Bizon मैनेजर अकाउंट टूल की मदद से कुशलता बढ़ाता है

2017 में लॉन्च हुई, Bizon एक यूरोपीय एजेंसी है जो एडवरटाइज़िंग, अकाउंट मैनेजमेंट, रिपोर्टिंग, और एनालिटिक्स के सोल्यूशन देकर, Amazon पर ब्रैंड परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने का काम करती है.

जैसे-जैसे Bizon बढ़ता गया और उसके साथ ज़्यादा क्लाइंट जुड़ने लगे, उसकी अकाउंट टीम को, जुड़े हुए सभी एडवरटाइज़र से मैन्युअल तौर पर रिपोर्ट लेकर, एजेंसी के सेंट्रल मैनेजमेंट सिस्टम में अपलोड करनी पड़ रही थी. यह एक ऐसा प्रोसेस था जिसे करने में हर अकाउंट मैनेजर को हर महीने छह घंटे लगते थे. क्लाइंट को बेहतर सेवा देने के लिए, एजेंसी ने एक से ज़्यादा अकाउंट मैनेज करने, एडवरटाइज़र एनालिटिक्स समझने, और ऑपरेशनल कुशलता को बढ़ाने के सोल्यूशन देखने शुरू किए. इसके लिए एजेंसी ने मैन्युअल अपडेट और रिपोर्टिंग के बोझ को हटाने का काम किया.

बिज़नेस सोल्यूशन की परिचय

Bizon की अकाउंट टीम ने जून 2020 में, Amazon Ads के मैनेजर अकाउंट टूल का इस्तेमाल करना शुरू किया, जिससे सेलर, वेंडर Kindle Direct Publishing (KDP) लेखक, Amazon DSP अकाउंट से जुड़े एडवरटाइज़र, और एजेंसी एक से ज़्यादा एडवरटाइज़िंग अकाउंट को लिंक कर पाए. टूल यूज़र अनुमतियां और अकाउंट एक्सेस मैनेज करने और बिलिंग की जानकारी लेने में मदद करता है. साथ ही, इसका इस्तेमाल करके एक ही डैशबोर्ड में अकाउंट-लेवल अलर्ट, इनसाइट, और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक की भी जानकारी ली जा सकती है. मैनेजर अकाउंट की मदद से, एजेंसी स्पॉन्सर्ड ऐड और कुल खर्च और ऐड पर खर्च से हुआ फ़ायदे (ROAS) जैसे Amazon DSP मेट्रिक के लिए, ब्रैंड परफ़ॉर्मेंस की एक जगह इकट्ठा की गई जानकारी एक्सेस कर सकती हैं. एक से ज़्यादा जगह पर अपनी सेवाएं देने वाली एजेंसी के लिए, टूल अलग-अलग देश के लिए बने अकाउंट को एक ही रीजनल मैनेजर अकाउंट में लिंक कर सकता है.

इससे समय की बचत होगी और एडवरटाइज़िंग रणनीति में मदद मिलेगी

मैनेजर अकाउंट टूल की मदद से Bizon आसानी से इनसाइट एक्सेस कर पाया जिससे Amazon Ads कैम्पेन रणनीति और ऑप्टिमाइज़ेशन में मदद मिली. इस वजह से एजेंसी बेहतर तरीके से कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को समझ पाई और ऐसे अकाउंट की जल्दी पहचान कर पाई, जिन पर ध्यान देने की ज़रूरत थी. उदाहरण के लिए, Bizon अब बिलिंग समस्याओं वाले अकाउंट की तुरंत पहचान कर सकती है, जिससे एडवरटाइज़िंग से जुड़ी किसी भी तरह की गतिविधियों के सस्पेंशन से बचा जा सकता है. यह टूल खास तौर पर, पीक पीरियड के दौरान एजेंसी की मदद करेगा―जैसे ब्लैक फ़्राइडे, साइबर मंडे, और हॉलिडे पीरियड―जब ट्रेंड तेज़ी से बदलते हैं और ऐड कैम्पेन के लिए जवाब देने का समय ज़रूरी होता है.

Bizon पूरे यूरोप के एडवरटाइज़र के लिए काम करता है, इसलिए एजेंसी अलग-अलग देश के लिए बने अकाउंट को एक ही डैशबोर्ड में करके, एक रीजनल मैनेजर अकाउंट का फ़ायदा ले सकती है. इससे एजेंसी आसानी से पूरे रीजन की परफ़ॉर्मेंस देख सकती है और एडवरटाइज़िंग गतिविधियों की प्राथमिकता तय कर सकती है.

मैनेजर अकाउंट टूल अपनाने के बाद से, Bizon ने देखा कि टूल का इस्तेमाल करने से उसके अकाउंट मैनेजर विश्लेषण करने में, हर दिन 20 मिनट बचा रहे हैं, जिससे कुशलता बढ़ाने में मदद मिली.

quoteUpदो से ज़्यादा अकाउंट रखने वाले एडवरटाइज़र के साथ काम करने के लिए, मैनेजर अकाउंट ज़रूरी होता है. इससे आप अपने हर दिन के काम में और कुशल होते हैं—आसान बात है.quoteDown
— निकोलस हैबर्ट, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, Bizon