सेलर: Sponsored Brands के साथ मिलने वाली नई सुविधाओं के बारे में जानें

21 अगस्त 2018

डोरा वैंग
कॉन्टेंट मार्केटिंग मैनेजर

Sponsored Brands, Amazon पर ब्रैंड की विज़िबिलिटी और बिक्री को बढ़ाकर सेलर को सशक्त बनाते हैं. ऐसा करने के लिए, Amazon शॉपिंग नतीजे के संबंधित पेज पर आपके ब्रैंड और एक से ज़्यादा प्रोडक्ट का प्रमोशन किया जाता है. साथ ही, आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज या कस्टम लैंडिंग पेज जैसे कि आपके स्टोर पर आने के लिए खरीदारों को आकर्षित किया जाता है. ये पे-पर-क्लिक ऐड, प्रोफ़ेशनल सेलर के लिए उपलब्ध हैं. इनका नाम Amazon Brand Registry में दर्ज होता है.

आज, हम आपके विज्ञापनों की पहुंच, कुशलता, और परफ़ॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई तीन सुविधाओं की घोषणा कर रहे हैं. इन्हें हाल ही में रिलीज़ किया गया है. इनमें कैम्पेन बनाने के दौरान, नए ऐड प्लेसमेंट और बिडिंग के विकल्प शामिल हैं. साथ ही, परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करने के तरीके को भी बेहतर बनाया गया है.

नए प्लेसमेंट

Sponsored Brands को शॉपिंग रिज़ल्ट में सबसे ऊपर दिखाए जाने के साथ ही, इसे शॉपिंग रिज़ल्ट पेज की बाईं ओर और पेज के सबसे नीचे भी दिखाया जाता है. इससे, जब ग्राहक Amazon पर ब्राउज़ करते हैं और खरीदारी करते हैं उस समय वे कई तरीके से ब्रांड से एंगेज होते हैं.

कैम्पेन मैनेजर में ऐड कैम्पेन बनाने के दौरान अब आपके पास सभी प्लेसमेंट के लिए ऐड क्रिएटिव का प्रीव्यू देखने का विकल्प होगा. इनमें मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए प्रीव्यू देखे जा सकते हैं. इस सुविधा की मदद से शॉपिंग नतीजे पेज पर ऐड का प्रीव्यू देखा जा सकता है.

बिडिंग के नए विकल्प

नए प्लेसमेंट की मदद से यह तय किया जा सकता है कि बोली का प्रबंधन कैसे करना है. आपके पास सभी प्लेसमेंट में एक ही बोली इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. इसके अलावा दो विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनने का भी विकल्प होता है:

  • ऑटोमेटेड: कन्वर्ज़न को बेहतर बनाने के लिए, Amazon, नए प्लेसमेंट के लिए अपने-आप बिड को ऑप्टिमाइज़ करता है. उदाहरण के लिए, अपने-आप बिडिंग की सुविधा, प्लेसमेंट के लिए बोली को कम कर सकती है. ऐसा तब होता है, जब ऐड कनवर्ट नहीं हो सकने वाला हो. ध्यान दें कि अपने-आप बिडिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने से आपकी बोली कभी ज़्याादा नहीं होगी.
  • मैन्युअल: आपके पास नए प्लेसमेंट के लिए अपनी बोली को बदलने का विकल्प होता है. इसे किसी खास प्रतिशत पर घटाया या बढ़ाया जा सकता है.

नई रिपोर्ट

नई रिपोर्ट, ऐड परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करने में मदद करती है, ताकि कैम्पेन के नतीजे को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ किया जा सके. Seller Central में मौजूद, रिपोर्ट टैब में जाकर एडवरटाइज़िंग रिपोर्ट में इन तीन को डाउनलोड करें:

  • कैम्पेन प्लेसमेंट रिपोर्ट: देखें कि आपके ऐड अलग-अलग प्लेसमेंट में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह रिपोर्ट आपके बजट को रणनीतिक रूप से समायोजित करने में आपकी मदद कर सकती है.
  • कीवर्ड प्लेसमेंट रिपोर्ट: दोनों प्लेसमेंट ग्रुप के कीवर्ड के लिए बिक्री और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के इनसाइट पाएं. इनमें वे सभी कैम्पेन शामिल हैं जिसे कम से कम एक इम्प्रेशन मिला हो. इस जानकारी का इस्तेमाल, बोली के समायोजन और कीवर्ड टार्गेट की सूची को बढ़ाने के लिए करें.
  • कैम्पेन रिपोर्ट: यह रिपोर्ट, सभी कैम्पेन के लिए बिक्री, बजट, और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक का इनसाइट मुहैया करवाती है. इसे डाउनलोड किया जा सकता है. देखें कि आपको कहां पर ऑप्टिमाइज़ करने की ज़रूरत है या कहां पर आपको ज़्यादा बजट से फ़ायदा मिल सकता है.

हमारे प्रोडक्ट अपडेट नए अवसर मुहैया करवाते हैं. Sponsored Brands की मदद से Amazon पर अपनी बिक्री और ब्रैंड ऑडियंस को बढ़ाया जा सकता है. शुरू करने के लिए,Seller Central पर जाएं.