इंटर्न से गेम-चेंजर तक: Amazon पर एडवरटाइज़िंग की फिर से कल्पना करने के लिए यशाल क़ानूनगो AI का इस्तेमाल किस तरह कर रहे हैं

यशाल क़ानूनगो

Amazon Ads में AI Gen टीम में सीनियर अप्लाइड साइंटिस्ट के रूप में, यशाल क़ानूनगो एडवरटाइज़िंग की दुनिया को बदलने में सबसे आगे हैं. यहाँ यशाल ने इंटर्न से इनोवेटर तक की अपनी प्रगति को शेयर किया है.

नमस्ते, यशाल. क्या आप हमें अपनी भूमिका के बारे में कुछ और बता सकते हैं?

मैं जनरेटिव आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करता हूँ. मेरा ध्यान इमेज और टेक्स्ट जनरेशन के फ़ाउंडेशनल मॉडल पर है. यह ऐसी तकनीक है जो कई तरह के यूज़र इनपुट लेती है और फिर टेक्स्ट और इमेज जनरेट करती है. यह रिसर्च और अप्लाइड साइंस का मिला-जुला रूप है जो इमेज जनरेशन में ही संभव है और उसकी सीमाओं को लगातार आगे बढ़ाता है. यह काम करने के लिए बहुत ही रोमांचक जगह है.

आपका काम एडवरटाइज़िंग की फिर से कल्पना किस तरह करता है?

हमारा काम सभी साइज़ के एडवरटाइज़र के लिए गेम-चेंजर है. हमने ऐसे मॉडल बनाए हैं जो अपने-आप हेडलाइन और इमेज जनरेट करते हैं. इसलिए, जिन बिज़नेस के पास शायद इन-हाउस रिसोर्स नहीं हैं, उनके पास अब मुफ़्त में क्रिएटिव डेवलपमेंट टूल हैं जो उन्हें अपने प्रोडक्ट की कहानियाँ बताने के लिए ज़्यादा एंगेजिंग ऐड बनाने में मदद करता है. यह सिर्फ़ एडवरटाइज़र को आसानी से और कुशलता से रिच इमेजरी बनाने में मदद करने के बारे में नहीं है. यह एडवरटाइज़र को अपनी टार्गेट ऑडियंस तक पहुँचने और अपनी ब्रैंड कहानियों को जीवंत बनाने में मदद करने के बारे में भी है.

क्या आप Amazon में इंटर्न से सीनियर अप्लाइड साइंटिस्ट तक के अपने सफ़र के बारे में ज़्यादा जानकारी शेयर कर सकते हैं?

मैंने इंटर्न के रूप में शुरुआत की, ऐड सही है या नहीं यह तय करने के लिए वेब पेज क्लासिफ़िकेशन पर काम करना शुरू किया. इन सालों में, मैंने मॉडलिंग, ऐड मॉडरेशन और बहुत कुछ पर काम किया है. मेरे सभी मैनेजर ने हमेशा बहुत भरोसा दिखाकर और मेरी जिम्मेदारियों को बढ़ाकर मेरा साथ दिया है. फिर मेरा करियर तेज़ी से आगे बढ़ने लगा. मुझे प्रमोट किया गया और सिएटल भेजा गया. यहाँ मैं अब जनरेटिव AI टूल लॉन्च करने के लिए सीमाओं से आगे निककलने की कोशिश कर रहा हूँ.

Amazon की संस्कृति ने आपको आगे बढ़ाने और आपके विकास में किस तरह मदद की है?

Amazon अपने सभी कर्मचारियों में इनोवेटिव माइंडसेट को बढ़ावा देता है. नए आइडिया को कर्मचारी आगे बढ़ाते हैं, ना कि सिर्फ़ मैनेजमेंट. इसलिए आइडिया का लोकतंत्रीकरण किया जाता है और हर किसी को अपनी बात कहने का अवसर मिलता है.

मैंने ज़्यादा औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली है, लेकिन मुझे सभी मैनेजर और अन्य सीनियर साइंटिस्ट ने मेंटर किया है जो मुझे पढ़ाने और आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार हैं.

Amazon में नई चीज़ें बनाने और सीखने की संस्कृति भी है और आपके काम का असर दिखाई देता है. मैं भाग्यशाली रहा हूँ कि मुझे Amazon Ads के साथ-साथ आगे बढ़ने का अवसर मिला है और अब मैं अगली पीढ़ी के इंटर्न की मदद करने के लिए उत्सुक हूँ.

हमें सिएटल में ज़िंदगी और भारत के मुक़ाबले आए बदलाव के बारे में बताइए.

सिएटल अद्भुत है. बदलाव उम्मीदों से कहीं ज़्यादा आसान था, क्योंकि काम करने की संस्कृति और चुनौतियाँ लगातार बनी हुई थीं. मैं नेशनल पार्क में बहुत ज़्यादा सैर कर रहा हूँ. मैं फ़्रिज मैग्नेट का बड़ा कलेक्टर भी बन गया हूँ, जो यहाँ मेरे एडवेंचर को दिखाता है. मुझे बड़ा फ़्रिज लेना पड़ सकता है!

Amazon Ads में काम करने को कौन-सी चीज़ें अलग बनाती हैं?

अगर साइंटिस्ट की बात करें, तो ऐसी कोई और जगह नहीं है. आप और कहाँ रिसर्च कर पाएँगे, फिर अपने सोल्यूशन को ज़रूरत के हिसाब से अप्लाई कर पाएँगे? यहाँ पूरी दुनिया का असर तो दिखता ही है. साथ ही, स्टार्टअप-लेवल की ठंडक भी है.

Amazon के लिए अप्लाई करने के बारे में सोच रहे किसी व्यक्ति से आप क्या कहेंगे?

अभी करें.

मेंटरशिप और ग्रोथ के बहुत सारे अवसर हैं. जैसा कि हॉकी के दिग्गज वेन ग्रेट्ज़की कहते हैं, “आप उन 100% शॉट को मिस करते हैं जिन्हें आप नहीं खेलते हैं.”