Sponsored Products: पेश है नया परफ़ॉर्मेंस डैशबोर्ड, जिससे आप कैम्पेन के डेटा और ट्रेंड देख पाएंगे

27 मार्च, 2018

लॉरेन ट्रैन के द्वारा
कॉन्टेंट मार्केटिंग मैनेजर

अगर आप सेलर हैं और अपने Sponsored Products कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए एक बेहतर तरीका ढूंढ रहे हैं, तो पेश है नया इंटरैक्टिव परफ़ॉर्मेंस डैशबोर्ड. यह आपको कैम्पेन डेटा दिखाता है, जिसकी मदद से आप कैम्पेन को तेज़ी से, आसानी के साथ और बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

इसके काम करने का तरीका

यह कैम्पेन मैनेजर में मौजूद होता है, जहां सेलर अपना ऐड कैम्पेन बनाते हैं और उन्हें मैनेज करते हैं. परफ़ॉर्मेंस डैशबोर्ड की मदद से आप कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस डेटा को किसी अवधि के दौरान ग्राफ़ फ़ॉर्मेट में, ऐड ग्रुप, कीवर्ड या प्रोडक्ट लेवल के आधार पर रिव्यू कर सकते हैं. इसलिए, बल्क में कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट को डाउनलोड और मर्ज करने के बजाय, आप सिंगल व्यू में परफ़ॉर्मेंस और ट्रेंड का आकलन करके, पहले के मुकाबले कम समय में ऑप्टिमाइज़ेशन कर सकते हैं.

डैशबोर्ड में, आप एक साथ नीचे दिए गए कोई दो मुख्य परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक डाल सकते हैं:

  • इम्प्रेशन
  • क्लिक
  • खर्च
  • बिक्री
  • ऑर्डर
  • बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS)
  • क्लिक-थ्रू रेट (CTR)
  • प्रति क्लिक पर लागत (CPC)

बिज़नेस के अपने लक्ष्यों के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करना

हमने आपके लिए गाइडलाइन की सेट तैयार की है, जिनकी मदद से आप यह समझ पाएंगे कि आपके कोर मार्केटिंग के उद्देश्यों और बिज़नेस के लक्ष्यों के हिसाब से आकलन करने के लिए कौन से परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक चुने जाने चाहिए.

उदाहरण के लिए, अगर आपका मुख्य लक्ष्य बिक्री बढ़ाना है, तो डैशबोर्ड का इस्तेमाल करके रिलेटिव बिक्री परफ़ॉर्मेंस और ACOS की तुलना करने पर आपको पता चलता है कि समय के हिसाब से एडवरटाइज़िंग पर आपका खर्च, आपकी बिक्री के लक्ष्यों पर किस तरह का असर डाल रहा है.

और इनसाइट पाना चाहते हैं? नया Sponsored Products परफ़ॉर्मेंस डैशबोर्ड का इस्तेमाल आज ही शुरू करने के लिए, अपने अकाउंट में साइन इन करें.