Karcher ने अपने नए प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल किया

सफाई उपकरणों के दुनिया के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक, Karcher ने भारत में अपने ब्रैंड को बढ़ाने के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल किया. यह कंपनी मुख्य रूप से बिज़नेस को टार्गेट करते हुए पेशेवर काम के लिए इस्तेमाल होने वाली सफाई की मशीनें बनाती है. यह कंपनी भारत के कस्टमर तक भी पहुंचने के लिए अपना बिज़नेस बढ़ा रही है. बिज़नेस-टू-कस्टमर (B2C) प्रोडक्ट की अपनी नई रेंज लॉन्च करने के लिए, जैसे कि वैक्यूम क्लीनर, हाई-प्रेशर क्लीनर और स्टीम क्लीनर, Karcher ने स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल किया. उन्होंने संभावित खरीदारों तक पहुंचने और अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया है.

इस्तेमाल करने में आसान ऑनलाइन टूल

स्पॉन्सर्ड ऐड की मदद से ब्रैंड कई तरह के टार्गेटिंग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे उन्हें यह पक्का हो सके कि ऐड संबंधित खरीदारों तक पहुंच सके. इसके अलावा, एडवरटाइज़िंग कंसोल के साथ ब्रैंड अपना Store बना सकते हैं. यह Amazon.in पर कस्टमाइज़ किए जा सकने वाला ब्रैंड पेज होता है जिसे फ़्री में बनाया जा सकता है.

Karcher ने डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर खरीदारों तक पहुंचने के लिए कीवर्ड से टार्गेट किए जाने वाले ऐड को चुना, जो “वैक्यूम क्लीनर,” “स्वच्छता प्रोडक्ट,” “घर की सफाई के सामान” और ऐसे ही दूसरे कीवर्ड सर्च कर रहे थे. उन्होंन खरीदारों तक भी पहुंच बनाई जो किसी खास सेगमेंट में दिलचस्पी रखते थे जैसे कि हेल्थ और पर्सनल केयर, बेबी प्रोडक्ट और होम और किचन. उन्होंने खरीदारों के और बड़े हिस्से तक पहुंच बनाने के लिए प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड का इस्तेमाल किया.

सभी प्लेटफ़ॉर्म पर बिक्री बढ़ाई

Amazon Ads का इस्तेमाल करने के बाद, Karcher ने ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीके की बिक्री में भी बढ़त देखी.

अभिषेक पांडे, Karcher के मार्केटिंग मैनेजर कहते हैं कि “Amazon पर स्पॉन्सर्ड ऐड की मदद से एडवरटाइज़िंग करने से प्रोडक्ट विज़िबिलिटी बढ़ गई. इसकी वजह से इतने ज़्यादा ऑर्डर मिले की प्रोडक्ट के मौजूदा स्टॉक खत्म होने की स्थिति बन गई थी. इसके अलावा, जब से हमने स्पॉन्सर्ड ऐड के साथ एडवरटाइज़िंग शुरू की है तब से हमारे ब्रैंड के बारे में देश भर के ब्रैंड डिस्ट्रीब्यूटर से प्रोडक्ट की पूछताछ में काफी बढ़त देखी गई है.”

ब्रैंड ने बताया कि उन्हें Amazon Ads से जो नतीजे मिले हैं उसके आधार पर वे अपनी मार्केटिंग बजट का ज़्यादातर हिस्सा Amazon से जुड़ी रणनीति और खास तौर पर स्पॉन्सर्ड ऐड पर खर्च करेंगे.

ऑनलाइन बिक्री में बढ़त

स्पॉन्सर्ड ऐड के साथ, Karcher को 2500 से ज़्यादा प्रोडक्ट से जुड़े सवाल आए और उनके ऐड को 17MM से ज़्यादा बार देखा गया. Karcher ने एडवरटाइज़िंग कंसोल प्रोडक्ट की सुविधाओं का अच्छा इस्तेमाल किया. खास तौर पर इनसाइट रिपोर्टिंग का इस्तेमाल करके उन्हें कारगर फैसले लेने में मदद मिली.

अभिषेक पांडे कहते हैं कि “हमारे घर और बगीचे की कैटगरी वाले प्रोडक्ट की एडवरटाइज़िंग करने के लिए Amazon एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है. साथ ही,स्पॉन्सर्ड ऐड जैसे एडवरटाइज़िंग के आसान तरीकों से हमारी विज़िबिलटी और बिक्री बढ़ी है जो कि हमारे ऐड पर खर्च के मुकाबले बहुत ज़्यादा है”.

*प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड ऑडियंस और प्रोडक्ट टार्गेटिंग सुविधाओं को अब Sponsored Display में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

हाइलाइट

स्पॉन्सर्ड ऐड के इस्तेमाल की वजह से, पहले से ज़्यादा कस्टमर ने Karcher के बारे में रिसर्च किया, उनके प्रोडक्ट देखे और खरीदारी की.

  • कैम्पेन से 29x का ROAS (ऐड पर खर्च से हुआ फ़ायदा) हुआ
  • ऐड को 17MM बार देखा गया
  • खरीदारों ने 2.5K से ज़्यादा बार प्रोडक्ट के बारे में रिसर्च किया

उन्होंने क्या कहा

“[स्पॉन्सर्ड ऐड] एक स्मार्ट डिजिटल एडवरटाइज़िंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी मदद से हमारे प्रोडक्ट विज़िबिलिटी बढ़ी, ब्रैंड के प्रोडक्ट को वापस मांगने में बढ़त हुई, ऑनलाइन और ऑफ़लाइन बिक्री बढ़ी. साथ ही, इसके शानदार रिपोर्टिंग सिस्टम की मदद से हमें जानकारी वाले इनसाइट मिले जिससे हम ऊपर बताए गए सभी मेट्रिक माप सके.”

अभिषेक पांडे, मार्केटिंग मैनेजर, Karcher - भारत