भारत में MMA SMARTIES अवॉर्ड 2023 में Amazon Ads को फिर से “पब्लिशर ऑफ़ द ईयर” का ख़िताब दिया गया
01 नवम्बर, 2023 | लेखक: समर्थ कम्मरी, मार्केटिंग मैनेजर
लगातार दूसरे साल, MMA Global ने 2023 के लिए भारत में SMARTIES अवॉर्ड में Amazon Ads को “पब्लिशर ऑफ़ द ईयर” का ख़िताब दिया है. एनुअल अवॉर्ड उन लीडर, ब्रैंड, एजेंसियों और टेक प्रोवाइडर को सम्मानित करते हैं जो मॉडर्न मार्केटिंग में नए दृष्टिकोणों को आगे बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें शानदार इनोवेशन और क्रिएटिविटी को हाइलाइट करने पर फ़ोकस किया गया है. इससे बिज़नेस पर अहम प्रभाव पड़ा है.
Amazon Ads ने आठ कैटेगरी में 10 अन्य अवॉर्ड भी जीते, जिनमें ये शामिल हैं:
- प्रोडक्ट और/या सर्विस लॉन्च
- ऑडियो / वॉइस / सोनिक ब्रैंडिंग, प्रोग्रामेटिक
- डेटा इनसाइट / संदर्भ के अनुसार मार्केटिंग, कस्टमर का ख़रीदारी का सफ़र मार्केटिंग - लीड जनरेशन
- CRM, लाइव (स्ट्रीमिंग) ई-कॉमर्स, O2O
- नया रिटेल
- इनोवेटिव और नए तकनीकी बिक्री चैनल
- इंटीग्रेटेड ई-कॉमर्स इनोवेशन
ये इंडस्ट्री मान्यताएँ बताती हैं कि कैसे Amazon Ads भारत में ब्रैंड और कस्टमर को लगातार सर्विस देने के लिए ज़्यादा व्यापक रूप से काम करता है, जिसमें रिसर्च और थॉट लीडरशिप भी शामिल है. उदाहरण के लिए, Amazon Ads ने हाल ही में Nielsen के साथ पार्टनरशिप करके भारत में ऑफ़लाइन ख़रीदारी व्यवहार पर स्टडी की, जिसमें 16 शहरों और कस्बों के 2,600 से ज़्यादा रेस्पोंडेंट को शामिल किया गया.
Amazon Ads India के डायरेक्टर (लार्ज कस्टमर सेल्स) विजय अय्यर ने कहा, “अपने काम के लिए भारत में डिजिटल मार्केटिंग कम्युनिटी के ज़रिए फिर से सम्मानित किए जाने पर हम बहुत ख़ुश हैं.” “ऑर्गनाइज़ेशन के रूप में, हमारा लक्ष्य अपने विविध, इंटरनेशनल कस्टमर बेस के फ़ायदे के लिए अपने ऐड सोल्यूशन में लगातार सुधार करना है, जिसमें उनका फ़ीडबैक भी शामिल है.”