लर्निंग कंसोल के 4 तरीक़ों से आपको Prime Day की तैयारी करने में मदद मिल सकती है

Amazon लोगो वाले बॉक्स तक पहुँचता हाथ

30 जून, 2023 | लेखक: जेनिफ़र क्रेस, सीनियर कॉन्टेंट रणनीतिकार

Prime Day 2022* के दौरान Prime मेम्बर ने दुनिया भर में 30 करोड़ से भी ज़्यादा आइटम ख़रीदे थे. एडवरटाइज़िंग स्किल बनाने में आपकी मदद करने के लिए इन रिसोर्स की खोज करके, अपनी Prime Day रणनीति को प्लान करना शुरू करें जो ख़रीदारी के इस अहम पल के दौरान आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने और नए कस्टमर तक पहुँचने में आपकी मदद करेंगे. चाहे आप इस Prime Day पर पहली बार एडवरटाइज़ करने वाले सेलर हों या आप अपने असर को बढ़ाने के तरीक़े खोजने वाले एडवरटाइज़र हों, लर्निंग कंसोल के Prime Day हब पर जाएँ. आपको कोर्स, वर्चुअल इवेंट, बूटकैंप और लर्निंग प्लान मिलेंगे जो आपको अपनी मार्केटिंग रणनीति को ऑप्टिमाइज़ करने का तरीक़ा सिखाएँगे. यहाँ आपको लर्निंग कंसोल पर क्या मिलेगा और आप Prime Day से पहले, उस दौरान और उसके बाद में इन सबक को किस तरह अप्लाई कर सकते हैं, इसकी एक झलक मिलेगी.

जानें कि यह समय एडवरटाइज़ करने के लिए सही समय क्यों है

ख़रीदारी के इस व्यस्त समय के दौरान अपने ब्रैंड को आगे बढ़ाने के लिए अपनी गाइड को Prime Day के लिए किस तरह प्लान करना है, इसका तरीक़ा जानने के लिए हमारे कोर्स का इस्तेमाल करने पर विचार करें. पूरा होने पर, आप समझ जाएंगे कि स्पॉन्सर्ड ऐड आपके समग्र लक्ष्यों का समर्थन कैसे कर सकते हैं और आप Prime Day के लिए तैयार होने के लिए ज़रूरी महत्वपूर्ण कदम सीखेंगे (जैसे कि अपने बजट को अपनाना). साथ ही, कोर्स में वे रणनीति शामिल हैं जिन्हें आप अपनी एडवरटाइज़िंग रणनीति को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए लागू कर सकते हैं और परफ़ॉर्मेंस के आधार पर पीक पीरियड के दौरान आपके कैम्पेन में बदलाव के लिए सलाह दे सकते हैं.

Prime Day एडवरटाइज़िंग के लिए नए हैं? स्पॉन्सर्ड ऐड के साथ शुरुआत करने और अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने का तरीक़ा जानें

Prime Day किसी इवेंट से पहले, उस दौरान और उसके बाद में नई ऑडियंस तक पहुँचने के लिए Amazon पर एडवरटाइज़िंग के साथ एक्सपेरीमेंट करने का एक शानदार समय है. अगर आप Amazon Ads में नए हैं, तो हम आपको Prime Day कोर्स के लिए प्लान बनान के तरीक़े को पूरा करने के बाद हमारे स्पॉन्सर्ड ऐड के मूल सिद्धांत लर्निंग पाथ में एनरोल करने का सुझाव देते हैं. यह लर्निंग पाथ स्पॉन्सर्ड ऐड प्रोडक्ट के बारे में गहराई से जानकारी देगा और आपको सामान्य शब्दों, फ़ीचर और फ़ंक्शन के बारे में बताएगा जिन्हें आप Prime Day और उसके बाद के लिए एक असरादर ऐड कैम्पेन बनाने के लिए लागू कर सकते हैं. ख़रीदारी के पलों से पहले मौजूदा कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करके अपना ब्रैंड बनाना चाहते हैं? अपने ऐड कैम्पेन में रणनीतिक एडजस्टमेंट करने और मेट्रिक और रिपोर्टिंग टूल का इस्तेमाल करने का तरीक़ा जानने के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड परफ़ॉर्मेंस पाथ को बेहतर बनाने के लिए हमारी लर्निंग रणनीतियों में एनरोल करें.

क्या आप एक पार्टनर या एजेंसी एडवरटाइज़र हैं जो Prime Day पर एडवरटाइज़िंग के लिए गाइडेंस की तलाश कर रहे हैं?

पार्टनर और एजेंसी एडवरटाइज़र के लिए ख़ास तौर पर बनाए गए हमारे बिल्कुल नए लर्निंग प्लान को एक्सप्लोर करें. पार्टनर फ़ंडामेंटल लर्निंग प्लान आपको Amazon Ads सोल्यूशन के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद करेगा, जिसमें डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग, स्पॉन्सर्ड एडवरटाइज़िंग, ब्रैंड बिल्डिंग और Prime Day के दौरान एडवरटाइज़िंग और Amazon रिटेल प्रोग्राम के बीच संबंध शामिल हैं. अगर आप एक डिजिटल रणनीतिकार, मीडिया ख़रीदार या मीडिया प्लानर हैं जो Amazon Ads सोल्यूशन के पोर्टफ़ोलियो में अपना बजट बनाने और मैनेज करने के तरीक़े के बारे में ज़्यादा जानने में दिलचस्पी रखते हैं, तो हम आपको डिजिटल ऐड रणनीतिकार लर्निंग प्लान में एनरोल करने का सुझाव देते हैं.

हमारे Amazon Ads समिट में Amazon Ads एक्सपर्ट से सीखें: ख़रीदारी के बड़े दिनों के लिए तैयारी करें

हमारे कोर्स और लर्निंग पाथ के अलावा, आप डिमांड पर Amazon Ads समिट देख सकते हैं: 6 और 7 जून को होने वाले ख़रीदारी के बड़े दिनों की तैयारी करें. इस इवेंट वीडियो के ज़रिए आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने और नए कस्टमर तक पहुँचने में मदद के लिए अपनी एडवरटाइज़िंग रणनीति को ऑप्टिमाइज़ करने का तरीक़ा सीखेंगे. आपके पास ख़ास मेहमानों और Amazon Ads एक्सपर्ट के टिप्स और बेहतरीन तरीक़े देखने का अवसर होगा. आप Sponsored Products, Sponsored Brands, Sponsored Display और Stores का इस्तेमाल करने का तरीक़ा सीखेंगे, ताकि इस ग्लोबल शॉपिंग इवेंट से पहले, इस दौरान और इसके बाद ब्रैंड के बारे में जागरूकता, ख़रीदने पर विचार और संभावित रूप से बिक्री बढ़ाने में मदद मिल सके. रिकॉर्डिंग की जाँच करने के बाद आपके पास Amazon Ads के ज़रिए अपने लक्ष्य को पूरा करने में मदद पाने के लिए टूल और जानकारी होगी.

*Amazon प्रेस रिलीज़, “Prime Day 2022 अब तक का सबसे बड़ा Prime Day इवेंट था,” 14 जुलाई, 2022