Amazon DSP में नया क्या है
20 अक्टूबर, 2020
लेखक - केली कुपर्स
प्रोडक्ट मार्केटिंग प्रोग्राम मैनेजर
हमने कस्टमर्स को एंगेज और आपके कैम्पेन को आसानी से मैनेज करने में आपकी सहायता करने के लिए Amazon DSP में नई सुविधाएं लाई हैं. यहां बताया गया है कि हमने सितंबर 2020 में क्या रोल आउट किया है.
API
Amazon DSP API अब आम तौर पर उपलब्ध है
Amazon DSP API रिपोर्टिंग फ़ंक्शनैलिटी अब आम तौर पर उपलब्ध है. एडवरटाइज़र, एजेंसी और टूल प्रोवाइडर दुनिया भर में अपने Amazon DSP कैम्पेन के लिए रिपोर्ट पाने के लिए Amazon Ads API का फ़ायदा पा सकते हैं. उपयोगकर्ता DSP कंसोल में कस्टम रिपोर्ट के समान कैम्पेन, ऑडियंस और इन्वेंट्री रिपोर्ट जनरेट कर सकते हैं. यह API फ़ंक्शनैलिटी एडवरटाइज़र के लिए रिपोर्ट को फिर से पाने और अन्य मार्केटिंग चैनलों को मैनेज करने के लिए, उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले टूल के माध्यम से कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को देखना आसान बनाती है. यह फ़ंक्शनैलिटी उन कस्टमर के लिए उपलब्ध है जिनके पास Amazon DSP के लिए सेल्फ़-सर्विस एक्सेस है. DSP कैम्पेन से जुड़ी रिपोर्ट लाने के लिए रेफ़रेंस दस्तावेज़, Amazon Ads API डेवलपर पोर्टल पर देखे जा सकते हैं.
यूज़ेबिलिटी
टार्गेट किए गए डिवाइस प्रकार की बल्क एडिटिंग
अब आप स्टैंडर्ड डिसप्ले और वीडियो लाइन आइटम के लिए टार्गेट किए गए डिवाइस प्रकार को बलक में अपडेट कर सकते हैं. उन स्टैंडर्ड डिसप्ले और वीडियो लाइन आइटम को चुनें जिन्हें आप अपडेट करना चाहते हैं और टार्गेटिंग बटन पर क्लिक करें. इसके बाद,हर लाइन आइटम प्रकारों के लिए डिवाइस प्रकार चुनें. बदलाव सिर्फ़ चुने गए स्टैंडर्ड डिसप्ले और वीडियो लाइन आइटम पर लागू होते हैं. यह सुविधा यूएस, यूके, जर्मनी, फ़्रांस, स्पेन, इटली ,भारत, मैक्सिको, यूएई और कनाडा में उपलब्ध है.

सप्लाई बोलियों और कुल बजट का बल्क में बदलाव
अब आप एक ही कार्रवाई में कई लाइन आइटमों में सप्लाई बोलियों (आधार और अधिकतम) और कुल बजट को बढ़ा या घटा सकते हैं. उन लाइन आइटमों को चुनें जिन्हें आप एडजस्ट करना चाहते हैं, सप्लाई बोली या बजट पर क्लिक करें, और एक खास प्रतिशत या राशि से लाइन आइटम को बढ़ाएं या घटाएं. चुने गए सभी लाइन आइटमों पर बदलाव लागू होते हैं. यह सुविधा उन सभी स्थानों पर उपलब्ध है जहां Amazon DSP लॉन्च किया गया है.

फ़िल्टर और पसंदीदा सेटिंग सेव हो रही हैं
अब आप एक क्लिक के साथ सामान्य फ़िल्टर सहेज सकते हैं और पसंदीदा सेटिंग्स को भी सहेज सकते हैं, जो आपको ऑर्डर या लाइन आइटम को आसानी से खोजने और प्रबंधित करने की अनुमति देता है. फ़िल्टर एन्हांसमेंट उन सभी स्थानों पर उपलब्ध है जहां Amazon DSP लॉन्च किया है.

Amazon DSP उपयोगकर्ताओं के लिए नया संपर्क फ़ॉर्म
जब आप Amazon DSP कंसोल में लॉग इन होते हैं, तो एक नया फ़ॉर्म, हमसे संपर्क करें, किसी भी पेज के फ़ुटर नेविगेशन में हमसे संपर्क करें लिंक से उपलब्ध है.
यह उस इकाई के नाम और ईमेल पते को ऑटो-पॉप्युलेट करता है जिसका इस्तेमाल आपने Amazon DSP में लॉग इन करने के लिए किया है. इसके अतिरिक्त, यह आपको अनुरोध के लिए एक या कई एडवरटाइज़र को एसोसिएट करने की अनुमति और जानकारी देता है कि हमारी सहायता टीम को आपके अनुरोध का जवाब देने के लिए कौनसी जानकारी चाहिए. फ़ॉर्म की मदद से आप मेल भेजते समय अन्य मेल पाने वाले को कॉपी भी कर सकते हैं.

क्रिएटिव
ई-कॉमर्स क्रिएटिव चलाने वाले एडवरटाइज़र के लिए अब इन-लाइन मैसेजिंग (ILM) प्लेसमेंट उपलब्ध है
Amazon DSP के माध्यम से डायनैमिक ई-कॉमर्स ऐड (डीईए) और रेस्पॉन्सिव ई-कॉमर्स क्रिएटिव (आरईसी) सहित ई-कॉमर्स क्रिएटिव के लिए एक नया ऐड प्लेसमेंट उपलब्ध है जो स्टैंडर्ड डिसप्ले और Amazon Mobile डिस्प्ले लाइन आइटम पर उपलब्ध है. जानकारी पेज इन-लाइन मैसेजिंग (ILM) में प्रोडक्ट जानकारी पेज के सबसे ऊपर एक स्थान प्लेसमेंट होता है. यह Amazon पर बेचने वाले ब्रैंड को संदर्भ के अनुसार ऐड देने में सक्षम बनाता है. ILM प्लेसमेंट 980x55 (डेस्कटॉप) और 320x50 (मोबाइल) के ब्रैंड लोगो के साथ ई-कॉमर्स क्रिएटिव को स्वीकार करता है. ILM प्लेसमेंट यूएस, कनाडा, मैक्सिको, यूके, जर्मनी, फ़्रांस, इटली, स्पेन और जापान में उपलब्ध है.
मेजरमेंट
एडवरटाइज़र मर्चेन्ट कोड मैपिंग अब उपलब्ध है
एक नई सेटिंग, मर्चेन्ट टोकन, अब कैम्पेन मैनेजर के बाएं हाथ के नेविगेशन पर एडवरटाइज़र सेटिंग में उपलब्ध है. यह आपको अपने मर्चेन्ट टोकन को Seller Central से Amazon DSP अकाउंट में जोड़ने की अनुमति देता है. आपके मर्चेंट टोकन एसोसिएशन से यह पक्का होता है कि प्रोडक्ट की बिक्री को सिर्फ़ एक बार Amazon DSP और स्पॉन्सर्ड ऐड के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाए.
ऑडियंस
ऑडियंस बिल्डर में Prime Video सिग्नल
ऑडियंस बिल्डर का इस्तेमाल करके, अब आप पहले से उपलब्ध रिटेल सिग्नल, जैसे कि प्रोडक्ट व्यू, खरीदारी और कीवर्ड सर्च के अलावा, Prime Video कॉन्टेंट के आधार पर ऑडियंस बना सकते हैं. यह सुविधा आपके ब्ब्रैंड की पेशकश से संबंधित कई फ़िल्मों या टीवी सीरीज़ को स्ट्रीम करने वाली ऑडियंस से ब्रैंड का जुड़ाव बढ़ाने में मदद करती है. आप उन सभी स्थानों पर Prime Video देखने के संकेतों के आधार पर ऑडियंस बना सकते हैं, जहां ऑडियंस बिल्डर उपलब्ध है.
रिपोर्टिंग
डील डाइमेंशन अब रिपोर्टिंग में उपलब्ध हैं
डील डाइमेंशन अब यूएस, कनाडा, यूके, जर्मनी, फ़्रांस, स्पेन, इटली और जापान के लिए Amazon DSP रिपोर्ट सेंटर में कस्टम डाउनलोड करने योग्य रिपोर्ट में उपलब्ध हैं. इस रिलीज़ में, डाउनलोड करने योग्य रिपोर्ट को डील (डील नाम, सौदा आईडी और डील प्रकार) द्वारा तोड़ा जा सकता है, और आप इम्प्रेशन, सप्लाई लागत और देखे जाने की संभावना की दर जैसे डेटा देख सकते हैं.
डिवाइस
बिना गारंटी वाले प्लेसमेंट के लिए अमेरिका में Fire TV स्पॉन्सर्ड स्क्रीनसेवर बिडिंग उपलब्ध
Fire TV अब अमेरिका में मैनेज किये गए एडवरटाइज़र के लिए स्पॉन्सर्ड स्क्रीनसेवर में बिना गारंटी वाली डिलीवरी के लिए CPM पर बोली प्राइसिंग ऑफ़र करता है. ये ऐड रोटेशन में चलेंगे और एडवरटाइज़र संबंधित ऑडियंस सेगमेंट तक पहुंच सकते हैं और फ़्रीक्वेंसी कैप भी अप्लाई कर सकते हैं. सिर्फ़ एंटरटेनमेंट/ऐप एडवरटाइज़र जिनके पास डिवाइस पर इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट है या थिएट्रिकल एडवरटाइज़र ही Fire TV स्पॉन्सर्ड स्क्रीनसेवर बिडिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सप्लाई क्वालिटी
अब आप Amazon के मालिकाना हक वाले और थर्ड-पार्टी सप्लाई सोर्स में अपने वीडियो कैम्पेन के लिए वीडियो कंप्लीशन टार्गेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. Amazon Ads का वीडियो कंप्लीशन टार्गेटिंग, मशीन लर्निंग मॉडल की भविष्यवाणियों पर आधारित है और आपको एक दशमलव-लेवल का पूरा वीडियो देखने का रेट टियर चुनने की अनुमति देता है. हायर कंप्लीशन टियर पूरी पहुंच/पैमाने को सीमित कर सकते है. इसके अलावा, आप बल्क एडिट फ़ीचर का इस्तेमाल करके कई ऐड लाइनों पर वीडियो कंप्लीशन टार्गेटिंग को भी एडिट कर सकते हैं. वीडियो कंप्लीशन टार्गेटिंग उन सभी स्थानों पर उपलब्ध है जहां Amazon DSP उपलब्ध है.
