Sling TV ने स्ट्रीमिंग TV स्पेस में अलग दिखने के लिए लाइव इवेंट का सहारा लिया

01 दिसंबर, 2022 | ज़रीन इमाम, सीनियर कॉन्टेंट और एडिटोरियल मैनेजर की कलम से

मोबाइल इस्तेमाल करता हुआ और कप पकड़ा हुआ आदमी

यह ब्लॉग पोस्ट Amazon Ads की सालाना unBoxed कॉन्फ़्रेंस के हमारे कवरेज का हिस्सा है. 2022 की कॉन्फ़्रेंस में, एडवरटाइज़िंग लीडर हमारे सबसे नए प्रोडक्ट को देखने और अपने कस्टमर के लिए ब्रैंड की ओर से नई चीज़ें बनाने के तरीकों पर बातचीत करने के लिए इकट्ठा हुए थे.

क्या आप इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाए?
unBoxed 2022 में हुई और भी चीज़ें एक्सप्लोर करें.

ऑडियंस के पास पसंदीदा कॉन्टेंट स्ट्रीम करने के मामले में कई विकल्प हैं. इसका मतलब है कि स्ट्रीमिंग TV ब्रैंड को ऑडियंस के टॉप ऑफ़ माइंड में रहने के तरीके खोजने होंगे और उन्हें अपनी सेवाओं में वापस आने के लिए प्रेरित करना होगा.

हमने 25 से 27 अक्टूबर तक न्यूयॉर्क शहर के जैकब जेविट्स सेंटर में आयोजित Amazon Ads की सालाना कॉन्फ़्रेंस, unBoxed 2022 के दौरान Sling TV की मार्केटिंग सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजिंक्या “जिंक्स” जोगलेकर के साथ बातचीत की. जोगलेकर Sling TV के लिए मार्केटिंग से जुड़े सभी पहलुओं की देखरेख करते हैं. इसमें ब्रैंड को बेहतर करना, अधिग्रहण, लाइफ़साइकल मार्केटिंग, रिटेंशन और ऑनलाइन रिटेल शामिल हैं.

साक्षात्कार के दौरान, जोगलेकर ने शेयर किया कि स्ट्रीमिंग TV स्पेस में Sling TV कैसे सबसे अलग है और कंपनी अपने कस्टमर के साथ कनेक्शन कैसे बनाती है.

Sling TV किसके लिए जाना जाता है?

Sling TV को बाज़ार में पहली लाइव-TV स्ट्रीमिंग सेवा के रूप में जाना जाता है. साथ ही, हमने लाइव-TV स्पेस में कुछ नया किया है.

लाइव इवेंट Sling TV को ऑडियंस के सामने अलग दिखने और कनेक्शन बनाने में कैसे मदद करते हैं?

लाइव इवेंट सांस्कृतिक क्षण होते हैं जो एक ही समय में लोगों को एकजुट करते हैं. टीवी और स्ट्रीमिंग की दुनिया में, लाइव इवेंट ने हमेशा सबसे बड़ी दर्शकों की संख्या इकट्ठा की है और ये लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. उदाहरण के लिए, खेल, अवार्ड शो, राष्ट्रीय या विश्वव्यापी प्रीमियर और टॉप शो को साप्ताहिक रूप में दिखाना. ऐसे कॉन्टेंट को मिस नहीं किया जा सकता है. टाइमलाइन की वजह से, ऑडियंस शायद उस कॉन्टेंट को लाइव देखना चाहती हो, खासकर इसलिए कि उन्हें सोशल मीडिया पर या किसी व्यक्ति से कोई स्पॉइलर न मिले. लाइव Sling TV के लिए आसान बातें हैं. हमने लाइव TV के ज़रिए अपना बिज़नेस बनाया है और कस्टमर को एंगेज करने के लिए कई तरीके बनाए. ऐसा हमने वॉच पार्टी और लाइव स्पोर्ट्स स्कोर जैसे नए प्रोडक्ट फ़ीचर बनाकर किया.

जब कॉन्टेंट देखने के लिए बहुत सारे डिजिटल चैनल हैं, तो Sling TV ऑडियंस को कैसे एंगेज रखते हैं?

हम स्पॉन्सर्ड ऐड के साथ टॉप ऑफ़ माइंड रहकर संबंधित ऑडियंस के बीच टॉप ऑफ़ माइंड रहने की कोशिश करते हैं. ऐसे कई कस्टमर हैं जो कॉर्ड कट कर रहे हैं और बेहतर विकल्प देखे रहे हैं. इसके अलावा, हमारे पास हमेशा चालू रहने वाला कॉन्टेंट होता है जो अलग-अलग तरह की ऑडियंस से संबंधित होता है. साथ ही, हम यह पक्का करना चाहते हैं कि हम हमेशा टॉप ऑफ़ माइंड रहें. Sling TV में VOD कॉन्टेंट की बड़ी लाइब्रेरी है—40,000 टाइटल—जो हमेशा कस्टमर के लिए उपलब्ध हैं.

आज के दौर में ब्रैंड के आगे बढ़ने में सबसे अहम चुनौती क्या है और क्यों है?

जब हमने पहली बार लॉन्च किया था, तब की तुलना में अब स्ट्रीमिंग के ज़्यादा विकल्प हैं. इसका मतलब है कि स्ट्रीमिंग स्पेस में कई लोग हैं. Sling TV एक ऐसी सेवा है जो पेमेंट किया गया लाइव टीवी, फ़्री स्ट्रीमिंग और डायरेक्ट-टू-कंज़्यूमर सेवाओं को एक साथ लाती है. हमारी चुनौती है, इन लोगों के बीच अलग दिखना और पक्का करना कि कस्टमर हमारे कॉन्टेंट को अच्छे से समझें.

इस समय डिजिटल मार्केटिंग में उतरने वाले ब्रैंड के लिए आपकी क्या सलाह है?

यह पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है कि क्रिएटिव और मीडिया साथ मिलकर काम करें. अगर संबंधित ऑडियंस को अच्छे क्रिएटिव नहीं दिखते, तो इससे नतीजे पर गलत असर होता है. एक बार जब आपका काम पक्का हो जाए, तो टेस्ट करें और सीखें. हम हर दिन अपने कस्टमर के बारे में ज़्यादा जान रहे हैं, इसलिए कभी टेस्ट करना बंद न करें.

स्ट्रीमिंग के भविष्य के बारे में आपको क्या उत्साहित करता है?

जब से Sling TV लॉन्च हुआ, हमने कस्टमर को उनके पसंद के मनोरंजन चुनने का मौका दिया. हमने तब से बहुत नए खिलाड़ियों को स्पेस में आते देखा है और कई बार इससे यह चुनने में परेशानी आती है कि अच्छा लाइव कॉन्टेंट किस जगह है और कस्टमर कहां खर्च कर सकते हैं. मुझे लगता है कि कस्टमर को वह कॉन्टेंट आसानी से ढूंढने में मदद करने की क्षमता इंडस्ट्री में है, जो वे देखना चाहते हैं और सबसे ज़रूरी बात ज़्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं. इन सब चीज़ों में Sling TV बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है.