ब्लॉग
बात करने लायक कहानियाँ
चाहे आप अपना पहला या 100वाँ कैम्पेन चला रहे हों, Amazon Ads ब्लॉग में इंडस्ट्री की ख़बर, केस स्टडी और कस्टमर प्रोफ़ाइल होती हैं जो जानकारी बढ़ाने, असर डालने और सबसे ज़रूरी प्रेरित करने का काम करती हैं.

नई बातें जानें
The Forrester Wave™ के मुताबिक़ इंडिपेंडेंट रिसर्च फ़र्म Forrester ने ओमनीचैनल DSP लीडर के तौर पर Amazon Ads का हवाला दिया है: ओमनीचैनल डिमांड-साइड प्लेटफ़ॉर्म, 2023 की तीसरी तिमाही.
अपने शुरूआती सालों में, Prime Video पर आने वाले थर्सडे नाइट फ़ुटबॉल ने यह साबित किया है कि ऑडियंस, स्ट्रीमिंग पर लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए तैयार है.
गर्ल्स लाइक मी की लेखिका वैलेरी थॉम्पकिंस और Amazon Ads Educator ने लेखकों को सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़िंग का इस्तेमाल करने से जुड़े अपने टिप्स बताएँ, ताकि वे ख़रीदारी के पीक पीरियड के दौरान किताबें ख़रीदने वालों के सामने अलग दिख सकें.
देखें कि और क्या नया है