राइमरी मार्केटिंग लक्ष्यों में से एक, ज़्यादा संबंधित खरीदारों तक पहुंचना था. उन्होंने मजबूत Sponsored Brands कैम्पेन बनाए जिससे उन्हें फ़ौरन विजिबिलिटी मिली. साथ ही, उन्होंने टार्गेटेड प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड* चलाए जिससे उनकी प्रोडक्ट विज़िबिलिटी संबंधित खरीदारों तक पहुंची. इससे उनकी समग्र पहुंच में तेजी से बढ़ोतरी हुई. सिर्फ़ 2016 में ही उनके स्पॉन्सर्ड ऐड 220MM+ बार देखे गए.
खरीदार की रुचि के आधार पर प्रोडक्ट की विजिबिलिटी
पुराने और नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट, दोनों की विजिबिलिटी तुरंत बढ़ाने के लिए, LuvLap ने Sponsored Products ऐड बनाए. इसमें इमेज और बताए गए प्राइस पॉइंट और विशेषताएं शामिल थीं जो टार्गेटेड खरीदारों की प्रोडक्ट ज़रूरतों से मेल खाती थीं. पहली से चौथी तिमाही तक इम्प्रेशन में 1500% की बढ़ोतरी के साथ, उन्होंने न सिर्फ़ इन प्रोडक्ट के लिए संबंधित खरीदारों का ध्यान खींचा बल्कि क्लिक और कन्वर्ज़न को भी बढ़ावा दिया.
Amazon Ads ने ज़्यादा क्लिक के साथ-साथ ज़्यादा कन्वर्ज़न पाने में भी Luvlap की मदद की
LuvLap को Amazon पर और उससे बाहर, दोनों जगह ही बड़े स्थापित ब्रैंड और बड़ी कंपनियों के सामने खड़ा किया गया. इस तरह की मजबूत प्रतिस्पर्धा के साथ, Amazon Ads के ज़रिए दिखाए जाने वाले ऐड की मदद से LuvLap प्रोडक्ट खरीदने पर विचार करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और नतीजतन ऐड-एट्रिब्यूटेड बिक्री बढ़ी, इससे Amazon पर हुई कुल बिक्री का 25% हिस्सा मिला.
*प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड ऑडियंस और प्रोडक्ट टार्गेटिंग फ़ीचर को अबSponsored Display के भीतर एक्सेस किया जाता है.
हाइलाइट्स
- 18x ROI (निवेश पर लाभ)
- बिक्री में 5x बढ़ोतरी
- पहली तिमाही से चौथी तिमाही तक इम्प्रेशन में 1500% की बढ़ोतरी
- एक तिमाही में लगभग चौथाई मिलियन ऐड क्लिक