वेंडर: Sponsored Brands के साथ मिलने वाली नई सुविधाओं के बारे में जानें

21 अगस्त, 2018

लेखक - लॉरेन ट्रान
कॉन्टेंट मार्केटिंग मैनेजर

आज Sponsored Brands (इससे पहले, हेडलाइन सर्च ऐड के नाम से जाना जाता था) के लिए हाल ही में शुरू की गई तीन नई सुविधाओं की घोषणा की जा रही है. इन्हें पहुंच, कुशलता और परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इनमें कैम्पेन बनाने की प्रोसेस के दौरान विज्ञापन की नई प्लेसमेंट और बिडिंग के विकल्प शामिल हैं. साथ ही, परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करने के लिए बेहतर तरीके शामिल हैं.

Sponsored Brands, Amazon पर शॉपिंग नतीजों में कई प्रोडक्ट को प्रमोट करता है और खरीदारों को Amazon पर किसी लैंडिंग पेज या स्टोर पर ले जाता है. इससे उन्हें ब्रैंड खरीदने पर विचार करने और बिक्री की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है.

नए प्लेसमेंट

शॉपिंग नतीजों में प्लेसमेंट की सुविधा देने के अलावा, Sponsored Brands अब डेस्कटॉप पर शॉपिंग नतीजों वाले पेज की बाईं तरफ़ और सबसे नीचे दिखेगा. साथ ही, यह Amazon ऐप के शॉपिंग नतीजों में भी दिखेगा. इससे कस्टमर खरीदारी और ब्राउज़ करते समय ज़्यादा एंगेज हो सकते हैं.

कैम्पेन मैनेजर में ऐड कैम्पेन बनाने के दौरान, डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर क्रिएटिव के प्रीव्यू की मदद से देखें कि हर पेज के संदर्भ में आपका ऐड कैसा दिखेगा.

बिडिंग के नए विकल्प

दोनों में से कोई एक विकल्प चुनकर तय करें कि आपको अपनी बिडिंग को कैसे मैनेज करना है:

  • ऑटोमेटेड: प्लेसमेंट के दौरान बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बिड को अपने-आप कम-ज़्यादा करें. उदाहरण के लिए, ऑटोमेटेड बिडिंग से शॉपिंग नतीजों में शीर्ष पर अन्य प्लेसमेंट के लिए बिड में कमी हो सकती है. ऑटोमेटेड बिडिंग से आपकी बिड कभी नहीं बढ़ेगी.
  • मैन्युअल: अपनी बिड को एक खास प्रतिशत तक बढ़ाएं या घटाएं.

नई रिपोर्ट

कैम्पेन से बेहतर नतीजे पाने के लिए अपनी ऐड परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करें. ये तीन रिपोर्ट डाउनलोड करें (इन्हें आप अपने एडवरटाइज़िंग कंसोल अकाउंट टैब में जाकर एडवरटाइज़िंग रिपोर्ट पर क्लिक करके पा सकते हैं–इसे पहले Amazon मार्केटिंग सेवाएं के नाम से जाना जाता था):

  • कैम्पेन प्लेसमेंट रिपोर्ट: ट्रैक करें कि आपके ऐड हर प्लेसमेंट में कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं और उसी के हिसाब से अपने बजट में बदलाव करें.
  • कीवर्ड प्लेसमेंट रिपोर्ट: दोनों प्लेसमेंट ग्रुप में कीवर्ड के लिए बिक्री और परफ़ॉर्मेंस की मेट्रिक को समझें. इनमें वे सभी कैम्पेन शामिल हैं जिन्हें इम्प्रेशन मिले हों. इस जानकारी का इस्तेमाल, बिड में बदलाव करने और कीवर्ड टार्गेट की सूची को बढ़ाने के लिए करें.
  • कैम्पेन रिपोर्ट: सभी कैम्पेन के लिए बिक्री, बजट और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के इनसाइट पाएं.

इन प्रोडक्ट अपडेट से आपको Sponsored Brands की मदद से Amazon पर बिक्री और ब्रैंड ऑडियंस बढ़ाने के नए अवसर मिलते हैं. इन नई सुविधाओं को काम करता देखें. शुरुआत करने के लिए एडवरटाइज़िंग कंसोल में साइन इन करें.