स्पॉन्सर्ड ऐड और Stores में नया क्या है: अगस्त 2020

14 सितंबर, 2020

निक बार्टन की तरफ़ से
प्रोडक्ट मार्केटिंग प्रोग्राम मैनेजर

हमने कस्टमर को एंगेज और अपने कैम्पेन को आसानी से मैनेज करने में आपकी मदद के लिए, एडवरटाइज़िंग कंसोल में नई सुविधाएँ पेश की हैं. अगस्त 2020 में हमने जो अपडेट किए थे उनका राउंड अप यहाँ दिया गया है.

Sponsored Display प्रोडक्ट टार्गेटिंग की अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धता

Sponsored Display प्रोडक्ट टार्गेटिंग अब यूनाइटेड किंगडम, फ़्रांस, इटली, स्पेन, जर्मनी, जापान और संयुक्त अरब अमीरात में वेंडर और सेलर के लिए उपलब्ध है. यह पहले सिर्फ़ अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध था. प्रोडक्ट टार्गेटिंग की मदद से, आप उन ऐड के साथ प्रोडक्ट खोज को प्रमोट कर सकते हैं जो Amazon पर एक जैसे या पूरक प्रोडक्ट और कैटेगरी को ब्राउज़ कर रहे ख़रीदार तक पहुँचते हैं. आप अपनी परफ़ॉर्मेंस एडवरटाइज़िंग रणनीति को ज़्यादा कुशलता से काम करने में मदद के लिए और कैम्पेन कंट्रोल और रिपोर्टिंग मेट्रिक को ऐक्सेस कर सकते हैं. प्रोडक्ट विवरण पेज, कस्टमर रिव्यू, शॉपिंग नतीजे से जुड़े पेज या फ़ीचर्ड ऑफ़र के पास आपके प्रोडक्ट टार्गेटिंग के ऐड दिखाई दे सकते हैं.

ज़्यादा जानने के लिए, हमारे ब्लॉग पर इसके बारे में पढ़ें.

Sponsored Products के लिए नेगेटिव प्रोडक्ट टार्गेटिंग

एडवरटाइज़र अब Sponsored Products ऑटोमेटिक टार्गेटिंग कैम्पेन में नेगेटिव प्रोडक्ट टार्गेटिंग जोड़ सकते हैं. आप परफ़ॉर्मेंस के आधार पर नेगेटिव रूप से टार्गेट करने के लिए प्रोडक्ट ढूंढ़ने के लिए शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. नेगेटिव प्रोडक्ट को जोड़ने से आपके ऐड को कुशल परफ़ॉर्मेंस नहीं देने वाले प्रोडक्ट पेज पर दिखाने से रोक कर आपके कैम्पेन का असर बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

ज़्यादा जानने के लिए हमारे सहायता केंद्र पर जाएँ.

कैम्पेन मैनेजर में ROAS मेट्रिक

ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) मेट्रिक, जो पहले डाउनलोड की जा सकने वाली रिपोर्ट में उपलब्ध था, अब उसे एडवरटाइज़िंग कंसोल के कैम्पेन मैनेजर में देखा जा सकता है. आपको अपने एडवरटाइज़िंग निवेश से मिलने वाली आय, ROAS की गणना एडवरटाइज़िंग के चलते हुई एट्रिब्यूटेड बिक्री को ऐड पर खर्च से भाग देकर निकाली जाती है. यह बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS) का उलटा है और इसका इस्तेमाल खास स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन, ऐड ग्रुप, ऐड वाले प्रोडक्ट, टार्गेटिंग रणनीति का मूल्यांकन करने के लिए किया जा सकता है, ताकि आपको यह समझने में मदद मिल सके कि एडवरटाइज़िंग बजट को अच्छे से कहाँ खर्च किया जाए. यह Sponsored Products, Sponsored Brands और Sponsored Display के लिए उपलब्ध है.

ज़्यादा जानने के लिए हमारे सहायता केंद्र पर जाएँ.

ब्रैंड-टू-प्रोडक्ट मैपिंग को देखना और उसे मैनेज करना

एडवरटाइज़िंग कंसोल का ऐक्सेस रखने वाले सेलर अपने ब्रैंड-टू-प्रोडक्ट मैपिंग को देख और उसे मैनेज कर सकते हैं और अपने ब्रैंड से गलत तरीक़े से क्लासीफ़ाइड प्रोडक्ट को हटाने के लिए बदलाव का अनुरोध कर सकते हैं. गलत तरीक़े से क्लासीफ़ाइड प्रोडक्ट ऐसे प्रोडक्ट हैं जिन्हें आप नहीं बेचते हैं लेकिन आपके ब्रैंड के लिए मैप किए जाते हैं. ब्रैंड-से-प्रोडक्ट रिलेशन देखने और बदलाव करने के लिए, ऐक्सेस और सेटिंग में ब्रैंड मेन्यू पर जाएँ.

इस रिलेशन में किए गए किसी भी बदलाव से मौजूदा समय में चलाए जा रहे सभी ऐड कैम्पेन और भविष्य में चलाए जाने वाले सभी कैम्पेन पर असर पड़ेगा. सुधारे गए प्रोडक्ट-टू-ब्रैंड ग्रुप स्वीकृत होने के बाद, डिस्प्ले के लिए, Sponsored Products, Sponsored Brands और Sponsored Display कैम्पेन के लिए एट्रिब्यूशन रिपोर्टिंग, यानी कुल खरीदारी की मेट्रिक पर असर पड़ेगा. इससे, आपको एडवरटाइज़िंग-एट्रिब्यूटेड बिक्री ट्रेंड में बदलाव दिखाई दे सकता है, लेकिन आपकी बिलिंग पर असर नहीं पड़ेगा.

यह अपडेट आपको सभी ऐड प्रोग्राम में अपने ऐड कैम्पेन के असर को मापने में मदद करता है.

और जानकारी के लिए, कृपया सहायता केंद्र पर जाएँ.

ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में KDP लेखकों के लिए Sponsored Products

KDP लेखक अब ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में पाठकों तक पहुँचने के लिए Sponsored Products ऐड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Amazon पर अपनी विज़िबिलिटी बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अपनी ऑडियंस बढ़ाने में मदद पाने के लिए, वह टाइटल चुनें जिसको आप अपने KDP बुकशेल्फ़ में से प्रमोट करना चाहते हैं. इसके बाद मार्केटप्लेस चुनें और ज़्यादा से ज़्यादा जगहों पर ज़्यादा पाठकों के बीच अपनी किताब को प्रमोट करने के लिए मौजूदा क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके साइन इन करें.