GeekTitan ने Sponsored Products की मदद से अपनी बिक्री बढ़ाई

GeekTitan मोबाइल से जुड़े सामान बेचने वाला एक सेलर है. इन्होंने Amazon पर Android और iOS डिवाइस से जुड़े चार्जर बेचना शुरू किया. अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करने के लिए, उन्होंनेSponsored Products का इस्तेमाल करना शुरू किया. यह एक सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट है जो CPC (प्रति-क्लिक-लागत) प्राइसिंग पर काम करता है.

Sponsored Products की मदद से विज़िबिलटी बढ़ी

इतने ज़्यादा व्यापारियों और प्रतिस्पर्धा वाले फ़ोन के सामानों वाले मार्केट में, किसी भी प्रोडक्ट की जगह और उसकी विज़बिलटी बहुत मायने रखती है. “अगर कोई प्रोडक्ट आसानी से नहीं मिलता है, तो वह उसके सर्च पेज़ों में खो जाने संभावना ज़्यादा होती है. Sponsored Products ने हमें अच्छी विज़िबिलटी दिलाने में बहुत मदद की जिससे हमारे बिज़नेस को कई गुना बढ़ने में मदद मिली.” आनंद गुप्ता, GeekTitan के संस्थापक.

बिक्री में बढ़त और मजबूत ROI

नवंबर के महीने में Sponsored Products का इस्तेमाल शुरू करने के बाद, उसी महीने में ही बिकने की दर दोगुनी हो गई. आनंद कहते हैं, “हमने शुरू में कई प्लेटफ़ॉर्म पर बिक्री और एडवरटाइज़िंग शुरू की थी, लेकिन उसके कोई फ़ायदा नहीं हुआ. हमने देखा कि इम्प्रेशन में बढ़ोतरी हुई थी जब तक हमने Sponsored Products को नहीं आज़माया तब तक कोई बिक्री नहीं हुई. इसके नतीजों से हम में भरोसा जागा”

मॉनिटर करने में आसान और कैम्पेन के पहुंच को ऑप्टिमाइज़ करना

Sponsored Products का इस्तेमाल करने वाले सेलर के पास कई सारे रिपोर्ट का ऐक्सेस होता है जिसे वो कैम्पेन मैनेजर के एडवरटाइज़िंग परफ़ॉर्मेंस में देख सकते हैं. इनका इस्तेमाल करके वे अपने कैम्पेन की प्राथमिकता तय कर सकते हैं, उसका विश्लेषण कर सकते हैं और ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. आनंद कहते हैं, “SKU रिपोर्ट के मुताबिक परफ़ॉर्मेंस को देखकर, मैं रोज़ाना अपने कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को रिव्यू कर सकता था और कैम्पेन में ज़रूरी बदलाव भी कर सकता था.”

कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

हाइलाइट

  • 7x गुना ROI (निवेश पर लाभ)
  • बिक्री में 2x गुना बढ़त

उन्होंने क्या कहा

“Sponsored Products हमेशा हमारी बिज़नेस रणनीति का एक अहम हिस्सा रहेगा. हम नए प्रोडक्ट लाने की सोच रहे हैं, लेकिन उनके FBA (Fulfillment on Amazon) पर जुड़ने से पहले ही हमारा Sponsored Products ऐड तैयार रहेगा. Amazon.in पर विज़िबिलटी बढ़ाने के लिए Sponsored Products सबसे अहम चैनल है.”

आनंद गुप्ता, संस्थापक, GeekTitan