स्पॉन्सर्ड ऐड और Stores में नया क्या है: फ़रवरी 2020

1 अप्रैल, 2020

लेखक - निक बार्टन
प्रोडक्ट मार्केटिंग प्रोग्राम मैनेजर

नीचे फ़रवरी में जारी किए गए फ़ीचर का राउंडअप है.

Sponsored Brands

हमने मोबाइल पर Sponsored Brands ऐड की ऊंचाई बढ़ा दी है. हमने खरीदार को बेहतर अनुभव देने के लिए ऐसा किया है. इससे आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट के लिए एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद मिलेगी. जांच के दौरान हमें पता चला कि औसतन, मोबाइल पर ज़्यादा ऊंचे Sponsored Brands ऐड का इस्तेमाल करने वाले कैम्पेन का क्लिक-थ्रू रेट (CTR) 13% बढ़ा.1

नए, लंबे मोबाइल ऐड वाले कैम्पेन बनाने के लिए, आपके ब्रैंड लोगो को Sponsored Brands की क्रिएटिव गाइडलाइन की शर्तों को पूरा करना होगा—ज़्यादा जानने के लिए हमारे Sponsored Brands के लोगो गाइडलाइन पेज पर जाएं. अगर आपका लोगो क्रिएटिव गाइडलाइन की शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो आपका Sponsored Brands ऐड पुराने लेआउट में दिखाई देता रहेगा. और जानकारी के लिए हमारी ब्लॉग पोस्ट देखें.

Sponsored Display

Sponsored Display व्यू ऑडियंस के लिए बल्क ऑपरेशन अब उपलब्ध हैं, जिससे कैम्पेन मैनेजमेंट को आसान और ज़्यादा कुशल बनाने में मदद मिलती है. एडवरटाइज़िंग कंसोल में कैम्पेन मैनेजर में एक-एक करके बदलाव करने के बजाय, अब स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करके कई Sponsored Display कैम्पेन में बदलाव किया जा सकता है.

यह सुविधा अब अमेरिका में Amazon Brand Registry में रजिस्टर सभी वेंडर और प्रोफ़ेशनल सेलर के लिए उपलब्ध है. जब बल्क ऑपरेशन टैब में कोई टेम्प्लेट डाउनलोड किए जाते हैं, तब आपको Sponsored Display टैब दिखाई देगा. ज़्यादा जानने के लिए और इस्तेमाल की जाने वाली गाइड डाउनलोड करने के लिए हमारे सहायता केंद्र पर जाएं.

बेहतर बनाने के लिए उठाए गए सामान्य कदम

एडवरटाइज़िंग कंसोल में मैनेजर अकाउंट

मैनेजर अकाउंट अब Amazon Ads कंसोल के बीटा वर्शन में उपलब्ध है. मैनेजर अकाउंट से, एडवरटाइज़र और उनकी एजेंसी एक ही डैशबोर्ड में कई एडवरटाइज़िंग अकाउंट को लिंक कर सकती हैं और अकाउंट-लेवल अलर्ट, इनसाइट और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक देख सकती हैं. ज़्यादा जानने के लिए हमारे सहायता केंद्र पर जाएं.

कैम्पेन बिल्डर में डिफ़ॉल्ट कैम्पेन और ऐड ग्रुप के नाम

Seller Central और एडवरटाइज़िंग कंसोल में, नए ऐड ग्रुप और कैम्पेन का नाम अब डिफ़ॉल्ट रूप से बनाने की तारीख और समय के आधार पर रखा जाता है, इससे तब आपका समय बचता है जब कोई नया कैम्पेन सबमिट या ड्राफ़्ट में कैम्पेन सेव किया जाता है. कैम्पेन बनाने के दौरान डिफ़ॉल्ट नामों में बदलाव किया जा सकता है.

एडवरटाइज़िंग कंसोल सहायता केंद्र में केस लॉग

केस लॉग अब एडवरटाइज़िंग कंसोल में सभी एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध है. हमारे संपर्क केंद्र में सपोर्ट केस सबमिट करने के बाद, अब Vendor Central या Seller Central के बजाय सीधे एडवरटाइज़िंग कंसोल में सहायता टीमों के साथ बातचीत को मैनेज किया जा सकता है. इस बदलाव के साथ, अब आपको मैसेज का जवाब देने के लिए नए केस को खोलने की ज़रूरत नहीं है—आप केस लॉग की मदद से सीधे जवाब दे सकते हैं. सहायता केंद्र पर जाकर और केस लॉग पर क्लिक करके केस लॉग को ऐक्सेस किया जा सकता है.

1. Amazon आंतरिक, 2019.