Franco Leone ने स्पॉन्सर्ड ऐड की मदद से बिज़नेस बढ़ाया
तेज़ी से आगे बढ़ती शू बिज़नेस कंपनी Franco Leone ने Amazon.in पर अपने प्रोडक्ट की विज़िबिलिटी और बिक्री बढ़ाने के लिए, फ़रवरी 2016 में अपना स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन शुरू किया. उन्होंने चार कैम्पेन चलाए हैं और ऑफ़िस जाने वाले युवा कर्मचारियों तक पहुंचने के लिए अब तक कीवर्ड-, प्रोडक्ट- और दिलचस्पी-आधारित टार्गेटिंग जैसे तरीकों का फ़ायदा उठाया है.
ब्रैंड और प्रोडक्ट की ज़्यादा विज़िबिलिटी
Franco Leone ने दो कीवर्ड-टार्गेटेड कैम्पेन बनाए और ध्यान से कुछ संबंधित कीवर्ड चुनें, जिससे टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचने में मदद मिली. ये ऐड किसी प्राइम पोज़िशन पर दिखाई देते हैं, जैसे कि खरीदारों का ध्यान आकर्षित करते हुए शॉपिंग नतीजों के ऊपर. ऐड पर क्लिक करने वाले खरीदारों को ब्रैंड पेज पर ले जाया गया, जिसमें चुनिंदा प्रोडक्ट को ‘कार्ट में जोड़ें’ बटन के साथ डिस्प्ले किया गया था.
एडवरटाइज़िंग कंसोल के ऐड बिल्डर का इस्तेमाल करके अच्छे दिखने वाले ऐड
एडवरटाइज़िंग कंसोल इंटरफ़ेस बहुत आसान और कुशल है. Franco Leone ने ऐड बिल्डर टूल का इस्तेमाल करके सिर्फ़ 5 मिनट में ऐड बनाए और सिर्फ़ 15 दिनों में 300K से ज़्यादा इम्प्रेशन प्राप्त किए.
हाइलाइट
- ब्रैंड 15 दिनों में 300K से ज़्यादा खरीदारों तक पहुंच गया
- कैम्पेन बनाने के लिए एडवरटाइज़िंग कंसोल पर रजिस्ट्रेशन करने में सिर्फ़ 15 मिनट लगे
- ब्रैंड ने ऐड कैम्पेन के महीने में अपनी सबसे ज़्यादा बिक्री के रिकॉर्ड बनाए
जैसा उन्होंने बताया
“[Sponsored ads] बिल्कुल वही ऑफ़र है, जो हम चाहते थे. सबसे ज़्यादा खरीदने का मकसद रखने वाले कस्टमर के साथ प्लेटफ़ॉर्म पर टार्गेटेड सर्च ने हमें अपेक्षाकृत कम खर्च रेट में अपने बिज़नेस के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद की है."
विक्रांत भांबरी, डायरेक्टर, Franco Leone