दुनिया भर के एडवरटाइज़र की मदद के लिए Sponsored Display पहुंच को बढ़ाता है

23 नवंबर, 2021 को अपडेट किया गया

दो साल पहले नए देशों में Sponsored Display लॉन्च होने के साथ, Amazon Ads दुनिया भर में ऐसे सेलर के लिए उपलब्ध हैं जो अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए Amazon का इस्तेमाल करते हैं: यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन, भारत, जापान, और कनाडा. Sponsored Display एक सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन है जो ब्रैंड की अपने बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करता है. इसके लिए वह ऐसी ऑडियंस तक पहुंच बनाचा है जो किसी खास ब्रैंड या प्रोडक्ट से संबंधित हो.. यह डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग का इस्तेमाल करके, खरीदारी के सफ़र के दौरान संबंधित ऑडियंस तक पहुंचने के लिए, ब्रैंड को सक्षम करने की दिशा में पहला कदम है. यह बनाने और मैनेद करने में आसान है.

Amazon के प्रोडक्ट पेज पर Sponsored Display ऐड

हमारा लक्ष्य ऊपर बताए गए मार्केटप्लेस के अंदर, Amazon पर और उससे बाहर दोनों जगह खरीदारों को फिर से एंगेज करने के लिए ब्रैंड को सक्षम करना जारी रखना है. एडवरटाइज़र संबंधित खरीदारी सिग्नल के आधार पर, अपने बिज़नेल के लिए सही ऑडियंस तक पहुंच कर जागरूकता और प्रोडक्ट की मांग बढ़ा सकते हैं.

1. ऐसे कनेक्शन बनाएं जो काम के हों

नई ऑडियंस के साथ एंगेज करें या उन खरीदारों तक पहुंच बनाएं जो सक्रिय रूप से आपके ब्रैंड या उसी तरह के प्रोडक्ट और कैटेगरी को ब्राउज़ कर रहे हों. डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग टेक्नोलॉजी उन खरीदारों को आकर्षित करती है जो प्रमोट किए गए ASIN से जुड़ी कैटेगरी में दिलचस्पी दिखाती हैं या जो Amazon पर चुनिंदा प्रोडक्ट या कैटेगरी को टारगेट करती हैं.

2. आसानी से बनाएं

ऐड क्रिएटिव किसी ब्रैंड की प्रोडक्ट जानकारी के आधार पर, अपने-आप जेनरेट हो जाता है. इसके लिए किसी डिज़ाइन कौशल की ज़रूरत नहीं होती है. ब्रैंड ऐसे क्रिएटिव के साथ जल्दी से Sponsored Display बना सकते हैं जो कस्टमाइज़ करने योग्य, अपने-आप जेनरेट किए गए और परफ़ार्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए हैं.

3. कंट्रोल अपने पास रखने की सुविधा

आपका बजट चाहे जो भी हो, ब्रैंड कुल लागत और प्रति क्लिक बोली निर्धारित करके अपने खर्च को मैनेज कर सकते हैं. सिर्फ़ तभी भुगतान करें, जब कस्टमर आपके ऐड पर क्लिक करें.

इस वैश्विक लॉन्च के साथ, एडवरटाइज़र और उनकी एजेंसियां

अब ऐड कंसोल के ज़रिए Sponsored Display में प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड इंटरेस्ट और प्रोडक्ट टार्गेटिंग सुविधाओं तक पहुंच सकेंगी. सभी प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड कैम्पेन का Sponsored Display का हिस्सा हैं. इनके लिए कोई अतिरिक्त ऐक्शन लेने की ज़रूरत नहीं है. हम Amazon Ads API की मदद से, Sponsored Display कैम्पेन बनाने के लिए, सपोर्ट जोड़ने का भी प्लान बना रहे हैं.


Amazon Ads API के बारे में ज़्यादा जानें.