क्रिएटिव सोल्यूशन

प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस

वीडियो, ऑडियो और उससे आगे अपने क्रिएटिव को बेहतर बनाएँ

हमारी इन-हाउस क्रिएटिव प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस बजट की व्यापक रेंज के लिए वीडियो, ऑडियो और बहुत कुछ के लिए व्यावहारिक मदद ऑफ़र करती है.

नए ऐड प्रोडक्ट, फ़ुल-फ़नेल एक्टिवेशन और नए क्रिएटिव फ़ॉर्मेट को अनलॉक करें

एक्सपर्ट प्रोडक्शन और डिज़ाइन सर्विस कई फ़ॉर्मेट और प्लेसमेंट में उपलब्ध हैं, जिनमें वीडियो, ऑडियो, Fire TV और बहुत कुछ शामिल हैं. ये पक्का करते हैं कि एडवरटाइज़र के पास Amazon के किसी भी इनोवेटिव ऐड प्रोडक्ट का फ़ायदा उठाने के लिए ज़रूरी एसेट हों.

क्रिएटिव परफ़ॉर्मेंस और प्रासंगिकता को बेहतर करें

क्रिएटिव बनाते और फ़ाइनल प्रोडक्ट डिलीवर करते समय, प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस फ़र्स्ट और थर्ड-पार्टी की इनसाइट को शामिल करती हैं जो आपकी ऑडियंस के लिए सम्बंधित होता है और आपके मार्केटिंग लक्ष्यों को पाने में मदद करता है.

ऐड पॉलिसी का पालन और क्रिएटिव एक्सीलेंस

चाहे जो भी फ़ॉर्मेट हो, Amazon की प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस यह पक्का करती है कि क्रिएटिव अप्लाई होने वाली सभी ऐड पॉलिसी गाइडलाइन और आसान कैम्पेन लॉन्च के लिए बेहतरीन तरीक़े का पालन करेगा.

प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस किस तरह काम करती हैं?

एक बार जब आप हमारे संपर्क फ़ॉर्म के ज़रिए क्रिएटिव सर्विस का अनुरोध करते हैं, तो हम आपके कैम्पेन और क्रिएटिव ज़रूरतों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए संपर्क करेंगे. आपके इनपुट के आधार पर हम आपको सबसे उपयुक्त क्रिएटिव टीम से जोड़ेंगे, जो तब इन-हाउस या पार्टनर सर्विस के ज़रिए उपलब्ध इंसेंटिव या फ़ीस-आधारित विकल्पों को पेश करके शुरू करने में आपकी मदद करेगी.

+2.5 गुना

स्क्रिप्ट लिखने और प्रोडक्शन के लिए Audio Ads Creative Studios सर्विस का इस्तेमाल करने वाले ऑडियो ऐड कैम्पेन ने ब्रैंड पसंद में +2.5 गुना ज़्यादा बढ़ोतरी डिलीवर की.1

38%

Amazon Ads वीडियो क्रिएटिव सर्विस का फ़ायदा उठाने वाले Streaming TV टीवी ऐड कैम्पेन ने ब्रैंडेड सर्च में औसतन 38% की बढ़ोतरी देखी. 2

फ़ीचर्ड सोल्यूशन

स्ट्रीमिंग टीवी का आइकन

वीडियो प्रोडक्शन और एडिटिंग

Amazon वीडियो ऐड के प्रोडक्शन और एडिटिंग के लिए आपकी वन-स्टॉप-शॉप

वीडियो क्रिएटिव सर्विस Amazon Ads वीडियो कैम्पेन में जान डालने और कस्टमर के साथ आपके ब्रैंड को आगे बढ़ाने के लिए इंसेंटिव और लागत कुशल वीडियो प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस ऑफ़र करती हैं. सर्विस के उदाहरणों में वीडियो क्रिएटिव रणनीति और कॉन्सेप्ट, फ़ॉर्मेट एडजस्टमेंट के लिए एडिटिंग सपोर्ट और उन एडवरटाइज़र के लिए एन्हांसमेंट शामिल हैं जिनके पास सेल्फ़-सर्विस टूल के ज़रिए बदलाव करने के लिए रिसोर्स या क्षमता नहीं है.

ऑडियो आइकन

ऑडियो प्रोडक्शन

ऑडियो ऐड की डिज़ाइन और उन्हें बनाना आसान बनाया गया

Amazon की ऑडियो ऐड प्रोडक्शन सर्विस एडवरटाइज़र को एक्सपर्ट की टीम के साथ विचार करने और इमर्सिव ऑडियो ब्रैंड एक्सपीरिएंस तैयार करने में मदद करती हैं, जिसमें क्रिएटिव डायरेक्टर, कॉपीराइटर और प्रोड्यूसर शामिल हैं. फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल और इनसाइट का फ़ायदा उठाते हुए हमारी क्रिएटिव टीम, इंटरैक्टिव ऑडियो ऐड (IAA) और Alexa (BEA) के साथ ब्रैंडेड एक्सपीरिएंस जैसे इनोवेटिव सोल्यूशन के ज़रिए कस्टमर को ख़ुश करने में मदद कर सकती है.

ऐड डिज़ाइन का आइकन

ऐड डिज़ाइन बनाना और ऑप्टिमाइज़ेशन

ऐसे असरदार क्रिएटिव प्रोड्यूस करें जो कस्टमर एंगेजमेंट को बढ़ाते हैं

हम सभी फ़ॉर्मेट में पब्लिश करने के लिए तेज़ और स्केल पर तैयार उपयुक्त कैम्पेन क्रिएटिव को डिज़ाइन करते हैं. हमारी सर्विस कस्टमर की ज़रूरतों के हिसाब से बनाई गई है. हम ज़रूरत के हिसाब से क्रिएटिव का कॉन्सेप्ट उपलब्ध करा सकते हैं या मौजूदा कॉन्सेप्ट के आधार पर क्रिएटिव प्रोड्यूस कर सकते हैं.

केस स्टडी

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस क्यों अहम हैं?

प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस ब्रैंड को उन एडवरटाइज़िंग अवसरों का इस्तेमाल करने देते हैं जिन्हें वे पहले पहुँच से बाहर मानते थे. जैसे, अगर ब्रैंड में वीडियो या ऑडियो क्रिएटिव नहीं है, तो प्रोडक्शन सर्विस इस अंतर को कवर करने में मदद कर सकती हैं. अगर उनके पास सोशल मीडिया कॉन्टेंट से वीडियो एसेट हैं, तो एडिटिंग सर्विस उन्हें Amazon प्लेसमेंट के लिए एडजस्ट करने में मदद कर सकती हैं.

प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस का इस्तेमाल करने में कितना ख़र्च आता है?

प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस प्रोजेक्ट स्कोप के मुताबिक़ व्यापक बजट कैटेगरी में फ़िट होती हैं. ब्रैंड सेल्फ़-सर्विस क्रिएटिव टूल के बारे में मुफ़्त में जान सकते हैं या इन-हाउस क्रिएटिव सर्विस का इस्तेमाल या तो क्वालीफाइंग कैम्पेन के साथ अतिरिक्त मूल्य के रूप में या शुल्क-आधारित सर्विस के रूप में कर सकते हैं. ब्रैंड थर्ड-पार्टी क्रिएटिव पार्टनर खोजने के लिए Amazon द्वारा सर्टिफ़ाइ़ एजेंसी और टूल प्रोवाइडर के साथ Amazon Ads पार्टनर डायरेक्टरी भी देख सकते हैं.

सोर्स:

1 Kantar और Amazon Brand Lift बेंचमार्क स्टडी, 2022
2 Amazon आंतरिक डेटा, 2023