चैनल

ज़रूरत के हिसाब से ब्रैंड और ऑडियंस के बीच मीनिंगफ़ुल सम्बंध

अपने रोज़ के अनुभवों के दौरान ऑडियंस को सोच-समझकर एंगेज करें. हम सीधे पब्लिशर इंटीग्रेशन के ज़रिए, Amazon से बाहर प्रीमियम इन्वेंट्री का ऐक्सेस देते हैं, जिससे आपके ब्रैंड को उस जगह तक आसानी से पहुँचने में मदद मिलती है जहाँ आपकी ऑडियंस अपना समय बिताती है.

दो लोग गेमिंग हेडसेट पहन कर नारंगी रंग के बैकग्राउंड में एक साथ वीडियो गेम खेलते हुए हंसते हैं.

चैनल

हमारे ब्रैंड सुरक्षित चैनलों पर शानदार पहुँच

फ़ोन देखते हुए एक साथ खड़े मुस्कुराते हुए दो लोग.

उन जगहों पर ऑडियंस तक पहुँचें जहाँ वे रहना पसंद करती हैं

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मार्केटिंग चैनल क्या होते हैं?

मार्केटिंग चैनल ऐसे माध्यम हैं जिन्हें मार्केटर अपने प्रोडक्ट या ब्रैंड को एडवरटाइज़ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. मार्केटिंग चैनलों में कई तरह के डेस्टिनेशन शामिल होते हैं, जहाँ ऑडियंस अपना समय बिताती है, जैसे कि टीवी और ऑडियो ऐप स्ट्रीम करते हुए या उन स्टोर में जहाँ ऑडियंस ब्राउज़िंग और शॉपिंग करती है.

मार्केटिंग चैनल का उद्देश्य क्या है?

मार्केटिंग चैनल आपके प्रोडक्ट या ब्रैंड के बारे में जानकारी ऑडियंस तक डिलीवर करने में एडवरटाइज़र की मदद करते हैं. इससे आपको कस्टमर तक पहुँचने और अपने बिज़नेस या कैम्पेन के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलती है.