मोबाइल शॉपिंग ट्रेंड:
प्रोग्रामेटिक का असर
20 जून, 2017
कस्टमर से खास समयावधि में जुड़ें
कस्टमर अपने मोबाइल डिवाइस पर ज़्यादा से ज़्यादा समय बिता रहे हैं और इस वजह से मोबाइल पर होने वाले बिज़नेस में बढ़ोतरी हो रही है. मोबाइल ने लोगों के खरीदारी करने के तरीकों को बदल दिया है. कन्ज़्यूमर अपने मोबाइल डिवाइस को न सिर्फ़ प्रोडक्ट और सर्विसेज़ खरीदने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि रिसर्च, रिव्यू पढ़ने और कूपन का इस्तेमाल करने के लिए भी कर रहे हैं. ज़्यादातर प्रोडक्ट की सर्च Amazon पर शुरू होने की वजह से, मोबाइल पर होने वाले बिज़नेस की बढ़ोतरी में Amazon का बहुत बड़ा योगदान है.1
कस्टमर के खरीदारी के सफ़र के दौरान लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए, एक मार्केटर के तौर पर मोबाइल शॉपिंग ट्रेंड का किस तरह फ़ायदा उठाया जा सकता है? लोग मोबाइल डिवाइस पर खरीदारी कैसे करते हैं और Amazon DSP सभी डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म पर कस्टमर से ब्रैंड को असरदार तरीके से कैसे जोड़ता है, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए नीचे दिए गए इन्फ़ोग्राफ़िक को देखें.
क्या आपके कोई सवाल हैं? आज ही, अपने Amazon Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें या इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमसे संपर्क करें कि हमारा प्रोग्रामैटिक खरीदारी सोल्यूशन आपके ब्रैंड को आगे बढ़ने में कैसे मदद कर सकता है.

1 सोर्स: Bloomreach, “State of Amazon 2016,” सितंबर 2016