Sponsored Display में जोड़ी गई नई सुविधाएँ

24 अप्रैल, 2020

मार्क तियान
सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर, की कलम से

हम आपके फ़ीडबैक को लगातार देखते रहते हैं और अपने प्रोडक्ट को आपके लिए और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं; उदाहरण के लिए, हमने हाल ही में US सेलर के लिए नई Sponsored Display प्रोडक्ट टार्गेटिंग की सुविधाएँ जारी की हैं (यहाँ पर ज़्यादा जानें). आपने हमें यह भी बताया है कि आपको अपने Sponsored Display कैम्पेन को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ करने के लिए और कंट्रोल चाहिए. साथ ही, पिछले कुछ महीनों में हमने कुछ नई सुविधाएँ लॉन्च की है जिससे आपको मदद मिलेगी. Sponsored Display अभी बीटा वर्शन में उपलब्ध है.

व्यू ऑडियंस

सभी सुझाए गए प्रोडक्ट को एक क्लिक में जोड़ना

Amazon Brand Registry में रजिस्टर किए हुए US सेलर अब Sponsored Display की मदद से एक क्लिक में देखे जाने की संख्या की टार्गेटिंग के लिए सभी सुझाए गए प्रोडक्ट एडवरटाइज़ कर सकते हैं.

जानकारी पेज व्यू के आधार पर प्रोडक्ट का सुझाव दिया जाता है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस तक पहुँच बनाई जा सके. आप एक क्लिक में सभी सुझाए गए प्रोडक्ट के लिए कैम्पेन बना सकते हैं या सुझावों में दिखने वाले प्रोडक्ट का और ज़्यादा मूल्यांकन करने के लिए CSV फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.

एक बार जब आप ऑडियंस सेलेक्टर में व्यू चुनते हैं, तो आपको सभी सुझाए गए प्रोडक्ट को जोड़ने का विकल्प दिखेगा. अगर आप यह रिव्यू करना चाहते हैं कि शुरू में आपके कैम्पेन में कौनसे प्रोडक्ट जोड़े गए हैं, तो आप दिए गए लिंक से सुझाए गए प्रोडक्ट की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको सुझाए गए प्रोडक्ट नहीं दिखते हैं, तो हो सकता है कि आपके कैम्पेन में शामिल किसी भी प्रोडक्ट को उतने जानकारी पेज व्यू न मिले हो जितनी इस सुविधा को ट्रिगर करने के लिए ज़रूरी है.

सुझाए गए प्रोडक्ट

बल्क में कैम्पेन बनाना, मैनेज करना और ऑप्टिमाइज़ करना

Amazon Brand Registry में रजिस्टर किए हुए सभी US वेंडर और प्रोफ़ेशनल सेलर के लिए अब Sponsored Display व्यू ऑडियंस में बल्क ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है.

कैम्पेन मैनेजर में कैम्पेन, ऐड ग्रुप और ऐड वाले प्रोडक्ट में एक-एक करके बदलाव करने के बजाय, इस सुविधा की मदद से आप Sponsored Display को आसानी और बेहतरीन तरीके से मैनेज कर पाएंगे. आप अब एक ही स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करके कई Sponsored Display कैम्पेन में बदलाव कर सकते हैं.

अब, आप जब बल्क ऑपरेशन टैब में कोई टेम्प्लेट डाउनलोड करेंगे, तो आपको Sponsored Brands और Sponsored Products टैब के साथ Sponsored Display टैब दिखेगा. बल्क ऑपरेशन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारे सहायता केंद्र पर जाएँ.

प्रोडक्ट व्यू और एक जैसे प्रोडक्ट व्यू के लिए ऑडियंस को अलग-अलग मैनेज करने के विकल्प

Amazon Brand Registry में रजिस्टर किए हुए सभी US वेंडर और प्रोफ़ेशनल सेलर Sponsored Display में कैम्पेन देखें के लिए दो अलग-अलग डिफ़ॉल्ट ऑडियंस सेगमेंट को मैनेज कर पाएँगे—पहला उन ऑडियंस के लिए जिन्होंने ऐड वाले प्रोडक्ट व्यू किए ("प्रोडक्ट व्यू") और दूसरा उन ऑडियंस के लिए जिन्होंने एक जैसे प्रोडक्ट व्यू किए ("एक जैसे प्रोडक्ट व्यू").

इस सुविधा का इस्तेमाल करके, आप ये काम कर सकते हैं:

  • अपने कैम्पेन देखें के लिए, दो ऑडियंस सेगमेंट की परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करना
  • हर ऑडियंस की परफ़ॉर्मेंस को देखने के बाद उनके लिए अलग-अलग बोलियाँ जोड़ना
  • अलग-अलग ऑडियंस सेगमेंट में से किसी एक के लिए डिलीवरी को रोकना या फिर से शुरू करना

30 अक्टूबर 2019 या उसके बाद बने सभी Sponsored Display व्यू कैम्पेन के लिए प्रोडक्ट व्यू और एक जैसे प्रोडक्ट व्यू ऑडियंस उपलब्ध हैं. अगर आप एक सेलर हैं, तो दोनों ऑडियंस सेगमेंट की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए अपने ऐड ग्रुप पेज में जाकर टार्गेटिंग टैब पर क्लिक करें. अगर आप एक वेंडर हैं, तो दोनों टार्गेटिंग विकल्पों की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए अपने कैम्पेन पेज में जाकर टार्गेटिंग टैब पर क्लिक करें.

इस सुविधा का इस्तेमाल Amazon Ads API की मदद से भी किया जा सकता है. और जानकारी के लिए, Sponsored Display प्रोडक्ट टार्गेटिंग रिसोर्स देखें.

प्रोडक्ट व्यू के लिए ऑडियंस के विकल्पों को अलग से मैनेज करें

Amazon Ads API के लिए प्रोडक्ट का तैयार होना

Amazon Ads API की मदद से, Amazon Brand Registry में रजिस्टर करने वाले US सेलर अब देखे जाने की संख्या की टार्गेटिंग के लिए प्रोडक्ट के तैयार होने का स्कोर देख सकते हैं.

अनुमानित पहुँच और परफ़ॉर्मेंस के आधार पर प्रोडक्ट के तैयार होने का स्कोर तय होता है. चाहे पिछले 28 दिनों में प्रोडक्ट को मिलने वाले जानकारी पेज विज़िट बहुत ज़्यादा हो, माध्यम हो या कम हो. प्रोडक्ट का एक स्कोर ज़रूर होगा. इन नए विकल्पों के साथ, आप तेज़ी से उन प्रोडक्ट के साथ कैम्पेन लॉन्च कर पाएँगे जिनको ज़रूरत के मुताबिक जानकारी पेज व्यू मिले हैं. इससे आप अपने लक्ष्यों तक जल्दी पहुँच पाएँगे.

और जानकारी के लिए, Amazon Ads API में Sponsored Display सुझाए गए प्रोडक्ट का संदर्भ देखें.

प्रोडक्ट और दिलचस्पी दिखाने वाली ऑडियंस

डायनेमिक बैजिंग

दिलचस्पी दिखाने वाली ऑडियंस के लिए डील और सेविंग बैज

प्रोडक्ट और दिलचस्पी दिखाने वाले ऑडियंस के लिए, डील और सेविंग बैज की सुविधा Sponsored Display के लिए उपलब्ध है.

डील और सेविंग बैज से खरीदार को पता चलता है कि आपके ऐड वाले प्रोडक्ट पर डील चल रही है (आज की डील, लाइटनिंग डील, बेस्ट डील). जब कूपन की मदद से छूट दी जा रही हो या वह सब्सक्राइब और सेव करें के तौर पर उपलब्ध हो. हमारे किए गए टेस्ट से यह पता चला है कि इन बैज की वजह से क्लिक-थ्रू-रेट में 41.9% की बढ़ोतरी हुई.1

हमारा सुझाव है कि आप Sponsored Display कैम्पेन में प्रोमोट किए जा रहे प्रोडक्ट में ऐसे प्रोडक्ट शामिल करें, जिन पर छूट दी जा रही हो. बिना कोई अतिरिक्त शुल्क चुकाएं, किसी नए या पहले से मौजूद प्रोडक्ट और दिलचस्पी दिखाने वाले कैम्पेन पर बैज अपने-आप दिखने लगते हैं.

1Amazon आंतरिक डेटा, 2019.