वीडियो एडवरटाइज़िंग में 3 लोकप्रिय ट्रेंड
17 दिसंबर, 2020
अब्बास फ़ज़लभोय
सीनियर प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, Amazon Ads
आज उपभोक्ताओं के पास पहले से ज़्यादा जानकारी और शॉपिंग के विकल्प के लिए तुरंत ऐक्सेस है. साथ ही, उनका व्यवहार और प्राथमिकताएं लगातार बदलती रहती हैं. यह उन ब्रैंड के लिए चुनौती पैदा करता है, जिन्हें सही जगह और सही टाइम पर अपनी ऑडियंस के साथ उपस्थित और एंगेजिंग होने की ज़रूरत है.
हमारे फ़र्स्ट-पार्टी इनसाइट के आधार पर, Amazon Ads मल्टी-फ़ेसेटेड, नॉन-लीनियर और फ़्रैगमेंटेड कस्टमर के खरीदारी के सफ़र के साथ डॉट को जोड़ने में एडवरटाइज़र की मदद करते हैं. इसके लिए उपभोक्ता के व्यवहारों और समय के साथ वे कैसे बदलते हैं, इसकी गहरी समझ होनी चाहिए. और, वीडियो एडवरटाइज़र के लिए, हमने हाल ही के तीन मुख्य शिफ़्ट का पता लगाया है जिन्हें नेविगेट करने में हम आपकी मदद कर सकते हैं.
कस्टमर अन्य फ़ॉर्मैट में ऐड से ज़्यादा वीडियो ऐड पसंद करते हैं
हाल ही की स्टडी में, 66% उपभोक्ताओं का कहना था कि वे प्रोडक्ट के बारे में पढ़ने की तुलना में वीडियो देखना पसंद करते हैं.1 हमने Amazon Ads पर इसके प्रमाण देखे: एग्रीगेट किए गए Amazon DSP कैम्पेन मेट्रिक में देखा गया है कि सिर्फ़-डिस्प्ले वाले कैम्पेन में वीडियो ऐड जोड़ने से नतीजे में सुधार देखने को मिला है. खास तौर पर, सिर्फ़-डिस्प्ले वाले कैम्पेन की तुलना में, दोनो फ़ॉर्मेट को मिलाने वाले कैम्पेन के जानकारी पेज व्यू में 320% की बढ़ोतरी और खरीदारी रेट में 150% की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है.2
Amazon कैसे मदद कर सकता है?
हमारे वीडियो ऐड सोल्यूशन एडवरटाइज़र को Amazon DSP का इस्तेमाल करके हमारे पब्लिशिंग पार्टनर और थर्ड-पार्टी एक्सचेंज के माध्यम से Amazon साइट और ऐप के साथ-साथ Amazon से बाहर की संबंधित ऑडियंस तक पहुंचने में मदद करते हैं.
सिर्फ़-डिस्प्ले वाले कैम्पेन की तुलना में, डिस्प्ले और वीडियो ऐड दोनो फ़ॉर्मेट को मिलाने वाले कैम्पेन के जानकारी पेज व्यू में 320% की बढ़ोतरी और खरीदारी रेट में 150% की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है.1
स्क्रीन-पर वीडियो को ज़्यादा देखा जा रहा है
आज कस्टमर के पास पहले से ज़्यादा कॉन्टेंट के लिए ऐक्सेस है और वे इसे देखने के लिए आसानी से अलग-अलग तरह के चैनल की बीच स्विच कर लेते हैं. उदाहरण के लिए, सुबह मौसम की जानकारी देखने के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना और फिर शाम को अपने पसंदीदा टीवी शो को घर में सबसे बड़ी स्क्रीन पर स्ट्रीम करना आम बात है. शॉपिंग के सफ़र में इस ट्रेंड को फ़ॉलो किया है, लगभग दो-तिहाई (64%) कस्टमर ट्रांज़ैक्शन शुरू और खत्म करने के लिए कई डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं,3 जैसे कि फ़ोन पर ब्राउज़ करना और फिर डेस्कटॉप पर खाते के लिए साइन अप करना. वीडियो मार्केटर ने देखा कि सही मैसेज के साथ सही समय पर ऑडियंस तक पहुंचने के लिए, उन्हें एक ओमनी-चैनल मार्केटिंग रणनीति की ज़रूरत है जिसे ऑडियंस को स्क्रीन पर देखने में मज़े आए. इस वजह से, हाल ही की स्टडी में देखा गया है कि 90% से ज़्यादा वीडियो मार्केटर 2020 में, क्रॉस-स्क्रीन कैम्पेन को मौजूदा समय में लागू कर रहे हैं या लागू करने के बारे में सोच रहे हैं.4
Amazon कैसे मदद कर सकता है?
Amazon DSP द्वारा संचालित, Amazon वीडियो ऐड IMDb जैसी मालिकाना हक और ऑपरेट की जाने वाली साइट पर दिखते हैं. साथ ही, यह वेब पर अलग-अलग तरह के फ़ॉर्मेट में दिखते हैं. इसमें डेस्कटॉप, मोबाइल या टैबलेट पर दिखाए जाने वाले स्ट्रीमिंग वीडियो कॉन्टेंट, लेख और बैनर शामिल है. हमारे वीडियो ऐड कस्टमर के हिसाब से वेब पर ओमनी-चैनल मार्केटिंग रणनीति को डिलीवर करने की अनुमति देते हैं.
कस्टमर ब्रैंड से अपनी ज़रूरत के हिसाब से कम्युनिकेशन करने की उम्मीद रखता है
आज के उपभोक्ता चाहते हैं कि एडवरटाइज़िंग पर उनकी पसंद की चीज़ें दिखें. हाल ही में स्टडी में देखा गया कि औसतन, 73% कस्टमर कंपनियों से उम्मीद रखते हैं कि वे उनकी उम्मीदों को समझें, जबकि दो-तिहाई कस्टमर उम्मीद करते हैं कि कंपनियां उनकी गतिविधि और व्यवहार के आधार पर मैसेज भेजें.5 एडवरटाइज़र ने कस्टमर की उम्मीदों में हुए इस बदलाव को समझा और वे अपनी ऑडियंस तक कैसे पहुंचे, इसे गाइड करने के लिए सही इनसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अकेले डेमोग्राफ़िक एट्रिब्यूट के आधार पर ऑडियंस तक पहुंचने वाले ब्रैंड की तुलना में Amazon Ads के व्यवहार संबंधी संकेतों का लाभ उठाने वाले ब्रैंड में खरीदने पर विचार में 44% बढ़ोतरी दिखी है.7
एडवरटाइज़र सिर्फ़ डेमोग्राफ़िक पर आधारित कैम्पेन को लागू करने के बजाय, अपने मीडिया पर खर्च में रुचि-आधारित ऑडियंस इनसाइट को इंटिग्रेट करने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही की रिपोर्ट में, 68% एडवरटाइज़र ने कहा कि वे अब डेमोग्राफ़िक-आधारित खरीदारी के बजाय रुचि-आधारित ऑडियंस खरीदारी पर ज़्यादा भरोसा करते हैं.6 इसके अलावा, 28 Amazon स्ट्रीमिंग टीवी ऐड कैम्पेन का विश्लेषण करते समय, अकेले डेमोग्राफ़िक एट्रिब्यूट के आधार पर ऑडियंस तक पहुंचने वाले ब्रैंड की तुलना में Amazon Ads के व्यवहार संबंधी संकेतों का लाभ उठाने वाले ब्रैंड में खरीदने पर विचार में 44% बढ़ोतरी दिखी है.7
Amazon कैसे मदद कर सकता है?
व्यवहार संबंधी संकेतों के आधार पर बने Amazon के फ़र्स्ट-पार्टी इनसाइट कस्टमर की प्राथमिकताओं में हो रहे बदलाव को नेविगेट करने और आपके ब्रैंड के लिए नए अवसरों को अनलॉक करने में मदद कर सकते हैं. ऑडियंस ओवरलैप रिपोर्ट जैसे टूल एडवरटाइज़र को दिखाते हैं कि Amazon पर और उससे बाहर उनके ऐड पर किस तरह के Amazon ऑडियंस सेगमेंट प्रतिक्रिया दे रही हैं. ऑडियंस ओवरलैप रिपोर्ट यह बताने में मदद कर सकती है कि आपके अगले कैम्पेन में किस तरह की ऑडियंस को शामिल करना है, मौजूदा कैम्पेन में पहुंच कैसे बढ़ानी है और आपके ब्रैंड में दिलचस्पी रखने वाले संभावित कस्टमर को समझाने के लिए क्रिएटिव और मैसेजिंग को कैसे बेहतर बनाएं.
कैसे शुरू किया जा सकता है?
क्या वीडियो एडवरटाइज़िंग शुरू करने के लिए क्रिएटिव एसेट नहीं है? कोई बात नहीं. हमने उन एडवरटाइज़र के लिए इसे आसान बना दिया है जिनके पास अपने पहले वीडियो ऐड कैम्पेन सेट अप करने के लिए सही वीडियो एसेट नहीं है. कॉमर्स और क्रिएटिव से बना हुआ, Amazon वीडियो क्रिएटिव बिल्डर (बीटा) सेल्फ़-सर्विस है, जो 100% फ़्री और आसानी से इस्तेमाल कर सकने वाला टूल है, जिससे मौजूदा वीडियो एसेट के बिना सुंदर और संबंधित वीडियो ऐड बनाया जा सकता है. अगर आपको इस तरह के टूल के बारे में ज़्यादा जानना है, जो आपको Amazon वीडियो ऐड के साथ इन वीडियो मार्केटिंग ट्रेंड का लाभ उठाने में मदद करते हैं, तो कृपया अपने Amazon अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.
1 Wyzowl - वीडियो मार्केटिंग की स्थिति, जनवरी 2020
2Amazon आंतरिक कैम्पेन का डेटा, सितंबर 2020
3स्टेट ऑफ़ द कनेक्टेड कस्टमर रिपोर्ट, सेल्सफ़ोर्स रिसर्च, दिसंबर 2019
4वीडियो एडवरटाइज़िंग कंवर्ज़ेंस रिपोर्ट, एडवरटाइज़र की सोच, दिसंबर 2019
5सेल्सफ़ोर्स रिसर्च, दिसंबर 2019
6 वीडियो एडवरटाइज़िंग कंवर्ज़ेंस रिपोर्ट, एडवरटाइज़र की सोच, दिसंबर 2019
7Amazon आंतरिक कैम्पेन का डेटा, दिसंबर 2019