Amazon पर इको-फ़्रेंडली क्लीनिंग कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी

कंपनी

Green Gobbler कंपनी सुरक्षित, असरदार और किफ़ायती घरेलू प्रोडक्ट बनाती है, जो कि हमारे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. उनके प्रोडक्ट अमेरिका में बनते हैं और वहां के सभी बायोडिग्रेबिलिटी स्टैंडर्ड को पूरा करते हैं.

चैलेंज

Green Gobbler कंपनी चाहती थी कि लोग उनके प्रोडक्ट को देखें और Amazon पर उपलब्ध उनके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़े, इसलिए उन्होंने मार्च 2016 में अपना पहला Sponsored Products कैम्पेन लॉन्च किया. Green Gobbler को इसका इस्तेमाल शुरू करने में कुछ ही मिनट लगे और उन्हें जल्द ही इम्प्रेशन मिलने लगे और उनकी बिक्री बढ़ गई. शुरुआती नतीजों ने साबित कर दिया कि Sponsored Products बिक्री बढ़ा सकते हैं, हालांकि स्टर्नबर्ग को बेहतर ROI (निवेश पर लाभ) पाने का भी मौका दिखा. Seller Central में एडवरटाइज़िंग रिपोर्ट और कैम्पेन मैनेजर में मौजूद ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधाओं का इस्तेमाल करके, सिर्फ़ 6 महीनों में Green Gobbler ने अपने Sponsored Products कैम्पेन में 10-20x ROI (निवेश पर लाभ) हासिल कर लिया.

quoteUpSponsored Products ने हमारे नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने के तरीके को बदल दिया है और Amazon पर ज़्यादा तेज़ी से बिक्री बढ़ाने में मदद करता है.quoteDown
—मैट स्टर्नबर्ग, Green Gobbler के मालिक

सोल्यूशन: Sponsored Products की सफलता को और आगे ले जाने के लिए Teikametrics के साथ पार्टनरशिप करना

इन आंकड़ों से उत्साहित होकर और एडवरटाइज़िंग को और बढ़ाने के लिए, ब्रैंड ने Teikametrics से हाथ मिलाया—यह Amazon सेलर को सपोर्ट करने वाला एक सॉफ़्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म है—जो उनके ऐड कैम्पेन की बढ़ती संख्या को मैनेज करता है. Teikametrics का मुख्य उद्देश्य है, डेटा और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सेलर की समस्याओं को हल करना. वे साल 2012 से Amazon सेलर की मदद करते आ रहे हैं और पिछले 2 सालों में उन्होंने सैकड़ों सेलर के लिए Sponsored Products की परफ़ॉर्मेंस को सुधारा है. Teikametrics का Sponsored Products ऑप्टिमाइज़र, Amazon के लिए Sponsored Products कैम्पेन को लगातार ऑप्टिमाइज़ करने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है.

Green Gobbler, Teikametrics के Sponsored Products ऑप्टिमाइज़र टूल की मदद से डेटा को बेहतर तरीके से इकट्ठा और प्रोसेस कर पाया. इससे वे अपने ऐड से टार्गेट करने के लिए आसानी से नए कीवर्ड पहचान पाए और कीवर्ड के लिए बोली लगाने की ऑटोमेटेड सुविधा से ऐड पर खर्च भी बढ़ा पाए. इस दौरान Green Gobbler ने Seller Central में मौजूद शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट का भी फ़ायदा लिया. इससे वे नए कस्टमर शॉपिंग टर्म पहचान पाए और उन्हें बिक्री में मदद मिली. अगले साल, Sponsored Products से उनकी मासिक बिक्री में 614% की बढ़ोतरी हुई, जबकि उनका 11x ROI बना रहा.

quoteUp"मुझे याद है कि मैंने Teikametrics को बताया था कि हमें हर हफ़्ते औसतन 2,000 ऑर्डर मिलते हैं और मेरा लक्ष्य इसे दोगुना करना है. आज हमें हर हफ़्ते औसतन 4,500 ऑर्डर मिलते हैं. हमें बहुत खुशी है कि हमने Teikametrics के साथ पार्टनरशिप की.”quoteDown
– मैट स्टर्नबर्ग, Green Gobbler के मालिक

नतीजे

जब से Green Gobbler ने Sponsored Products का इस्तेमाल शुरू किया, अगस्त 2016 से अगस्त 2017 तक उसकी हर महीने की कुल बिक्री में 174% की बढ़ोतरी हुई. कंपनी ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, अपने प्रोडक्ट के नए वेरिएशन लॉन्च करने के साथ-साथ Sponsored Products के साथ ऐड चलाए. Green Gobbler ने एक Sponsored Products कैम्पेन के साथ शुरुआत की थी और अब उनके 75-प्रोडक्ट लाइनअप के लिए 100 से ज़्यादा कैम्पेन चल रहे हैं. उनकी महीने की बिक्री की मात्रा का 30% Sponsored Products से आता है.

स्टर्नबर्ग, Amazon पर अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए एडवरटाइज़िंग को लेकर प्रतिबद्ध हैं, वे कहते हैं, “हम Amazon पर अपना बिज़नेस बढ़ाने के मकसद से Sponsored Products का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह आसान है और इसकी मदद से हम कैम्पेन को जल्दी सेट अप कर लेते हैं.”

खास बातें

  • कुल बिक्री में साल दर साल 174% से ज़्यादा की बढ़ोतरी
  • ऐड एट्रिब्यूटेड बिक्री में साल दर साल 614% की बढ़ोतरी

Green Gobbler के मालिक मैट स्टर्नबर्ग से शुरू करने के टिप्स

  1. हर प्रोडक्ट के लिए ऐड बनाएं
  2. बेहतर रिटर्न पाने के लिए, समय के साथ अपने कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ करें
  3. कीवर्ड रिसर्च करें. नियम से अपने कैम्पेन और रिपोर्ट को रिव्यू करें और इसमें किसी तरह की ढिलाई न करें!