ऐड क्रेडिट कमाने के लिए Sponsored Products लॉन्च करें*

अपना पहला Sponsored Products कैम्पेन लॉन्च करने के लिए अपने अकाउंट में साइन इन करें

Amazon पर आपके जैसे प्रोडक्ट सर्च कर रहे ख़रीदारों तक पहुँचें. अपना पहला Sponsored Products कैम्पेन लॉन्च करें और अपनी बिक्री बढ़ाना शुरू करें.

इसके बगल में मौजूद क्लिक कर्सर के साथ डॉलर करेंसी के चिह्न का आइकन

किसी नए योग्य मार्केटप्लेस में अपना पहला Sponsored Products कैम्पेन लॉन्च करें और अपने एडवरटाइज़िंग के असर को बेहतर करने के लिए ऐड क्रेडिट पाएँ.* क्रेडिट पाने के लिए, अपने ऑफ़र में तय मार्केटप्लेस में अपना पहला कैम्पेन बनाएँ और “ख़त्म होने की तारीख़ नहीं” के साथ लॉन्च करें.
*नीचे सभी नियम और शर्तें देखें.

शुरू करने का तरीक़ा यहाँ बताया गया है:

1

योग्य देश के लिए अपने अकाउंट में साइन इन करें

2

कैम्पेन बनाएँ पर क्लिक करें और Sponsored Products चुनें.

3

अपने ऑटोमेटिक कीवर्ड के लिए सुझाव और सुझाई गई बोलियों को रिव्यू करें

4

रोज़ का बजट सेट करें और “ख़त्म होने की तारीख़ नहीं” चुनें

5

अपना पहला Sponsored Products कैम्पेन लॉन्च करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

Amazon Adsऑफ़र किए जाने वाले एडवरटाइज़िंग प्रमोशन क्या हैं?

Amazon Ads उन योग्य एडवरटाइज़र को ऐड क्रेडिट देकर लगातार ग्रोथ में मदद करता है, जो तय समय-सीमा के अंदर कुछ ख़ास काम पूरे करते हैं.

एडवरटाइज़िंग प्रमोशन कैसे काम करते हैं?

Amazon Ads पर एडवरटाइज़िंग प्रमोशन आम तौर पर इस प्रोसेस का पालन करते हैं:

  • नोटिफ़िकेशन: जिन एडवरटाइज़र को ऑफ़र मिल सकता है, उन्हें प्रमोशन ऑफ़र और उसके नियम और शर्तों के साथ एक सूचना भेजी जाएगी.
  • क्वालिफ़ाइंग ऐक्शन: ऐड क्रेडिट पाने के लिए, एडवरटाइज़र को एक तय समय-सीमा के अंदर कुछ ख़ास काम पूरे करने होंगे.
  • क्रेडिट ऐप्लिकेशन: एक बार जब एडवरटाइज़र ज़रूरी काम पूरे कर लेता है, तो उसे और कुछ करने की ज़रूरत नहीं होती. अगर आप योग्य हैं, तो Amazon 14 दिनों के भीतर ऐड क्रेडिट एडवरटाइज़र के अकाउंट में जोड़ देगा.
  • इस्तेमाल: एडवरटाइज़र फिर इन ऐड क्रेडिट का इस्तेमाल अपने ऐड कैम्पेन के लिए कर सकते हैं, इससे पहले कि वे प्रमोशन की शर्तों के अनुसार ख़त्म हो जाएँ.
प्रमोशन के नियमों और शर्तों में आम तौर पर कौन-सी जानकारी शामिल होती है?

प्रमोशन के नियमों और शर्तों में इस तरह की जानकारी शामिल है:

  • ऐड प्रोडक्ट की योग्यता: अगर यह प्रमोशन Sponsored Brands, Sponsored Display, Sponsored Products या Sponsored TV के लिए ख़ास है.
  • प्रमोशनल अवधि: आपको इस तय समय-सीमा के अंदर ऐड क्रेडिट पाने के लिए ज़रूरी काम करना होगा.
  • ऑफ़र का अमाउंट: ऑफ़र किए गए ऐड क्रेडिट की अमाउंट.
  • क्वालिफ़ाइंग ऐक्शन: ऐड क्रेडिट पाने के लिए आपको जो भी काम करने होंगे, उनका ब्यौरा.
  • क्रेडिट दी जाने की तारीख़: आपको अपने ऐड क्रेडिट मिलने की तारीख़.
  • ख़त्म होने की तारीख़: जो ऐड क्रेडिट मिलने वाले हैं, उनकी समयसीमा कब ख़त्म होगी.
क्या मेरा ऐड क्रेडिट उपलब्ध होने से पहले या बाद में मिलने वाले किसी भी क्लिक के लिए मुझसे चार्ज लिया जाएगा?

जब तक आपके ऐड क्रेडिट लागू नहीं हो जाते, तब तक मिले सभी क्लिक के लिए आपसे शुल्क लिया जाएगा. साथ ही, ऐड क्रेडिट की अमाउंट से ज़्यादा के सभी एडवरटाइज़िंग के लिए भी चार्ज लगेगा. आपको ऐड क्रेडिट के इस्तेमाल पर नज़र रखनी होगी, क्योंकि क्रेडिट ख़त्म होने पर आपको कोई सूचना नहीं मिलेगी.

मैं अपने प्रमोशन की शुरू और ख़त्म होने की तारीख़ें कैसे देखूँ?

अपने मार्केटिंग कम्युनिकेशन में प्रमोशन की शुरू और ख़त्म होने की तारीख़ें देखें या नियम और शर्तें सेक्शन में ‘प्रमोशनल अवधि’ देखें. याद रखें, यह समयसीमा बताती है कि आपको क्वालिफ़ाइंग ऐक्शन कब तक पूरे करने होंगे, न कि यह कि आपको क्रेडिट कब मिलेंगे.

ऐड के कौन-से प्रकार प्रमोशन के लिए योग्य हैं?

प्रमोशन में शामिल होने की पात्रता अलग-अलग होती है और यह स्पॉन्सर्ड ऐड पर लागू हो सकती है. अपने प्रमोशन की शर्तों और नियमों को हमेशा ध्यान से पढ़ें ताकि आपको ऐड के प्रकार से जुड़ी ख़ास ज़रूरतों का पता चल सके.

अपने ऐड क्रेडिट का इस्तेमाल करने के लिए मुझे क्या करना होगा?

जब आप ज़रूरी काम पूरा कर लेंगे, तो Amazon आपके Amazon Ads अकाउंट में ऐड क्रेडिट अपने आप जोड़ देगा. इन्हें बिलिंग अवधि के आख़िर में, आपके बिल में पूरी तरह से जोड़ दिया जाएगा. क्वालिफ़ाइंग ऐक्शन को पूरा करने के बाद आपको मिलने वाले ऐड क्रेडिट, उन्हें आपके अकाउंट में लागू होने में 14 दिन तक लग सकते हैं.

मेरे क्रेडिट की समयसीमा कब ख़त्म होगी?

आपके अकाउंट में ऐड क्रेडिट जुड़ने के बाद, आप ऐड कंसोल में प्रमोशन क्रेडिट पेज पर क्रेडिट मिलने की तारीख़ और ख़त्म होने की तारीख़ दोनों देख सकते हैं.

अपना ऐड क्रेडिट कैसे देखते हैं?

आप अपने ऐड क्रेडिट को दो तरीक़ों से देख सकते हैं:

  • जब आपके अकाउंट में क्रेडिट डाले जाएँगे, तो आपको ईमेल से इसकी सूचना मिल जाएगी.
  • एडमिनिस्ट्रेशन > बिलिंग > प्रमोशन क्रेडिट पर जाकर ऐड कंसोल में जाएँ.

अब तक का समरी सेक्शन आपके इस्तेमाल के लिए उपलब्ध क्रेडिट दिखाता है. साथ ही, प्रमोशन की जानकारी बताने वाले टेबल में आपके प्रमोशन का स्टेटस, ऐड क्रेडिट का अमाउंट और समयसीमा की जानकारी होती है.

  • रिडीम की गई अमाउंट: आपके ऐड क्रेडिट का वह हिस्सा जो एडवरटाइज़िंग के ख़र्चों को पूरा करने और इनवॉइस में जोड़ा गया है.
  • बकाया अमाउंट: आपके ऐड क्रेडिट का वह हिस्सा जो भविष्य के एडवरटाइज़िंग ख़र्चों के लिए अभी भी उपलब्ध है.
  • प्रमोशन की कुल अमाउंट: उस मार्केटप्लेस की करेंसी में दिया गया रिवॉर्ड किया जाएगा, जहाँ ऐड बनाए गए थे.
  • शुरू होने की तारीख ऐड क्रेडिट के चालू होने की तारीख़.
  • स्टेटस:
    • ऐक्टिव: इस समय इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है और इसकी ऐड क्रेडिट वैल्यू बची हुई है.
    • भविष्य: क्रेडिट मिल गया है, लेकिन अभी शुरू होने की तारीख़ नहीं आई है.
    • समय ख़त्म: इस्तेमाल नहीं किए गए ऐड क्रेडिट के ख़त्म होने की तारीख़ आ गई है.
    • ख़र्च किया गया: जितने भी ऐड क्रेडिट थे, वे सभी इस्तेमाल हो चुके हैं और अब कुछ भी बाकी नहीं है.
    • आंशिक रूप से उपयोग किया गया (इनएक्टिव): प्रमोशन ख़त्म होने से पहले इसका कुछ हिस्सा इस्तेमाल किया गया.
मुझे अपने इनवॉइस पर ऐड क्रेडिट कहाँ मिल सकते हैं?

ऐड क्रेडिट आपके इनवॉइस के “अन्य चार्ज और एडजस्टमेंट” सेक्शन में दिखाई देते हैं. अगर आपको उम्मीद के मुताबिक़ ऐड क्रेडिट नहीं दिख रहे हैं, तो यह जाँचने के लिए ओरिजिनल प्रमोशनल जानकारी देखें कि:

  • आपने क्वालिफ़ाइंग ऐक्शन सही तरीक़े से पूरे किए हैं या नहीं.
  • ऐक्शन प्रमोशनल अवधि के दौरान पूरे किए गए थे या नहीं.
  • Amazon द्वारा ऐड क्रेडिट करने की तारीख़.
मैं अपने ऐड क्रेडिट के इस्तेमाल को कैसे मॉनिटर करूँ?

अपने ऐड क्रेडिट पर नज़र रखने के लिए, एडवरटाइज़िंग कंसोल में अब तक की समरी सेक्शन पर जाएँ. वहाँ आपको बचा हुआ अमाउंट दिखेगा, जो आपके प्रमोशन का वह हिस्सा है जो भविष्य के एडवरटाइज़िंग ख़र्चों के लिए अभी भी उपलब्ध है. ऐड क्रेडिट ख़त्म हो जाने पर आपको सूचित नहीं किया जाएगा और ऐड क्रेडिट अमाउंट से ज़्यादा सभी एडवरटाइज़िंग के लिए आपसे चार्ज लिया जाएगा.

*Sponsored Products के लॉन्च प्रमोशन के लिए नियम और शर्तें

प्रमोशन ID: V599345489

स्पॉन्सर्ड ऐड के लिए एडवरटाइज़ करने के योग्य चुनिंदा सेलर के लिए, Amazon इन ज़रूरी शर्तों को पूरी करने वाले सेलर के Amazon स्पॉन्सर्ड ऐड अकाउंट में एक सिंगल प्रमोशनल क्लिक अमाउंट अप्लाई करेगा, जिसे स्पॉन्सर्ड ऐड के लिए रिडीम किया जा सकता है.

  1. यह प्रमोशन सिर्फ़ उन सेलर के लिए उपलब्ध है जिन्हें Amazon ने भाग लेने (‘एडवरटाइज़र’) के लिए अलग से इनवाइट किया है.
  2. क्लिक क्रेडिट अमाउंट पाने के योग्य होने के लिए एडवरटाइज़र को प्रमोशनल अवधि के अंदर ख़त्म होने की तारीख़ नहीं (“क्वालिफ़ाइंग ऐक्शन”) की सेटिंग के साथ अपना पहला Sponsored Products कैम्पेन बनाना और लॉन्च करना होगा.
  3. प्रमोशनल क्लिक अप्लाई किए जाने से पहले मिले किसी भी क्लिक के लिए एडवरटाइज़र से पैसे लिए जाएँगे. साथ ही, प्रमोशनल क्लिक अमाउंट से ज़्यादा की क़ीमत वाली सभी एडवरटाइज़िंग के लिए एडवरटाइज़र से पैसे लिए जाएँगे. अगर एडवरटाइज़र प्रमोशनल क्लिक के अमाउंट से ज़्यादा एडवरटाइज़िंग चार्ज देना नहीं चाहते हैं, तो वे प्रमोशनल क्लिक अमाउंट ख़त्म होने से पहले, किसी भी समय ऐड को निलंबित कर सकते हैं या रोक सकते हैं. एडवरटाइज़र, प्रमोशनल क्लिक के इस्तेमाल को मॉनिटर करने के लिए ज़िम्मेदार हैं क्योंकि प्रमोशनल क्लिक का अमाउंट ख़त्म हो जाने के बाद एडवरटाइज़र को जानकारी नहीं दी जाएगी.
  4. एडवरटाइज़र को इस प्रमोशन के योग्य होने के लिए अपने ऑफ़र (“प्रमोशन अवधि”) में दी गई तारीख़ से पहले योग्य ऐक्शन पूरा करना होगा. प्रमोशनल अवधि ख़त्म होने पर, एडवरटाइज़र के लिए इस प्रमोशन की समय सीमा ख़त्म हो जाएगी.
  5. एडवरटाइज़र, प्रमोशनल अवधि के दौरान इस प्रमोशन को सिर्फ़ एक बार रिडीम कर सकते हैं.
  6. Amazon, क्वालिफ़ाइंग ऐक्शन पूरा करने के 14 दिनों के अंदर एडवरटाइज़र के अकाउंट में प्रमोशनल क्लिक अप्लाई कर देगा.
  7. ऐड क्रेडिट लागू होने की तारीख़ से 30 दिनों के बाद, इस्तेमाल नहीं किए गए ऐड क्रेडिट की समयसीमा ख़त्म हो जाएगी.
  8. एडवरटाइज़र को Amazon Ads समझौते में तय नियमों के मुताबिक़, Amazon के साथ अच्छा एडवरटाइज़िंग अकाउंट बनाए रखना होगा.
  9. यह ऑफ़र और प्रमोशनल क्लिक ट्रांसफ़र नहीं हो सकते, इनकी फिर से बिक्री नहीं हो सकती और नकद के बदले रिडीम नहीं किए जा सकते.
  10. किसी जगह क़ानूनी तौर पर प्रतिबंधित होने और ऑफ़र से जुड़ी धोखाधड़ी, ग़लती या किसी भी तरह की शर्त को पूरा नहीं कर पाने पर इस ऑफ़र को अमान्य कर दिया जाएगा.
  11. एडवरटाइज़र द्वारा प्रमोशनल क्लिक का इस्तेमाल करना एडवरटाइज़र की ओर से इन नियम और शर्तों की स्वीकृति माना जाता है.
  12. प्रमोशनल क्लिक पाने के लिए एडवरटाइज़र के पास फ़ाइल पर एडवरटाइज़िंग फ़ीस के लिए मान्य पेमेंट का तरीक़ा होना चाहिए.
  13. Amazon अपनी सूझबूझ से इस ऑफ़र को किसी भी समय ख़त्म करने या इसमें बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
  14. अगर एडवरटाइज़र का एडवरटाइज़िंग अकाउंट उस करेंसी से अलग करेंसी में है जिसमें एडवरटाइज़र के प्रमोशनल क्लिक दिए गए हैं, तो प्रमोशनल क्लिक का वास्तविक अमाउंट विदेशी करेंसी के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है.
  15. एडवरटाइज़र, लिए जाने वाले सभी टैक्स का पेमेंट करने के लिए ज़िम्मेदार है.
  16. हर योग्य मार्केटप्लेस में हर एडवरटाइज़र अकाउंट में एक ऐड क्रेडिट की सीमा है.
  17. प्रमोशनल क्लिक की करेंसी एडवरटाइज़र के अकाउंट पर निर्भर करती है.