क्या अपना पहला Amazon ऐड बनाने के लिए तैयार हैं? इन 4 स्टेप के साथ शुरू करें
26 फ़रवरी 2018 | डोरा वैंग, कॉन्टेंट मार्केटिंग मैनेजर की ओर से
ठीक है, तो आपने अपने ब्रैंड को अगले लेवल पर ले जाने और अपना पहला Amazon ऐड बनाने का फ़ैसला कर लिया है. Amazon पर एडवरटाइज़िंग करना एक सेलर या वेंडर के तोर पर आपकी बिक्री रणनीति में कारगर टूल साबित हो सकता है. यह आपकी प्रोडक्ट विज़िबिलिटी बढ़ाने, आपके ब्रैंड की ऑडियंस तैयार करने और Amazon पर ज़्यादा बिक्री दिलाने के लिए काम कर रहा है.
सही तैयारी के साथ सही समय पर एडवरटाइज़िंग शुरू करना बेहद ज़रूरी है ताकि आपको ज़्यादा से ज़्यादा कामयाबी हासिल करने में मदद मिल सके. बहुत बढ़िया, आप सही जगह पर आए हैं. हम अपना पहला Amazon ऐड बनाने के बारे में सोचने वाले नए वेंडर और सेलर को गाइड उपलब्ध कराते हैं. इन गाइड के ज़रिए आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन शुरू करने के लिए आपको कब तैयार होना है और आप इसके पूरे फ़ायदे किस तरह से हासिल कर सकते हैं.
यहां आपके पहले चार स्टेप का प्रीव्यू दिया जा रहा है:
1. योग्यता देखें
अपना पहला Amazon ऐड बनाना शुरू करने से पहले, आपको अच्छी तरह से देख लेना होगा कि आप योग्यता की सभी ज़रूरतों को पूरा करते हैं. आपके पास ऐक्टिव प्रोफ़ेशनल सेलर या वेंडर अकाउंट होना चाहिए और योग्य कैटेगरी के एक या ज़्यादा प्रोडक्ट होने चाहिए. अगर आप वेंडर हैं, तो आपको Vendor Central, वेंडर एक्सप्रेस, Advantage Central या Kindle Direct Publishing पर ऐक्टिव होना चाहिए.
अगर आप सेलर हैं, तो आपके पास ऐक्टिव प्रोफ़ेशनल सेलर अकाउंट होना चाहिए और आपके पास एक या ज़्यादा योग्य कैटेगरी में प्रोडक्ट हैं, तो आप Amazon.com पर एडवरटाइज़िंग करने की स्थिति में US के सभी पते पर या Amazon.ca पर एडवरटाइज़िंग करने की स्थिति में CA के सभी पते पर शिप कर सकते हैं.
2. यह तय करें कि आप किन प्रोडक्ट का एडवरटाइज़ करना चाहते हैं
अपना पहला Amazon ऐड बनाने की तैयारी करते समय उन प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से सोच लें जिन्हें आप एडवरटाइज़ करना चाहते हैं. ऐसे प्रोडक्ट चुनें जिनसे आपको अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद मिल सके. प्रोडक्ट प्राइसिंग और उपलब्धता के बारे में विचार कर लेना न भूलें, क्योंकि अगर प्रोडक्ट फ़ीचर्ड ऑफ़र नहीं जीतते हैं या स्टॉक में नहीं होते हैं, तो आपका ऐड नहीं दिखाया जाएगा.
3. अपने रिटेल पेज ऑडिट करें
यह देखना न भूलें कि खरीदारों की ओर से आपके Amazon ऐड पर क्लिक करने से उन्हें आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ले जाएगा. यह ज़रूरी है कि इन प्रोडक्ट जानकारी पेज में ऐसी सभी चीज़ें मौजूद हों जिनके ज़रिए खरीदारों को खरीदने का फ़ैसला करने में मदद मिल सके. अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज देखें. क्या उनमें यह मौजूद है…
- सटीक, डिस्क्रिप्टिव टाइटल?
- अच्छी क्वालिटी वाली इमेज?
- प्रोडक्ट से संबंधित और उपयोगी जानकारी?
- कम से कम 5 बुलेट पॉइंट?
आपके ऐड पर क्लिक करने वाले खरीदारों का पहला डेस्टिनेशन आपका प्रोडक्ट जानकारी पेज होगा और भरपूर जानकारी वाले प्रोडक्ट जानकारी पेज से क्लिक को बिक्री में बदलने में मदद मिलती है.
4. Sponsored Products के साथ शुरू करें
आपको Amazon पर एडवरटाइज़िंग करने के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें Sponsored Products और Sponsored Brands शामिल हैं. हम आपको अपनी कामयाबी पूरी तरह से तय करने के लिए Sponsored Products के साथ शुरुआत करने का सुझाव देते हैं.
Sponsored Products से आपको खरीदने के लिए आइटम सर्च और ब्राउज़ करने वाले खरीदारों के लिए अलग-अलग लिस्टिंग प्रमोट करने की सुविधा मिलती है. इसके मुख्य फ़ायदे में ये शामिल हैं:
- ऐड, कीवर्ड के ज़रिए टार्गेट किए जाते हैं.
- ऐड सभी डेस्कटॉप और मोबाइल पर शॉपिंग रिज़ल्ट और प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाई देते हैं. आपके ऐड को क्लिक किए जाने पर ही पेमेंट करें.
- यह आप ही चुनते हैं कि आप कितना खर्च करना चाहते हैं.
हम ऑटोमेटिक और मैन्युअल टार्गेटिंग का मिला-जुला इस्तेमाल करने वाले एक से ज़्यादा Sponsored Products कैम्पेन लॉन्च करने का सुझाव देते हैं. इस तरीके का इस्तेमाल करने पर आप क्लिक और बिक्री जनरेट करने वाले कीवर्ड के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं और खर्च को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.
क्या आप अपना पहला ऐड कैम्पेन सेट करने का तरीका जानना चाहते हैं? यहां कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं जिनके ज़रिए आप अपने कैम्पेन को शुरू से ही कामयाबी की ओर बढ़ा सकते हैं. पूरे प्रोसेस में हमारे गाइड आपको हर स्टेप के दौरान समझाते हुए आगे बढ़ेंगे.