Disha Publication की बिक्री को स्पॉन्सर्ड ऐड ने दिलाई आसमानी बढ़त

पब्लिकेशन की दुनिया में Disha Publication एक जाना-माना नाम है. यह इतने सालों से अलग-अलग अकादमिक विषयों पर किताबें पब्लिश करके लोगों का भरोसेमंद ब्रैंड बन चुका है. यह कई पीढ़ियों से ऑफ़लाइन तरीके से काम करते हुए अपना नाम बना चुका है. हालांकि, ऑनलाइन दुनिया में वे बिक्री के सही मुकाम पर अभी नहीं पहुंच पा रहे थे. इसलिए उन्होंने एडवरटाइज़िंग के पॉवरफ़ुल और कारगर टूल का इस्तेमाल किया: स्पॉन्सर्ड ऐड.

Prime खरीदारों को सही समय पर टार्गेटिंग ऐड दिखाकर बिक्री में बढ़ोतरी की

Disha के ज़्यादार कैम्पेन थीम के आधार पर बनाए गए थे. इसमें परीक्षा, नए स्कूल/कॉलेज के सेशन की शुरुआत, कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं के शेड्यूल वगैरह शामिल हैं. वे उन स्टूडेंट को टार्गेट कर रहे थे जो पहले से ही ऐसी किताबें सर्च कर रहे थे. स्पॉन्सर्ड ऐड की मदद से उन्हें सही समय पर सही ऑडियंस तक पहुंचने में मदद मिली. साथ ही, एडवरटाइज़िंग कंसोल की एडवांस रिपोर्टिंग से मिली बेहतर इनसाइट की मदद से वे कंज़्यूमर बिहेवियर के आधार पर कैम्पेन में बदलाव कर पाए. इसके बाद, उनकी बिक्री आसमान छूने लगी और इससे Amazon पर उनके ब्रैंड की मौजूदगी भी मजबूत हुई.

1 करोड़ से ज़्यादा ऐड की पहुंच के साथ मज़बूत ब्रैंड रिकॉल

10 महीनों के सीमित समय में ही Disha के स्पॉन्सर्ड ऐड ने बेहतरीन संख्या में ऑडियंस तक अपनी पहुंच बना ली. उनके ऐड पर खर्च के मुकाबले कन्वर्ज़न की संख्या उनकी उम्मीदों से ज़्यादा थी. वे इस बात से भी ज़्यादा खुश थे कि डिजिटल दुनिया में उनके ब्रैंड को कुल मिलाकर अच्छी पहचान मिल रही थी.

“मुझे लगता है कि किताबों के मामले में Amazon ने दूसरे सभी सर्च इंजन को पछाड़ दिया है. और हमारे ब्रैंड के लिए ऐसे शक्तिशाली प्लेटफ़ॉर्म पर इतना अच्छा परफ़ॉर्म करने के लिए [स्पॉन्सर्ड ऐड] बहुत कारगर टूल रहा है. अपने इन्वेस्टमेंट पर 20 गुना ज़्यादा रिटर्न देखकर हम हैरान हो गए थे. खरीदने के मकसद के साथ सर्च करने वाले बिल्कुल सटीक खरीदारों तक पहुंचने में Amazon Ads की काबिलियत कमाल की है,” दीपक अग्रवाल, Disha Publication के डायरेक्टर.

ऐड बिल्डर जैसी सुविधाओं के साथ मिनटों में कैम्पेन बनाए

एडवरटाइज़िंग कंसोल की ऐड बनाने की एडवांस मगर आसान सुविधा की मदद से Disha के लिए कैम्पेन बनाना बहुत आसान था. कुछ कैम्पेन तो महज 2 मिनट में बनाए जा सकते थे. Amazon के पास कीवर्ड सुझाव, टार्गेटिंग के अलग-अलग तरीके और ऐड बिल्डर की मदद से अपने-आप क्रिएटिव बनाने जैसी कई सुविधाएं हैं. इनकी मदद से वे अलग-अलग उद्देश्यों के लिए अलग-अलग बैनर ऐड जल्दी और आसानी से बना सके.

किताबों के ऐड के बारे में ज़्यादा जानें.

हाइलाइट

Amazon Ads की मदद से Disha Publications को प्रोडक्ट व्यू और बिक्री में बढ़त दिखी.

  • ऐड 10 मिलियन से ज़्यादा बार देखे गए
  • ब्रैंड को 20x का ROI (निवेश पर लाभ) मिला
  • स्पॉन्सर्ड ऐड उनकी मासिक बिक्री का 55% योगदान करते हैं

उन्होंने क्या कहा

“मुझे लगता है कि किताबों के मामले में Amazon ने दूसरे सभी सर्च इंजन को पिछाड़ दिया है. [स्पॉन्सर्ड ऐड] हमारे ब्रैंड के लिए ऐसे पॉवरफ़ुल प्लेटफ़ॉर्म पर इतना अच्छा परफ़ॉर्म करने के लिए बहुत कारगर टूल था. अपनी इनवेस्टमेंट पर 20x रिटर्न देखकर हम हैरान हो गए थे. खरीदने के मकसद के साथ सर्च करने वाले बिल्कुल सटीक खरीदारों तक पहुंचने में Amazon Ads की काबिलियत कमाल की है.”

— दीपक अग्रवाल, Disha Publication के डायरेक्टर