Fossil ने डिस्प्ले ऐड की मदद से घड़ियों के लिए ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाई

Fossil अपने ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, डिस्प्ले ऐड की एक्सपर्ट की मदद से तैयार किए गए कैम्पेन का इस्तेमाल करता है.

30 से ज़्यादा सालों से, अमेरिकी ब्रैंड Fossil ने खरीदारों का स्टाइल सिंबल बनने के लिए, बेहतरीन डिज़ाइन वाली घड़ियां और लाइफ़स्टाइल प्रोडक्ट बना रहा है. Amazon.in पर सही खरीदारों तक अपने बढ़ते हुए प्रोडक्ट की सूची पहुंचाने के लिए, Fossil ने डिस्प्ले ऐड के ज़रिए टार्गेट किए गए ऐड कैम्पेन चलाने का फैसला किया.

Fossil के लिए Amazon की रणनीति

Amazon Ads की टीम ब्रैंड के सबसे अहम उद्देश्य जैसे कि ऑनलाइन कस्टमर के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले, चुने जाने वाले, और भरोसेमंद ब्रैंड बनने के सपने को पूरा करना है. ऐड एक्सपर्ट की टीम ऐसा करने के लिए पूरे साल एंगेजिंग ऐड कैम्पेन बनाती रहती है. ये ऐड खरीदारों को उनके शॉपिंग के सफ़र में कई प्वाइंट पर दिखाई देते हैं. जिससे उनके खरीदारी के फैसले पर प्रभाव पड़ता है. कैम्पेन अक्सर प्रोडक्ट लॉन्च के हिसाब से बनाए जाते हैं जैसे कि Fossil की हाइब्रिड घड़ी का लॉन्च और ग्लोबल इवेंट. इसके साथ ही, Amazon का ग्रेट इंडियन सेल और Amazon इंडिया फ़ैशन वीक वगैरह.

Fossil हमेशा चालू रहने वाले ऐड कैम्पेन का इस्तेमाल करता है. उनकी टीम अलग-अलग क्रिएटिव और मैसेज का इस्तेमाल करके, खरीदारों का व्यहार समझने की कोशिश करती है. इसी आधार पर ऐड दिखाने की जगह और मार्केटिंग मैसेज को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है.

लगातार विज़िबिलटी के वजह से ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ी

“जब तक कोई ब्रैंड नहीं देखा जाता है, तब तक उसके प्रोडक्ट खरीदे जाने की संभावना कम होती है. Amazon की डिस्प्ले ऐड सुविधा की मदद से ब्रैंड के बारे में जागरूकता और प्रोडक्ट को ढूंढने पर मिलने की संभावना जैसे मसले खुद हल हो जाते हैं. डिस्प्ले ऐड, ट्रैफ़िक को प्रोडक्ट जानकारी पेज और ब्रैंड पेजों वगैरह पर डायरेक्ट कर देता है.” श्री मुदित तिवारी.

Fossil के प्रोडक्ट जानकारी पेज पर 4 में से 1 व्यू ऐड से आता है. इतना ही नहीं, “पुरुषों के लिए Fossil घड़ियां” और “महिलाओं के लिए Fossil घड़ियां” जैसे कीवर्ड सर्च किए जाने की संख्या इस साल 20x बढ़ गई है.

कस्टमर हासिल करना और उन्हें जोड़े रखना

Fossil का लक्ष्य Amazon पर लाइफ़स्टाइल के मार्केट में अपनी जगह बनाना और आगे बढ़ना दोनों है.

श्री मुदित तिवारी ने कहा “Amazon के फ़ुल-फ़नेल मेजरमेंट मेट्रिक की मदद से हमें पता चला कि Amazon पर हमारी कुल बिक्री का 30% डिस्प्ले ऐड से आता है.”

इसके अलावा, ब्रैंड ने देखा कि इस साल कस्टमर हासिल करने की दर में 2x गुना बढ़ोतरी हुई. इससे यह पता चलता है कि इनके प्रोडक्ट ज़्यादा लोगों को पसंद आ रहे हैं. Fossil के कस्टमर हासिल करने की दर इस कैटेगरी की तुलना में 5% तेज है.

हाइलाइट

डिस्प्ले ऐड की वजह से Fossil के प्रोडक्ट व्यू और बिक्री दोनों में इजाफ़ा दिखा.

  • Fossil को हर 1 के खर्च पर 20 का रिटर्न मिला
  • पिछले साल की तुलना में कस्टमर हासिल करने में 2x गुना बढ़त
  • कुल बिक्री का 30% ऐड की बदौलत
  • प्रोडक्ट पेज व्यू में 25% की बढ़त
  • ब्रैंडेड कीवर्ड के सर्च वॉल्यूम में 20x गुना बढ़त

उन्होंने क्या कहा

“हम अपने डिस्प्ले ऐड के परफ़ॉर्मेंस से बहुत खुश है. हमारे टार्गेट किए गए ऐड प्रोडक्ट पेज पर ज़्यादा ट्रैफ़िक ला रहे हैं. साथ ही, पेज व्यू में 25% बढ़ोतरी की वजह से हमारे प्रोडक्ट के बारे में जागरूकता बढ़ रही है.”

श्री मुदित तिवारी, मार्केटिंग मैनेजर, Fossil