UK के इनॉगरल Amazon Ads पार्टनर अवार्ड के फ़ाइनलिस्ट की घोषणा

हेडफ़ोन पर संगीत सुनता लड़का

14 दिसंबर 2021

हमें आधिकारिक तौर पर, इनॉगरल Amazon Ads पार्टनर अवार्ड के फ़ाइनलिस्ट की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. इस अवार्ड के ज़रिए हम पिछले एक साल में UK में हमारे साथ काम करने वाली उन एजेंसी और टूल प्रोवाइडर को सम्मानित करेंगे जिन्होंने बेहतरीन काम किया.

2021 पार्टनर अवार्ड के लिए आवेदन 1 सितंबर, 2021 से निकलने शुरू हुए. हमें अवार्ड की चार कैटेगरी के लिए कई सबमिशन मिले: ब्रैंड बिल्डिंग, परफ़ॉर्मेंस ग्रोथ, स्केल्ड टेक्नोलॉजी और इनोवेशन.

अवार्ड सबमिशन में हमें ऐसे कई कैम्पेन मिले जो अब तक के सबसे क्रिएटिव और इनोवेटिव कैम्पेन थे. इस तरह की बेहतरीन एंट्री से, Amazon Ads के जजों के लिए फ़ाइनलिस्ट को शॉर्टलिस्ट करना बेहद मुश्किल हो गया था.

आवेदन देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद. साथ ही, उन सभी फ़ाइनलिस्ट को बहुत बधाई जिन्होंने UK में अपने एडवरटाइज़र के लिए शानदार कैम्पेन डिलीवर किए. हमारे 2021 Amazon Ads पार्टनर अवार्ड के विजेताओं के नाम जनवरी 2022 में, Amazon Ads ब्लॉग पर घोषित किए जाएंगे.

ब्रैंड बिल्डिंग अवार्ड के फ़ाइनलिस्ट

यह अवार्ड उन Amazon Ads पार्टनर को स्पॉटलाइट करता है जिन्होंने बेहतरीन काम करते हुए बड़ी कुशलता के साथ Amazon Ads प्रोडक्ट इस्तेमाल किए और एंगेजिंग ब्रैंड स्टोरी तैयार की, जो कि क्लाइंट की ब्रैंड एडवरटाइज़िंग के लिए जागरूकता बढ़ाने और प्रोडक्ट को आसानी से खोजे जाने लायक बनाते हैं. फाइनलिस्ट ने Amazon Ads के ब्रैंड-बिल्डिंग सोल्यूशन का इस्तेमाल करते हुए बेहतरीन ब्रैंडिंग रणनीतियां डिलीवर की, जिससे कि ब्रैंड को कस्टमर के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद मिली.

परफ़ॉर्मेंस ग्रोथ अवार्ड के फ़ाइनलिस्ट

यह अवार्ड, Amazon Ads के किसी ऐसे पार्टनर को दिया जाएगा जिसने एक नई और बेहतरीन रणनीति या कैम्पेन तैयार किया हो, जिसकी मदद से Amazon पर उसके क्लाइंट की परफ़ॉर्मेंस और ज़्यादा बेहतर हुई हो. फ़ाइनलिस्ट ने Amazon Ads प्रोडक्ट का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए कस्टमर को खरीदारी की तरफ़ एंगेज किया. इससे क्लाइंट की बिक्री में बढ़ोतरी हुई और बिज़नेस में शानदार ग्रोथ देखा गया.

स्केल्ड टेक्नोलॉजी अवार्ड फ़ाइनलिस्ट

यह अवार्ड उन बेहतरीन Amazon Ads पार्टनर को सम्मानित करता है जो Amazon Ads API के साथ इंटिग्रेटेड हैं और जिन्होंने ऐसा टेक्नोलॉजी ऐप्लिकेशन बनाया है जिसकी मदद से UK के क्लाइंट ने पिछले एक साल में अपने बिज़नेस का विस्तार नए क्षेत्रों में किया है. फ़ाइनलिस्ट ने क्लाइंट के ग्लोबल ग्रोथ के लिए असरदार तरीके से Amazon Ads प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया.

इनोवेशन अवार्ड फ़ाइनलिस्ट

यह अवार्ड उन Amazon Ads पार्टनर को सम्मानित करता है, जिन्होंने क्लाइंट वैल्यू बढ़ाने के लिए कोई नया फ़ीचर या सेवा बनाई है. फ़ाइनलिस्ट ने एक ऐसा प्रोडक्ट या सेवा तैयार किया जिसकी मदद से क्लाइंट के सामने आने वाली बड़ी चुनौती हल हो पाई या कोई ऐसा नया यूज़ केस बनाया जिससे एडवरटाइज़िंग एफ़िशिएंसी को बढ़ाने में मदद मिली.

हमारे सभी फ़ाइनलिस्ट को बधाई.

Amazon Ads पार्टनर अवार्ड के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं, पार्टनर अवार्ड के होम पेज.