इमेज की ताक़त का इस्तेमाल करके Amazon Ads और Shutterstock के साथ अपने ब्रैंड को नई पहचान दें
14 दिसंबर, 2022

Amazon Ads और Shutterstock की मदद से, बिज़नेस अब अपने ऐड के लिए हाई-क्वालिटी वाले विज़ुअल पाने के तरीक़े को आसान बना सकते हैं.
इमेज ज़रूरी होती हैं. उनसे आपके ब्रैंड की वैल्यू सही मायनों में दिखाने, अपने ब्रैंड के बारे में बताने में मदद मिल सकती है या आप यह दिखा सकते हैं कि आपके प्रोडक्ट किस तरह से आपके कस्टमर की ज़िंदगी में मुनासिब साबित हो सकते हैं. Havas Group की रिसर्च के मुताबिक, 66% कंज़्यूमर ऐसे हैं जो ब्रैंड के साथ ज़्यादा वाज़िब एक्सपीरिएंस पाना चाहते हैं.1 सभी तरह के बिज़नेस और कैटेगरी में, रिच विज़ुअल क्रिएटिव इस्तेमाल करने पर कस्टमर को अपनी अहम बातों की जानकारी देते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ने में मदद मिलती है.
स्टडी से पता चला है कि साथ में इमेज शामिल किए जाने की वजह से लोगों में जानकारी याद रहने की संभावना 65% ज़्यादा हो जाती है.2 इसके अलावा, जिस दौर के कंज़्यूमर भरपूर जानकारी रखते हों, वहां ऐड क्रिएटिव की मदद से आप आकर्षक और यादगार एक्सपीरिएंस पैदा कर सकते हैं. यह आपके ब्रैंड को सबसे अलग खड़ा करता है और जब कंज़्यूमर खरीदारी करने के लिए तैयार होते हैं तो आपका ब्रैंड उनके टॉप ऑफ़ माइंड बना रहता है. दरअसल, क्रिएटिव की ताक़त बताने वाली Kantar की रिसर्च स्टडी से पता चला है कि 49% मामलों में इसी की वजह से ROI बेहतर हो पाया है.3
Amazon के एडवरटाइज़र हाई-क्वालिटी वाले कस्टम क्रिएटिव तैयार कर सकें, इसके लिए Amazon Ads और Shutterstock ने साथ मिलकर काम किया है
Amazon Ads के मार्केटर को परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने और अपने ब्रैंड की मौजूदगी बढ़ाने में मदद करने के लिए, Amazon Ads और Shutterstock अब अमेरिका के एडवरटाइज़र को Shutterstock की लाइब्रेरी का फ़्री और आसान ऐक्सेस दे रहे हैं. इसमें 390 मिलियन से भी ज़्यादा हाई-क्वालिटी के लाइसेंस वाले एसेट उपलब्ध हैं. एडवरटाइज़र अपने ब्रैंड की ज़रूरतों के हिसाब से क्रिएटिव को सर्च और ब्राउज़ करने के लिए Amazon Ads कंसोल4 में मौजूद क्रिएटिव एसेट ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करके सीधे इमेज को ऐक्सेस कर सकते हैं. जैसे कि, एडवरटाइज़र के ब्रैंड की वैल्यू (यानी, रीसाइक्लिंग, हैंडमेड प्रोडक्ट) के बारे में बताने वाली इमेज, कस्टमर और उनकी लाइफ़स्टाइल (यानी, रनर, परिवार के लोगों का मिलना-जुलना) को दिखाने वाली इमेज के अलावा, सीज़नल या खास शॉपिंग इवेंट (यानी, सर्दियों की सजावट, रोज़मर्रा की खरीदारी, गिफ़्ट) से संबंधित इमेज.
डिज़ाइन की क्वालिटी और टेक्निकल एक्ज़ीक्यूशन के नज़रिए से Shutterstock लाइब्रेरी में मौजूद हर एसेट का रिव्यू किया जाता है, ताकि बेहतरीन स्टैंडर्ड क़ायम रखा जा सके, इसी वजह से हमें कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस पर क्रिएटिव का बेहतरीन असर दिखाई दे रहा है. जैसे, अमेरिका में जहाँ भी वे समय बिताते हैं वहाँ ऐड दिखाए जाने के मामले में, अपने Sponsored Display कैम्पेन में कस्टम इमेज इस्तेमाल करने वाले एडवरटाइज़र को ऐसा नहीं करने वालों के मुक़ाबले प्रोडक्ट जानकारी पेज के व्यू रेट में औसतन 29% बढ़त हासिल हुई थी.5
एडवरटाइज़िंग के लिए रजिस्टर्ड वेंडर और सेलर दोनों ही Shutterstock के हाई-क्वालिटी के लाइसेंस वाले फ़ोटोग्राफ़ के कलेक्शन को फ़्री में ऐक्सेस कर सकेंगे. इन्हें Sponsored Display और Stores के सभी प्लेसमेंट में इस्तेमाल किया जा सकता है.


Shutterstock इमेज के उदाहरण जिन्हें ब्रैंड अपने ऐड में जोड़ सकते हैं. इन इमेज को IVASHstudio और Mbuso Sydwell Nkosi की ओर से लाइसेंस मिला हुआ है.

Shutterstock इमेज का उदाहरण जिसे ब्रैंड अपने ऐड में जोड़ सकते हैं. इस इमेज को Joshua Resnick की ओर से लाइसेंस मिला हुआ है.
शुरू करने का तरीक़ा यहाँ बताया गया है:
- Amazon Ads कंसोल में मौजूद क्रिएटिव एसेट ऐप्लिकेशन पर जाएँ.
- “स्टॉक एसेट सर्च करें” पर क्लिक करें.
- आप जो सर्च रहे थे उसके थीम से सम्बंधित कीवर्ड डालें.
- अपने पसंदीदा एसेट चुनें और उन्हें अपने क्रिएटिव एसेट में सेव कर लें, उसके बाद अपने ऐड कैम्पेन और Stores में उन्हें इस्तेमाल करें.



हो सकता है छोटे और मीडियम बिज़नेस के पास क्रिएटिव एसेट बनाने के रिसोर्स की सुविधा न हो. इस इंटीग्रेशन की मदद से, अब उन्हें अपने ऐड में शानदार विज़ुअल शामिल करने का आसान तरीक़ा मिलता है. साथ ही, दुनिया भर के 150 से ज़्यादा देशों के 2 मिलियन से भी ज़्यादा योगदान करने वाले लोगों के Shutterstock के पूरी दुनिया में फैले नेटवर्क की बदौलत, एडवरटाइज़र एंगेजिंग, भरोसेमंद और कई तरह के ऐसे ऐड बना सकते हैं, जो उनके ब्रैंड, वैल्यू प्रपोज़िशन और प्रोडक्ट के ऑफ़र को पूरी दुनिया में अलग मुक़ाम पर खड़ा कर सकते हैं.
Shutterstock से मिलें
Shutterstock पूरी दुनिया में काम करने वाला ऐसा क्रिएटिव प्लेटफ़ॉर्म है जो ट्रांसफ़ॉर्मेटिव ब्रैंड और मीडिया कंपनियों की मदद करता है. इसमें योगदान करने वाले 2 मिलियन से ज़्यादा लोगों की बढ़ती हुई ऐसी कम्युनिटी है जो हर हफ़्ते सैकड़ों-हज़ारों इमेज, वीडियो और म्यूज़िक जोड़ती है.

1 “सार्थक ब्रैंड 2021,” Havas Group
2 “विज़ुअलाइज़ेशन रिसर्च से सीख,” डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और मानवाधिकार
3 “क्रिएटिव की ताकत: ऐड की क्वालिटी किस तरह से ROI को बेहतर बनाती है,” Ad Age, मार्च 2022
4 Amazon Ads कंसोल ऐक्सेस करने के लिए, कृपया Amazon Ads के लिए रजिस्टर करें.
5 Amazon आंतरिक डेटा, US, 1 सितंबर, 2020–31 मई, 2021