Sponsored Products की मदद से ब्रैंड कैसे ASIN के लिए सपोर्ट को बढ़ा सकते हैं, इसके लिए ADFERENCE की टिप्स

5 अक्टूबर, 2022 | गैब्रिएला कुर्समैन, मार्केटिंग मैनेजर

“Sponsored Products पर सभी या ज़्यादातर ASIN की एडवरटाइज़िंग से सेलिंग पार्टनर को काफ़ी मुनाफ़ा हो सकता है”, ऐसा डॉक्टर फ़्लोरियन नोटोर्फ़ ने कहा जो कि ADFERENCE के को-फ़ॉउंडर और को-सीईओ हैं.

2014 में ADFERENCE को को-फ़ॉउंड करने से पहले, नोटोर्फ़ ने कंज़्यूमर के खरीदारी के सफ़र के विश्लेषण और क्रॉस-चैनल एट्रिब्यूशन के संबंध में स्टेटिस्टिकल मॉडलिंग पर रिसर्च किया. Amazon Ads की टीम ने Sponsored Products के ज़रिए, ज़्यादा ASIN की एडवरटाइज़िंग के फ़ायदों और कैम्पेन सेटअप करने से जुड़े बेहतरीन तरीकों पर नोटोर्फ़ के साथ चर्चा की.

डॉक्टर फ़्लोरियन नोटोर्फ़, ADFERENCE के को-फ़ॉउंडर और को-सीईओ

डॉक्टर फ़्लोरियन नोटोर्फ़, ADFERENCE के को-फ़ॉउंडर और को-सीईओ

क्या आप शेयर कर सकते हैं कि कैसे ADFERENCE, कई तरह के ASIN वाले वेंडर को Sponsored Products के ज़रिए बेहतर नतीजे पाने में मदद करता है?

सभी तरह के वेंडर और सेलर का मुनाफ़ा अधिकतम करने के लिए, न सिर्फ़ टॉप कीवर्ड और प्रोडक्ट को आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है, बल्कि Sponsored Products पर वेंडर के कैटलॉग में मौजूद अन्य लॉन्गटेल प्रोडक्ट का ऐड करना भी महत्वपूर्ण है. इसके कई फ़ायदे हो सकते हैं. सबसे पहले, यह Amazon के स्टोर में इम्प्रेशन और ज़्यादा विज़िबिलिटी को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बहुत फ़ायदेमंद हो सकता है. एडवरटाइज़र यह भी पक्का कर सकते हैं कि वे अच्छी तरह से तैयार किए गए प्रोडक्ट जानकारी पेज बना रहे हैं और कस्टमर को वैकल्पिक और पूरक प्रोडक्ट दिखा रहे हैं. ADFERENCE एडवरटाइज़र का सपोर्ट कर सकता है, क्योंकि हमारा सॉफ़्टवेयर हमारे सभी क्लाइंट के प्रोडक्ट के लिए सही कीवर्ड, बोलियां और प्लेसमेंट खोजने में मदद कर सकता है.

आप वेंडर को ASIN-लेवल की रणनीतियों का सुझाव कैसे देते हैं? ASIN-लेवल की Sponsored Products रणनीतियों को लागू करते समय आपकी टीम किन बातों को ध्यान में रखती है?

हम प्रोडक्ट की लाइफ़ साइकल के अलग-अलग चरणों के आधार पर, अलग-अलग ऑप्टिमाइज़ेशन रणनीतियां बनाना पसंद करते हैं. लॉन्च के चरण के दौरान, वेंडर को एक तय बजट के अंदर अपने ट्रैफ़िक या बिक्री को अधिकतम करने की कोशिश करनी चाहिए. बाद में, उन्हें अपने आप मुनाफ़े वाले चरण पर स्विच करना चाहिए और एक बजट तय करके या उसके बिना बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS) को कम करने के लिए ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए. इसके लिए सिंगल-ASIN कैम्पेन के ज़रिए एक विस्तृत सेटअप करना ज़रूरी होता है. हर ऐड ग्रुप या कैम्पेन में सिर्फ़ एक ASIN को जोड़ने से, हर एक ASIN को अलग-अलग और टार्गेट किया जा सकता है और इस तरह हर प्रोडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को सटीक रूप से कंट्रोल और ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. हमारे टूल में, इन सिंगल-ASIN कैम्पेन को फिर से पोर्टफ़ोलियो में इकट्ठा किया जा सकता है, जिससे वेंडर आसानी से इन्हें मैनेज कर सकते हैं.

क्या आप कोई ट्रेंड शेयर कर सकते हैं, जो आपके अपने Amazon वेंडर के बीच देखे हैं, जो अपने अधिकतर ASIN को Sponsored Products पर एडवरटाइज़ करते हैं?

हमारे कस्टमर अकाउंट में, हमने ज़्यादातर या सभी ASIN में एडवरटाइज़िंग के महत्व और असर को देखा है. बेशक, यह एक एडवांस रणनीति है जिसके लिए काफ़ी समय देना पड़ सकता है. लेकिन अंत में, इससे आपको बहुत फ़ायदा हो सकता है, खासकर जब लॉन्गटेल कीवर्ड और खास ASIN अच्छे ACOS नतीजे और मुनाफ़ा दिखा रहे हों. हालांकि, वेंडर को हमेशा कम बोली वाले, लॉन्ग टेल कैम्पेन से बहुत ट्रैफ़िक की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. ये कैम्पेन इंक्रीमेंटल ट्रैफ़िक को कैप्चर करने के लिए हैं, जो अतिरिक्त कन्वर्ज़न पाने के लिए जोड़े जा सकते हैं.

आप उस Amazon वेंडर को क्या सुझाव देंगे, जो अपने सभी अलग-अलग तरह के ASIN पर Sponsored Products को चलाना चाहता है?

Amazon स्टोर में हर प्रोडक्ट की अपनी विज़िबिलिटी होती है. एडवरटाइज़िंग की मदद से, वेंडर सभी प्रोडक्ट की अतिरिक्त विज़िबिलिटी का फ़ायदा उठा सकते हैं. और इन बातों को भी ध्यान में रखना: हर प्रोडक्ट की एडवरटाइज़िंग के लिए एक जैसा निवेश करने की ज़रूरत नहीं होती है. सभी प्रोडक्ट के लिए स्मार्ट एडवरटाइज़िंग करने से, वेंडर हर प्रोडक्ट के लिए अपने पूरे मुनाफ़े को बढ़ा सकते हैं.

ADFERENCE एक बोली मैनेजमेंट टूल है जो एडवरटाइज़र को ऑटोमैटिक रूप से कैम्पेन बनाने, नए और मौजूदा कैम्पेन के लिए ऑप्टिमल बोलियां सेट करने और कीवर्ड और प्रोडक्ट टार्गेट खोजने की सुविधा देता है. वह सभी तरह के सेलर, वेंडर और एजेंसियों की विज्ञान-आधारित एल्गोरिदम के ज़रिए मदद करते हैं, ताकि वे अपने प्रति-क्लिक-लागत (CPC) कैम्पेन को मैनेज कर सकें.

हमारी पार्टनर डायरेक्टरी पर जाकर इस बारे में ज़्यादा जानें कि ADFERENCE अपने बिज़नेस के लक्ष्यों को हासिल करने में आपकी मदद कैसे कर सकती है.