Gala ने अपना कस्टमर बेस बढ़ाया
घर की सफ़ाई के उपकरण बनाने वाले 30 साल पुराना ब्रैंड Gala, अपने कस्टमर बेस का ऑनलाइन विस्तार करना चाहता था. उन्होंने ऐसा करने के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड को चुना.
स्पॉन्सर्ड ऐड की मदद से, नए कस्टमर बनाना आसान हो गया
स्पॉन्सर्ड ऐड के साथ, ब्रैंड अपने प्रोडक्ट के लिए कीवर्ड द्वारा टार्गेट किए जाने वाले ऐड बनाकर संबंधित खरीदार को टार्गेट कर सका. उनके ऐड ऐसे खरीदार को दिखाए गए जो झाड़ू, पोंछे जैसे सफाई के उपकरण खरीदना चाहते थे.
“[स्पॉन्सर्ड ऐड] की बदौलत, हमारे ऐड उन लोगों को दिखाए जाते हैं जो उनमें दिलचस्पी रखते हैं. Gala के सीनियर के अकाउंट मैनेजर संकेत मोकाशी कहते हैं, कीवर्ड द्वारा टार्गेट किए जाने वाले ऐड की मदद से हम अपने प्रोडक्ट की विज़िबिलिटी बढ़ाने और कई नए कस्टमर बनाने में सफल हुए हैं." “अब हम अपने कस्टमर और खरीदारी करने के उनके पैटर्न को बेहतर तरीके से समझते हैं.”
खरीदार को लोकप्रिय प्रोडक्ट से हाई-वैल्यू प्रोडक्ट की तरफ़ ले जाने में मदद मिली
ई-कॉमर्स, ब्रैंड और खरीदार के लिए सबसे सुविधाजनक और पसंदीदा माध्यमों में से एक है और इसीलिए, Gala ऑनलाइन माध्यम में अपने पैर जमाने पर ध्यान दे रहा है. प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड के इस्तेमाल से वे घर की सफ़ाई से जुड़े अन्य बड़े ब्रैंड के संबंधित प्रोडक्ट जानकारी पेज पर अपने प्रीमियम पोंछों के ऐड चला सके और इससे अपने प्रोडक्ट अपसेल और क्रॉस-सेल कर सके.
“[प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड] के साथ हम रेगुलर और किफ़ायती प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाले खरीदार को अपने प्रीमियम प्रोडक्ट रेंज जैसे स्पिन मॉप का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर सके. मोकशी कहती हैं, हमारा मानना है कि यह हमारे ऐड की वजह से हो सका. इन ऐड में हमारे प्रोडक्ट को अच्छे से शोकेस किया गया और उन्हें रणनीतिक प्लेसमेंट के हिसाब से ऐसी जगह दिखाया गया कि हमारे प्रोडक्ट की विज़िबिलिटी बढ़ गई."
लागत प्रभावी ढंग से हमारे बिज़नेस को बढ़ाने में मदद मिली
Gala पिछले 6 महीने से स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल करके एडवरटाइज़िंग कर रहा है और अपने ऐड परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रख रहा है. Gala को सभी ज़रूरी जानकारी दी गई जैसे उनके ऐड को कितनी बार देखा गया और ऐड के माध्यम से कितनी बार बिक्री पर क्लिक किया गया.
ठक्कर कहते हैं, “हम बहुत खुश हैं कि हम रियल-टाइम रिपोर्ट देख पा रहे हैं. [स्पॉन्सर्ड ऐड] से हमें पूरा कंट्रोल मिला और हम ज़रूरत के मुताबिक अपने कैम्पेन में बदलाव कर सके. इसकी वजह से हमें 60x का ROI (निवेश पर लाभ) मिला." Gala ने सुपर वैल्यू डेज़ जैसे फ़ेस्टिव इवेंट में सक्रिय रूप से ऐड दिया और इस दौरान उन्होंने बिक्री यूनिट में बढ़ोत्तरी देखी.
*प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड ऑडियंस और प्रोडक्ट टार्गेटिंग सुविधाओं को अब Sponsored Display में ऐक्सेस किया जा सकता है.
हाइलाइट
Amazon Ads के साथ, Gala ने प्रोडक्ट व्यू और बिक्री में बढ़ोतरी की.
- ऐड 700K बार देखे गए
- ब्रैंड में 60x का ROI (निवेश पर लाभ) था
- स्पॉन्सर्ड ऐड की वजह से 10 हज़ार प्रोडक्ट कार्ट में जोड़े गए
उन्होंने क्या कहा
“[स्पॉन्सर्ड ऐड] समझने और इस्तेमाल करने में इतने आसान हैं कि हम ऐड बिल्डर फ़ीचर की मदद से कुछ मिनटों में अपने बैनर ऐड बना लेते हैं. यह हमारी डिजिटल मार्केटिंग रणनीति का एक बेहद अहम हिस्सा है और इससे हमें सबसे ज़्यादा ऑनलाइन फ़ायदा हुआ है.”
हिमांशु ठक्कर, सीनियर की अकाउंट मैनेजर, Gala