Amazon Ads की ओर से नए कोर्स और सर्टिफ़िकेशन

29 अगस्त, 2022 | जेनी गेर्सी, सीनियर मार्केटिंग प्रोग्राम मैनेजर

Amazon Ads लर्निंग कंसोल, एडवरटाइज़र और मार्केटर के लिए एक मुफ़्त और बड़ा डिजिटल ट्रेनिंग डेस्टिनेशन है. हमने लर्निंग कंसोल को लॉन्च किया है, ताकि ग्लोबल एडवरटाइज़र यह सीख सकें कि Amazon Ads प्रोडक्ट, सर्विस और खास विषयों का सबसे अच्छी तरह से इस्तेमाल किस तरह करना है और इनमें सर्टिफ़ाइड किस तरह होना है. लर्निंग कंसोल में कई कोर्स, सर्टिफ़िकेशन, बूटकैंप, ऑन-डिमांड वेबिनार और वीडियो की सुविधा उपलब्ध है.

आप लर्निंग कंसोल पर नई स्किल सीखने के लिए निजी कोर्स ले सकते हैं या शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं या आप लर्निंग पाथ को पूरा करके किसी विषय के बारे में गहराई से जान सकते हैं. लर्निंग के चरणों में कई मॉड्यूल शामिल होते हैं, जिससे आप किसी खास विषय के एक्सपर्ट बन सकते हैं और उसमें सर्टिफ़ाइड हो सकते हैं. इसके द्वारा व्यक्ति अपनी जानकारी का इस्तेमाल बिज़नेस में कर सकता है और अपने साथियों, क्लाइंट और उनके सोशल नेटवर्क में अपने सर्टिफ़िकेशन बैज दिखाकर अपनी उपलब्धियों को दिखा सकता है. हम एडवरटाइज़र की सभी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, कैटलॉग में नए-नए सर्टिफ़िकेशन और कोर्स जोड़ते रहते हैं.

quoteUpमुझे लगा था कि कॉन्टेंट मौजूदा समय के हिसाब से है और उसे पूरी रणनीति के साथ रखा गया है. मुझे पता है कि हमेशा सीखते रहना हमारे लिए ज़रूरी है और यह सीखने का सही फ़ॉर्मेट है.quoteDown
Smark Consulting के लर्निंग कंसोल यूज़र

लर्निंग कंसोल और Amazon Ads सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी 4 ज़रूरी बातें

1) इसे सभी एक्सपीरिएंस लेवल के लिए डिज़ाइन किया गया है

नए एडवरटाइज़र कीवर्ड चुनने, अपनी ज़रूरत के हिसाब से बजट सेट करने और सफल ऐड कैम्पेन लॉन्च करने के लिए आसान टिप्स सीखेंगे. वहीं, ज़्यादा एक्सपीरिएंस वाले एडवरटाइज़र को अपनी परफ़ॉर्मेंस और खर्च को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए एडवांस रणनीतियां देखने को मिलेंगी. एक्टिविटीज़ को सर्च करते समय, विषय फ़िल्टर में कठिनाई का लेवल चुनने के लिए तीन विकल्प होते हैं- शुरुआती, इंटरमीडिएट और एडवांस. जैसे-जैसे आप और एक्सप्लोर करेंगे, आपको सपोर्ट देने के लिए कोर्स के सुझाव मिलेंगे.

2) यह आपके शेड्यूल में सही बैठता है

आप नई स्किल सीखने के लिए व्यक्तिगत कोर्स ले सकते हैं और वीडियो देख सकते हैं, या आप डेस्कटॉप या मोबाइल डिवाइस से अपने शेड्यूल के हिसाब से, लर्निंग पाथ और बूटकैंप को पूरा कर सकते हैं. अगर कोर्स को बीच में छोड़ा जाता है, तो प्रोग्रेस को सेव किया जा सकता है और जहां से छोड़ा गया था वहां से फिर से चालू किया जा सकता है.

3) आपको सर्टिफ़िकेशन मिल सकते हैं

लर्निंग कंसोल के “सर्टिफ़िकेशन पाएं” सेक्शन में, हम ऐसे सर्टिफ़िकेशन ऑफ़र करते हैं जिससे किसी खास विषय में अपनी कुशलता बताई जा सके. अगर आप सर्टिफ़िकेशन की परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आपको उस विषय के लिए डिजिटल Amazon Ads सर्टिफ़िकेशन बैज मिलता है. अगर आप पास नहीं होते हैं, तो चिंता न करें! फिर से 24 घंटे बाद परीक्षा दी जा सकती है, जिससे आप ऑप्शनल कोर्स मटीरियल को रिव्यू कर सकते हैं और परीक्षा के नतीजों को फिर से देख सकते हैं, ताकि आपको पता चल सके कि किन विषयों पर फिर से काम करना है. फ़िलहाल हम नीचे दिए गए सर्टिफ़िकेशन देते हैं:

    यह सर्टिफ़िकेशन, स्पॉन्सर्ड ऐड के आपके ज्ञान का टेस्ट लेगा. इसमें मुख्य फ़ोकस, रिटेल की तैयारी, रणनीति और कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन जैसे मुद्दों पर होगा.

    यह सर्टिफ़िकेशन, Amazon Retail में आपकी विशेषज्ञता को टेस्ट करेगा, क्योंकि यह आपकी एडवरटाइज़िंग रणनीति से संबंधित है. साथ ही, यह रिटेल की तैयारी के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन, Seller Central और Vendor Central को इस्तेमाल करने और रिटेल इनसाइट और एनालिटिक्स टूल के ज़रिए प्लान बनाने से जुड़ी आपकी जानकारी को भी टेस्ट करेगा.

    Amazon DSP सर्टिफ़िकेशन के विषयों में, Amazon DSP ऑडियंस सोल्यूशन, सप्लाई क्वालिटी, कैम्पेन सेटअप, सप्लाई, ऐड पॉलिसी, और कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस और ऑप्टिमाइज़ेशन शामिल हैं.

    Amazon DSP Advanced, हमारा सबसे नया सर्टिफ़िकेशन है और यह उन एडवरटाइज़र के लिए सबसे अच्छा है जिन्होंने पहले ही ओरिजिनल Amazon DSP सर्टिफ़िकेशन को पूरा कर लिया है. विषयों में बोली से जुड़ी रणनीतियाँ, पिक्सेल, ऑडियंस, थर्ड-पार्टी इंटीग्रेशन, प्राइवेट मार्केटप्लेस डील, एट्रीब्यूशन और बल्कशीट शामिल हैं.

    यह सर्टिफ़िकेशन, Amazon Ad Server में किसी व्यक्ति के तकनीकी ज्ञान को टेस्ट करता है. इसमें कैम्पेन मैनेजमेंट, Amazon Ad Server टैग मैनेजर के साथ काम करना और कैम्पेन मेट्रिक और डिजिटल एनालिटिक्स की जानकारी को टेस्ट करना भी शामिल है.

    यह सर्टिफ़िकेशन, लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस वाले एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट और सोल्यूशन में आपके ज्ञान को टेस्ट करेगा. यह उन एडवरटाइज़र के लिए सबसे अच्छा है जो प्रीमियम मीडिया प्रोडक्ट, नेटिव साइट इंटिग्रेशन, ब्रैंड पार्टनरशिप, स्टूडियो और स्पॉन्सरशिप के ज़रिए, Twitch कैम्पेन को मैनेज करते हैं

4) अपनी उपलब्धियों को हाइलाइट किया जा सकता है

Amazon Ads सर्टिफ़िकेशन की परीक्षा को पास करने के बाद, आपको लर्निंग कंसोल प्रोफ़ाइल में कोर्स पूरा होने का बैज मिलेगा. इस बैज को नौकरी देने वाली कंपनी और LinkedIn जैसे सोशल नेटवर्क पर शेयर किया जा सकता है.