Sponsored Brands ने Amazon पर Lino Perros की सफलता के रास्ते खोले

जूतों और हैंडबैग जैसी कड़े मुकाबले वाली कैटेगरी में विज़िबिलिटी पाना एक चुनौती थी, जिसे फ़ैशन एक्सेसरी ब्रैंड Lino Perros ने Sponsored Brands की मदद से पूरा किया. इस टूल से न सिर्फ़ उनकी प्रोडक्ट विज़िबिलिटी को बढ़ाने में मदद मिली है, बल्कि एक मज़बूत ब्रैंड बनाकर इस कैटेगरी में उनकी हिस्सेदारी को भी बढ़ाया. ब्रैंड का मानना है कि Sponsored Brands ने उन्हें Amazon.in पर अपने कारोबार की जड़ों को गहराई से मज़बूत करने में मदद की है. साथ ही, ब्रैंड वापस मांगने में हुई से Amazon पर उनकी बिक्री में भी बढ़त हुई.

ब्रैंड पेज पर विज़िट में लगभग 30% की बढ़ोतरी के साथ, ज़्यादा विज़िबिलिटी

Amazon.in पर अपने ब्रैंड की उपस्थिति को मज़बूत बनाने के लिए, ब्रैंड को लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित करना था. साथ ही, नए और मौजूदा प्रोडक्ट की अपनी रेंज को प्रमोट भी करना था. Sponsored Brands ने अपने ऐड सीधे उन खरीदारों को दिखाए जो हैंडबैग और जूते की कैटेगरी में रुचि रखते थे. इस तरह, Lino Perros के प्रोडक्ट को खरीदने की संभावना काफ़ी हद तक बढ़ गई. साथ ही, सबसे ज़्यादा विज़िट किए जाने वाले पेजों, जैसे कि शॉपिंग नतीजों के पहले पेज पर लगातार विज़िबिलिटी की वजह से, उनके ब्रैंड वापस मंगाने में भी बढ़त हुई.

रिपोर्ट का विश्लेषण करके बेहतर कैम्पेन तैयार करना

Lino Perros के फ़ाउंडर संजय दुआ कहते हैं, “एक सफल मार्केटिंग रणनीति को डायनेमिक होना चाहिए और पिछले कैम्पेन से सीखी गई बातों पर आधारित होना चाहिए.” “हमने पाया कि [एडवरटाइज़िंग कंसोल] के रिपोर्टिंग फ़ीचर खास तरह की इनसाइट और जानकारी देते हैं. विश्लेषण करने के इस टूल की मदद से हमने पिछली कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस मापी. इस जानकारी की मदद से, हमने अगले कैम्पेन में सुधार करने के लिए कार्रवाई की.”

Lino Perros ने यह भी पाया कि रिपोर्टिंग के फ़ीचर ने उन्हें न सिर्फ़ उपभोक्ताओं के व्यवहार को समझने में मदद की, बल्कि ऐड की लागत को भी. इस समझ की वजह से, उन्होंने अपने कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस में सुधार करके लागत में कमी लाई.

फ़ैशन एडवरटाइज़िंग के बारे में ज़्यादा जानें.

हाइलाइट

Amazon Ads के साथ, Lino ने प्रोडक्ट व्यू और बिक्री में बढ़ोतरी की.

  • Sponsored Brands की मदद से Lino Perros के ब्रैंड पेज के विज़िट में 30% की बढ़ोतरी हुई
  • Lino Perros को छह महीने में कुल 78MM इम्प्रेशन मिले
  • ब्रैंड की बिक्री में 3.5 गुना की बढ़ोतरी हुई

उन्होंने क्या कहा

“हम [Sponsored Brands] के नतीजों से बहुत खुश हैं, क्योंकि साल 2016 की तीसरी तिमाही-चौथी तिमाही से ऐड-एट्रिब्यूटेड बिक्री दोगुनी हो गई है. हमने लगातार कैम्पेन लॉन्च किए, इसलिए ब्रैंड की बढ़ी हुई विज़िबिलिटी और उन संबंधित खरीदारों तक पहुंचने की क्षमता जो ऐसे ही प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, की वजह से ब्रैंड के कन्वर्ज़न बढ़ गए.”

श्री संजय दुआ, फ़ांउडर, Lino Perros