पेश है अप्लाइड साइंस
Amazon Ads में करियर

अपने साइंस करियर की फिर से कल्पना करना

साइंस एडवरटाइज़िंग टेक्नोलॉजी (ऐड टेक) का आधार है और हम ऐसे प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों की तलाश कर रहे हैं, जो Amazon Ads पर एडवरटाइज़िंग की फिर से कल्पना करने में हमारी मदद कर सकें. हमारे यहाँ नौकरी के लिए उपलब्ध रोल को एक्स्प्लोर करें और जानें कि आप अपने साइंस करियर पर नए सिरे से सोचने में किस तरह मदद पा सकते हैं.

पेश है Amazon Ads पर अप्लाइड साइंटिस्ट का करियर

अप्लाइड साइंस की नौकरियाँ खोजें.

हमारे प्रोडक्ट, लोगों और संस्कृति के बारे में गहराई से जानें.

साइंस में एडवरटाइज़िंग को ज़्यादा असरदार, ज़्यादा क्रिएटिव और ज़्यादा सम्बंधित बनाने का रहस्य छिपा है. Amazon Ads में हमारे अप्लाइड साइंटिस्ट नई रिसर्च, मशीन लर्निंग और साइंटिफ़िक इनोवेशन के ज़रिए एडवरटाइज़िंग की फिर से कल्पना कर रहे हैं. यह हमारे एडवरटाइज़र और उनके कस्टमर के लिए मुनाफ़े का सौदा बन रहा है. सभी के लिए ज़रूरत के हिसाब से फ़ुल-फ़नेल एडवरटाइज़िंग बनाना, किसी भी साइज़ के एडवरटाइज़र को अपने बिज़नेस को लॉन्च करने और आगे बढ़ाने के लिए मज़बूत बनाना, यह हमारे मिशन का ज़रूरी हिस्सा है.

Amazon Ads के बारे में जानें

हमारे वैज्ञानिक कई तरह के काम करते हैं और एडवरटाइज़िंग में कई दिलचस्प चुनौतियों का हल निकालते हैं. हमने उनके विचारों के असर को हाइलाइट करने और Amazon Ads पर काम करने के उनके अनुभवों को शेयर करने के लिए Amazon Ads पर अप्लाइड साइंस बनाया है. इस गाइड में, आप यह काम करेंगे:

  • सीनियर लीडर और सबसे बड़े रिसर्चर से इनसाइडर इनसाइट पाना.
  • हमारे वैज्ञानिकों से मिलना और उनके पेपर और रिसर्च देखना.
  • ऐड टेक इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले लोगों और प्रोडक्ट के बारे में जानना.

फिर से सोचें कि अप्लाइड साइंस की मदद से क्या संभव है

Amazon का स्केल और स्कोप आपके लिए अहम काम करने के कई अवसर पैदा करता है. प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने, दिलचस्प समस्याओं को सुलझाने और किसी इंडस्ट्री पर असर डालने वाले काम करके आप क्या हासिल कर सकते हैं? Amazon Ads पर अपने लिए पता करें.