करियर के रास्ते बदलना: कैट फ़्रॉड स्पेशलिस्ट से सीनियर क्रिएटिव प्रोड्यूसर किस तरह बनी

हमारी टीम और Amazon Ads में हमारे काम के बारे में और स्टोरी पढ़ने के लिए, हमारे करियर होमपेज पर वापस जाएँ.
कैट ब्रोनोविका से मिलिए जो लॉस एंजिल्स में Amazon Ads में सीनियर प्रोड्यूसर हैं. यहाँ कैट बता रही हैं कि किस तरह 2014 में Amazon से जुड़ने के बाद उन्होंने अपने लिए करियर का विविध रास्ता तैयार किया है.
Amazon में आप किस तरह शामिल हुईं?
मैॆ 11 साल पहले Amazon से जुड़ी थी. मुझे लगता है कि लोगों को यह सुनकर हमेशा हैरानी होती है कि मैंने फ़्रॉड स्पेशलिस्ट के रूप में शुरुआत की. यह उससे काफ़ी अलग है जो अब मैं कर रही हूँ.
यहाँ काम करने के बारे में सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली चीज़ क्या रही है?
मैं फ़्रॉड स्पेशलिस्ट से प्रोग्राम मैनेजर बन गई हूँ और अब मैं सीनियर क्रिएटिव प्रोड्यूसर हूँ. मुझे लगता है कि बहुत-सी कंपनियाँ उस तरह की फ़्लेक्सिबिलिटी की सुविधा नहीं देती हैं. Amazon पर, आप असल में सीमा से बँधे हुए नहीं हैं. यह यूनीक है और इसी ने मुझे यहाँ इतने लंबे समय तक बनाए रखा है. मेरा सफ़र अंतर्राष्ट्रीय भी रहा है. मैं कुछ हफ़्ते पहले लंदन से लॉस एंजिल्स में तबादला होकर आई थी जो दिखाता है कि करियर के आगे बढ़ने के साथ Amazon कितना फ़्लेक्सिबल हो सकता है. हर कुछ सालों में, मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं नए काम के रोमांच पर हूँ.
आपके करियर को इतने दिलचस्प तरीक़े से आगे बढ़ाने में किस चीज़ ने मदद की?
यह ओनरशिप और अर्न ट्रस्ट जैसे लीडरशिप सिद्धांतों की बदौलत है, जिसने वास्तव में उन बदलावों के ज़रिए मुझे रास्ता दिखाया. Amazon पर, अगर आप दिखाते हैं कि आप कुछ कर सकते हैं, तो लोग आपको नए क्षेत्रों का पता लगाने देने के लिए तैयार हैं. मैं अपने करियर के लिए क्या चाहती थी, इस बारे में ईमानदारी से बातचीत करना भी अहम रहा है. जब मैंने 2022 में अमेरिका में काम करने में दिलचस्पी दिखाई, तो मेरे मैनेजर ने अविश्वसनीय रूप से मेरा सहयोग किया. आख़िरकार, जब लॉस एंजिल्स जाने का अवसर आया, तो मैं वह छलांग लगाने के लिए तैयार थी, भले ही इसका मतलब नई स्किल सीखना था और, क्योंकि मैंने अपनी महत्वाकांक्षाओं के बारे में खुलकर बात की थी, मेरे मैनेजर ने मुझे हर तरह से सहयोग दिया.
क्या आप हमें अपनी भूमिका के बारे में ज़़्यादा बता सकती हैं?
मैं फ़िलहाल डिस्प्ले और वीडियो एडवरटाइज़िंग में एडवरटाइज़िंग क्रिएटिव सर्विसेज ऑर्गनाइज़ेशन में काम कर रही हूँ. लंदन में ऑडियो ऐड के लिए एडवरटाइज़िंग क्रिएटिव सर्विसेज में चार साल बिताने के बाद, जहाँ मैंने Alexa के साथ इंटरैक्टिव ब्रैंडेड एक्सपीरिएंस लॉन्च किए थे, अब मैंने अपना ध्यान विज़ुअल स्टोरीटेलिंग पर लगा दिया है. मेरी भूमिका उन पार्टनर अनुरोधों पर काम करने की है जिनके एडवरटाइज़िंग प्लेसमेंट के लिए यूनीक क्रिएटिव सोल्यूशन की ज़रूरत होती है. क्रिएटिव सोल्यूशन Brand Stores, वीडियो लैंडिंग पेज, ऑन-पैकिंग एडवरटाइज़िंग और बहुत कुछ हो सकते हैं और पार्टनर हमारी इंटरनल Amazon टीम या बाहरी एडवरटाइज़र हो सकते हैं. मैं हमारी डिस्प्ले क्रिएटिव सर्विसेज टीम के काम को आगे बढ़ाने के लिए भी ज़िम्मेदार हूँ. यह उन डिज़ाइन स्पेशलिस्ट का ग्रुप है जो असरदार क्रिएटिव की व्यापक रेंज डिलीवर करते हैं. मैं ऐसा केस स्टडी विकसित करके करती हूँ जो एडवरटाइज़र और इंटरनल स्टेकहोल्डर के लिए हमारी क्षमताओं को दिखाता है. इनमें से कुछ स्टडी क्लाइंट पिच के लिए इस्तेमाल की जाती हैं; अन्य को हमारी Amazon Ads वेबसाइट पर पब्लिश किया जा सकता है या इवेंट में दिखाया जा सकता है.
Amazon की संस्कृति क्रिएटिविटी को किस तरह बढ़ावा देती है?
हम लगातार बदल रहे हैं. एडवरटाइज़िंग में, हमें बड़ा सोचने और आज़माने के लिए प्रेरित किया जाता है. मैं हमेशा अपनी टीम से कहती हूँ, “कोई भी विचार पागलपन भरा नहीं होता है,” क्योंकि लीक से हटकर कोई भी काम अगली बड़ी चीज़ बन सकता है. ब्रैंड एक्सपीरिएंस में Alexa की आवाज़ के साथ मेरे समय के आख़िर तक, हम वीडियो जोड़ रहे थे और यहाँ तक कि अभिनेताओं और सेलिब्रिटी की आवाज़ों के साथ काम कर रहे थे.
आप किसी ऐसे व्यक्ति से क्या कहेंगी जो Amazon से जुड़ने के बारे में सोच रहा है?
मैं हमेशा लोगों से कहती हूँ कि स्वामित्व जैसे लीडरशिप सिद्धांत, ना सिर्फ़ आपके काम करने के तरीक़े पर, बल्कि आपके करियर पर भी लागू होते हैं. अगर कुछ ऐसा है जिसे आप अपनी भूमिका में बनाना या बदलना चाहते हैं, तो उसे करने का यह अवसर है. Amazon आपको अपनी दिलचस्पियों का पता लगाने और सही समय आने पर बदलाव करने की आज़ादी देता है.
आख़िर में, आप एडवरटाइज़िंग की फिर से कल्पना किस तरह कर रही हैं?
हम एडवरटाइज़िंग के बेहद रोमांचक समय में हैं, जब नई तकनीकें - AI से लेकर ऑटोमेशन तक - तेज़ी से बदल रहे हैं कि हम किस तरह क्रिएटिव प्रोड्यूस करते हैं और उन्हें डिलीवरी करते हैं. लेकिन, जब टूल तेज़ी से विकसित हो रहे हैं, हम अपने कस्टमर के लिए सही तरीक़े से उनका इस्तेमाल करने में संतुलित रहना चाहते हैं. मैं यह पक्का करने में मदद करके एडवरटाइज़िंग की फिर से कल्पना कर रही हूँ कि इनोवेशन से क्राफ़्ट बढ़ता है. इसका मतलब है कि उभरते हुए टूल की ताक़त को हमारे क्रिएटिव एक्सपर्ट के साथ जोड़ना, जो यह जानते हैं कि क्या जुड़ता है, क्या ख़ुशी देता है और एडवरटाइज़र को अपने ब्रैंड बनाने में क्या मदद मिलती है और यह पक्का करना कि संतुलन हमारे हर प्रोजेक्ट का आधार है.