unBoxed 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन खुल गया है, जहां Amazon Ads ऑडियंस तक पहुंचने और उन्हें एंगेज करने में मार्केटर की मदद करने के लिए नए सोल्यूशन की घोषणा करेगा

unBoxed 2022

2 जून 2022 | जरीन इमाम, सीनियर कॉन्टेंट और एडिटोरियल मैनेजर की ओर से

सप्लाई चेन की दिक्क्तों और बढ़ते चैनल फ़्रैगमेंटेशन जैसी चुनौतियां मार्केटर की भूमिकाओं में जटिलता जोड़ रही हैं. इसके अलावा, मीडिया और टेक्नोलॉजी में बदलाव, जैसे कि थर्ड-पार्टी कुकी का बंद होना, एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री के भविष्य को प्रभावित कर रहे हैं. इन सभी बदलाव के बीच में, कई मार्केटर अपने कस्टमर के खरीदारी के सफ़र में ऑडियंस से जुड़ने, एंगेज होने और उनकी मदद करने के बेहतर तरीकों की तलाश कर रहे हैं.

Amazon Ads के सालाना unBoxed कॉन्फ़्रेंस में, जो कि न्यूयॉर्क शहर के जेकब जेविट्स सेंटर में 25-27 अक्टूबर को निजी रूप से वापस हो रहा है, हम बड़े और छोटे दोनों ब्रैंड के कस्टमर के साथ जुड़ने, उनका बिज़नेस बढ़ाने और उन्हें आने वाले दिनों के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए नए सोल्यूशन की घोषणा करेंगे.

"ब्रैंड ज़रूरत के हिसाब से ऑडियंस तक पहुंचने और उनसे एंगेज करने के नए तरीकों की तलाश कर रहे हैं और हम उनके लिए लगातार ऐसे तरीके बना रहे हैं. UnBoxed 2022 में, हम ऐसे प्रोडक्ट को पहली बार शुरू करेंगे जो ब्रैंड की बदलती एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री में चलने और ऑडियंस के साथ सार्थक संबंध बनाने में मदद करते हैं."

— ऐलेन मॉस, Amazon Ads के ग्लोबर ऐड सेल्स के उपाध्यक्ष.

इस समय, मार्केटर तेज़ी से आगे बढ़ रहे ऐसे ऐड टेक लैंडस्केप के बीच नतीजे पाने की कोशिश कर रहे हैं जो एडवरटाइज़िंग को प्लान किए जाने, मापने और ऑप्टिमाइज़ किए जाने के तरीके को बदल रहा है. Amazon Ads में, हम भविष्य को ध्यान में रखकर ऐसी टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता देकर चीजें बना रहे हैं जो कस्टमर को सर्व करने में मदद करता है.

Amazon Marketing Cloud (AMC) ओर adtech solutions के डायरेक्टर कीरत शर्मा ने कहा “कस्टमर को संबंधित एडवरटाइज़िंग देने के कई तरीके हैं.” “डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में प्रगति हमें संबंधित ऐड अनुभव बनाने में ज़्यादा प्रभावी और कुशल बनाने में मदद कर रही है.”

UnBoxed 2022 में, हम दिखाएंगे कि हम मार्केटर के लिए फ़्लेक्सिबल और प्रभावी होने वाले एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन को बेहतर बनाने और स्केल करने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किस तरह कर रहे हैं.

हमारे सबसे हाल के सोल्यूशन के अलावा हम इंडस्ट्री लीडर के ताजे इनसाइट, ट्रेनिंग और सर्टिफ़िकेशन क्लास, एंगेजिंग ब्रेकआउट सेशन, इंटरैक्टिव डेमो, सामान्य कामकाजी समय के बाद होने वाले इवेंट और एक खास म्युज़िकल परफ़ॉर्मेंस भी ला रहे हैं.

कॉन्फ़्रेंस हर आकार के बिज़नेस के लिए खुला है और हर लेवल की विशेषज्ञता वाले मार्केटर इसमें हिस्सा ले सकते हैं. निजी रूप से हिस्सा लेने से, आप unBoxed द्वारा ऑफ़र किए जाने वाले सभी एक्साइटमेंट का अनुभव कर पाएंगे. कॉन्फ़्रेंस में जाने वाले लोग हमारे कीनोट सेशन को लाइव स्ट्रीम करके वर्चुअली भी देख सकते हैं और इवेंट के बाद मांग-पर कॉन्टेंट को एक्सेस भी कर सकते हैं.

आज ही रजिस्टर करके हमारे सबसे हाल के सोल्यूशन के बारे में सबसे पहले जानें.