Sponsored Display ने कस्टम हेडलाइन और लोगो दुनिया भर में लॉन्च किया
08 अक्टूबर, 2020
इस्सेई सुज़ुकी द्वारा
सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर
हम लगातार आपके फ़ीडबैक सुन रहे हैं और अपने प्रोडक्ट को आपके लिए और अधिक उपयोगी बनाने के मकसद से काम कर रहे हैं. आज, हमें Sponsored Display के लिए कस्टमाइज़ेशन फ़ीचर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
अब आप कस्टम हेडलाइन और ब्रैंड लोगो के ज़रिए अपने Sponsored Display प्रोडक्ट टार्गेटिंग और ऐड क्रिएटिव को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं, जिससे आप अपने ब्रैंड के मैसेज को व्यक्त करने के लिए ज़्यादा एंगेजिंग ऐड क्रिएटिव बना सकते हैं. कस्टम हेडलाइन और लोगो वाले Sponsored Display ऐड प्रोडक्ट जानकारी पेज, कस्टमर रिव्यू, शॉपिंग नतीजे पेज पर या फ़ीचर्ड ऑफ़र में दिखाई दे सकते हैं.

आप अपने प्रोडक्ट टार्गेटिंग कैम्पेन मैनेजमेंट के हिस्से के तौर पर हेडलाइन और ब्रैंड लोगो को बना सकते हैं, उनका प्रीव्यू देख सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं. क्रिएटिव बनाते समय, आप हेडलाइन डाल सकते हैं और अपने ब्रैंड लोगो का इमेज अपलोड कर सकते हैं, और साथ ही क्रिएटिव का रिव्यू कर सकते हैं और कैम्पेन को रिव्यू के लिए सबमिट करने से पहले हेडलाइन और लोगो में किसी भी तरह का बदलाव कर सकते हैं. सबमिट किए गए कस्टमाइज़्ड कैम्पेन को हमारे रिव्यू प्रोसेस के ज़रिए स्वीकृति मिलने के बाद ऐड कैम्पेन लाइव हो जाएगा.

ज़्यादा जानने के लिए हमारे Sponsored Display ऐड स्पेसिफ़िकेशन पेज पर जाएं. ज़्यादा रिसोर्स के लिए, कृपया हमारे सहायता केंद्र पर जाएं.