स्पॉन्सर्ड ऐड और Stores में नया क्या है: जनवरी 2020

3 मार्च, 2020

लेखक - निक बार्टन
प्रोडक्ट मार्केटिंग प्रोग्राम मैनेजर

हम अपने स्पॉन्सर्ड ऐड और Stores की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और इसके लिए हमने पिछले महीने कई नए प्रोडक्ट और फ़ीचर लॉन्च किए, ताकि आप कस्टमर के साथ एंगेज हो सकें और आसानी से अपने कैम्पेन मैनेज कर पाएं. अगर यह अपडेट छूट गया है, तो लॉन्च किए गए नए प्रोडक्ट और फ़ीचर का राउंडअप यहां दिया गया है.

बेहतर बनाने के लिए उठाए गए सामान्य कदम

अब संयुक्त अरब अमीरात में स्पॉन्सर्ड ऐड और Stores

स्पॉन्सर्ड ऐड और Stores अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में, Amazon.ae सेलर और वेंडर के लिए उपलब्ध हैं. इनका इस्तेमाल करके आप अपने मार्केटिंग उद्देश्यों और बिज़नेस से जुड़ी ज़रूरतों के आधार पर नतीजे पा सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर जाएं.

Sponsored Products और Sponsored Brands

वेंडर और सेलर के लिए पेमेंट सेटिंग को फिर से डिज़ाइन करना

पेमेंट और बिलिंग सेटिंग मैनेज करने के अनुभव को आसान बनाने के लिए, हमने हाल ही में दुनिया भर के वेंडर के लिए एडवरटाइज़िंग कंसोल में और सेलर के लिए Seller Central में स्पॉन्सर्ड ऐड पेमेंट सेटिंग पेज को फिर से डिज़ाइन किया है.* फिर से डिज़ाइन करने के लिए हमने बिलिंग की जानकारी से पेमेंट के तरीके वाले विकल्प को हटा दिया है, ताकि पेमेंट का तरीका अपडेट करते हुए आपको अपनी जानकारी फिर से डालने की ज़रूरत न पड़े. और अब आप बिलिंग स्टेटमेंट के लिए एक से ज़्यादा ईमेल एड्रेस जोड़ सकते हैं.

Stores

प्रोडक्ट की खरीदारी के मुताबिक इमेज का कलेक्शन

प्रोडक्ट की खरीदारी के मुताबिक इमेज की मदद से, आप कस्टमर को ऐसी रिच लाइफ़स्टाइल इमेज का इस्तेमाल करके प्रेरित कर सकते हैं जो आपके पोर्टफ़ोलियो में, कॉम्प्लिमेंटरी प्रोडक्ट के साथ अलग सेटिंग और कलेक्शन में आपके प्रोडक्ट दिखाती हैं. आप इमेज में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदारी के मुताबिक बना सकते हैं, जिससे कस्टमर फ़ीचर्ड प्रोडक्ट के नाम, कीमत, कस्टमर रेटिंग और Prime की उपलब्धता जैसी बुनियादी जानकारी देखने के लिए उन पर क्लिक कर सकते हैं. वे प्रोडक्ट को कार्ट में भी जोड़ सकते हैं या प्रोडक्ट जानकारी पेज पर जा सकते हैं. इसकी मदद से, खरीदार कुछ ही क्लिक में प्रेरित होने से आगे बढ़ते हुए खरीदारी कर सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर जाएं.

*फ़्रांस के वेंडर के लिए यह सुविधा इस साल के अंत तक आएगी.