Prime Day 2022 अब तक का सबसे बड़ा Prime Day इवेंट था. यहां सबसे ज़्यादा बिकने वाले कुछ आइटम के बारे में जानकारी दी गई है.

नीले बैकग्राउंड में Amazon बॉक्स पकड़कर बैठी हुई महिला, जो एक आदमी की तरफ़ देखकर मुस्कुराती है.

15 जुलाई, 2022

Prime Day 2022 खत्म होने वाला है और Amazon के सबसे बड़े शॉपिंग इवेंट से नतीजे आ चुके हैं. Prime मेम्बर ने Prime Day 2022 के दौरान दुनिया भर में 300 मिलियन से ज़्यादा आइटम खरीदे, जिससे इस साल का इवेंट Amazon के इतिहास में सबसे बड़ा Prime Day इवेंट बन गया. 1 ज़्यादा खरीदारी का मतलब है ज़्यादा बचत—Prime मेम्बर ने 1.7 बिलियन डॉलर से ज़्यादा की बचत की, जो पहले के सभी पिछले Prime Day इवेंट से ज़्यादा है.

Amazon सेलर के लिए यह साल सबसे बड़ा Prime Day इवेंट था, जिनमें से ज़्यादातर छोटे और मध्यम आकार के बिज़नेस हैं, जिनकी Amazon Store में हुई बिक्री ने Amazon Retail बिज़नेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. कस्टमर ने सपोर्ट स्मॉल बिज़नेस टू विन बिग स्वीपस्टेक में शामिल 100 मिलियन से ज़्यादा छोटे बिज़नेस के आइटम खरीदने के लिए 3 बिलियन डॉलर से ज़्यादा खर्च किए.

Amazon Worldwide Stores के CEO डौग हेरिंगटन ने कहा, “Prime Day हमारे Prime मेम्बर का एक उत्सव है जो हर साल इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए उत्सुक रहते हैं. हम उन्हें एक बार फिर से बेहतरीन बचत का मौका देने में कामयाब रहे हैं.” “यह खास इवेंट, हमारे कर्मचारियों, वेंडर और सेलर के सपोर्ट की वजह से संभव हुआ है और मैं इस Prime Day को यादगार बनाने के लिए उन सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं.”

नीचे, हमने Prime Day 2022 में सबसे ज़्यादा बिकने वाले आइटम की जानकारी शेयर की है. साथ ही, ब्रैंड के लिए कुछ टिप्स भी दिए हैं, ताकि वे शॉपिंग इवेंट के बाद भी बेहतरीन परफॉर्मेंस जारी रख सकें.

दुनियाभर में Prime Day के दौरान सबसे ज़्यादा बिकने वाले आइटम

दुनिया भर के Prime मेम्बर ने इस साल के Prime Day इवेंट के दौरान हर मिनट 1,00,000 से ज़्यादा आइटम खरीदे. इस Prime Day पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले आइटम की कैटेगरी में से कुछ Amazon डिवाइस, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम थे.

इस Prime Day पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली आइटम में से कुछ प्रीमियम ब्यूटी ब्रैंड से थे, जिनमें LANEIGE और NuFace शामिल थे. इसके अलावा, Apple Watch Series 7; Pampers और The Honest Company के डायपर्स और वाइप्स; Rachael Ray, Le Creuset और Hamilton Beach के रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाले ज़रूरी सामान; VTech और LeapFrog के खिलौने; Vital Proteins Collagen Whey; Levi's के कपड़े और एसेसरीज़; Chemical Guys के कार धोने से जुड़े प्रोडक्ट और NUTRO, TEMPTATIONS, और GREENIES के पालतू जानवरों से जुड़े प्रोडक्ट शामिल थे. Prime Day की खरीदारी 12 जुलाई को शुरू हुई थी, इसलिए Fire TV, Echo और Blink डिवाइस दुनिया भर में Amazon पर सबसे ज़्यादा बिकने वाले आइटम थे.

अमेरिका में Prime Day पर सबसे ज़्यादा बिकने वाले आइटम

अमेरिका में Prime मेम्बर ने इस साल Prime Day इवेंट के दौरान हर मिनट 60,000 से ज़्यादा आइटम खरीदे. इस Prime Day में अमेरिका में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कैटेगरी में कुछ कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ज़रूरी घरेलू सामान और होम थीं. अमेरिका में इस Prime Day पर सबसे ज़्यादा बिकने वाली आइटम में से कुछ प्रीमियम ब्यूटी ब्रैंड से थे, जिनमें LANEIGE और NuFace शामिल थे. इसके अलावा, Apple Watch Series 7; Crest Teeth Whitening और Oral-B इलेक्ट्रिक टूथब्रश; Simple Joys by Carter’s के बच्चों के कपड़े; Bentgo Kids के लंच बॉक्स; Levi's के कपड़े और एसेसरीज़; Shark वैक्यूम, एयर प्यूरीफ़ायर, और स्टीम मोप्स; Beats के ड्रे हेडफ़ोन और ईयरबड्स; Coleman, Marmot और ExOfficio के आउटडोर गियर और कपड़े; LEGO सेट्स, Magna-Tiles और PLAYMOBIL के कंस्ट्रक्शन से जुड़े खिलौने भी शामिल थे.

अमेरिका में कस्टमर ने गर्मियों का सीज़न सेलिब्रेट करने के लिए Prime Day का इस्तेमाल किया. उन्होंने 1.2 मिलियन से ज़्यादा धूप के चश्मे और 1 मिलियन से ज़्यादा स्विमसूट खरीदे. Prime Day की खरीदारी 12 जुलाई को शुरू हुई थी, इसलिए Fire TV, Echo और Blink डिवाइस अमेरिका में Amazon पर सबसे ज़्यादा बिकने वाले आइटम थे.

ब्रैंड Prime Day की सफ़लता कैसे जारी रख सकते हैं

Prime Day खत्म हो सकता है, लेकिन ब्रैंड इस इवेंट के बाद भी कस्टमर से जुड़े रह सकते हैं. हाल ही में किए गए Amazon Ads और Kantar सर्वे में, 53% खरीदारों ने कहा कि वे Prime Day के बाद फिर से खरीदारी की संभावना या काफी संभावना रखते हैं. 2

Amazon Ads में ग्लोबल इंडस्ट्री मार्केटिंग टीम लीड, अविल्डा हैनकॉक ने कहा, “Prime Day एक इवेंट ही नहीं है, बल्कि अपने आप में काफ़ी कुछ है. इस इवेंट का लीड-अप और लीड-आउट है.” “तीन प्रमुख टेकअवे हैं जो Prime Day के बाद भी लगातार सफलता में मदद कर सकते हैं: पहला, हमारे Amazon Ads सोल्यूशन के ज़रिए जानें कि ऑडियंस के टॉप ऑफ़ माइंड बने रहने के लिए हमेशा चालू कैम्पेन अप्रोच रखें. दूसरा, Prime Day के साथ ही आपके निवेश का असर खत्म नहीं हो जाता है; हमने देखा है कि इवेंट पूरा हो जाने के बाद भी काफ़ी हद तक एंगेजमेंट बना रहता है. तीसरा, इनसाइट के ज़रिए यह समझने के लिए हमारे मेजरमेंट सोल्यूशन का फ़ायदा उठाएं कि आपके कैम्पेन कैसा काम कर रहे हैं और आगे आने वाले समय के कैम्पेन के लिए उन इनसाइट का इस्तेमाल करें.”

Prime Day के बाद, ब्रैंड Sponsored Products की मदद से अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं, Sponsored Brands की मदद से विश्वसनीयता बनाए रख सकते हैं और Sponsored Display के ज़रिए हाई-इंटेंट ऑडियंस के लिए रीमार्केट कर सकते हैं. इस समय आप अपने Store को अपडेट कर सकते हैं या उसे बना सकते हैं, ताकि अगले सीज़न में ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर को एंगेज किया जा सके.

1 Amazon आंतरिक, 2022
2 Kantar Quickfire Survey, 2022. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 3008 लोग (पूरे US, CA, MX, UK, DE, JP, AU में), जिन्होंने 2020 और/या 2021 में Prime Day वीक में खरीदारी की थी और जिनका 2022 में भी ऐसा करने का प्लान था