Sponsored Display के नए फ़ीचर की मदद से ब्रैंड ऑडियंस के ख़रीदारी और मनोरंजन के सफ़र में उन तक पहुँच सकते हैं

29 अक्टूबर, 2021

26 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक वर्चुअल तौर पर हुए unBoxed 2021 के दौरान, Amazon Ads ने Sponsored Display के फ़ीचर की रेंज की जानकारी दी थी, जिससे ब्रैंड को कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट को नए तरीक़े से प्रमोट करने, उनसे बातचीत करने और जुड़ने में मदद मिलेगी.

ख़रीदारियों को दोबारा मार्केट करके ख़रीदारों के साथ दोबारा एंगेज होना

कस्टमर अक्सर उन ब्रैंड के नए प्रोडक्ट खोजना पसंद करते हैं जिनसे वे पहले एंगेज हो चुके हैं और उन्हें जानते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, Amazon Ads ने ख़रीदारियों को दोबारा मार्केट करके Sponsored Display के कस्टम-बिल्ट ऑडियंस को बढ़ाया. ख़रीदारियों को दोबारा मार्केट करने से, एडवरटाइज़र को Amazon पर ऑडियंस के खरीदारी के इतिहास और ऐक्टिविटी के आधार पर, उन तक पहुंचने में मदद मिलेगी. इसका मतलब है कि ब्रैंड के पास अपने प्रोडक्ट की बार-बार खरीदारी करने और ब्रैंड की विश्वसनीयता बनाने का मौका होता है. इस फ़ीचर का इस्तेमाल करते हुए, ब्रैंड अपने प्रमोटेड प्रोडक्ट, दूसरे लोकप्रिय प्रोडक्ट, और कुछ खास रिटेल कैटेगरी के प्रोडक्ट को अपने पुराने ऑडियंस के लिए दोबारा मार्केट कर सकते हैं.

ख़रीदारियों को दोबारा मार्केट करने से, ब्रैंड को कस्टमर के साथ बेहतर और संबंधित तरीके से जुड़ने में मदद मिलती है. एडवरटाइज़र प्राइस पॉइंट, ब्रैंड, और स्टार रेटिंग जैसी रिफ़ाइनमेंट का इस्तेमाल करके कैम्पेन को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. इसके अलावा, Amazon Ads कस्टम-बिल्ट ऑडियंस के लिए कस्टम योग्य लुकबैक विंडो ला रहा है, जो व्यू और ख़रीदारियों को दोबारा मार्केट करने के लिए उपलब्ध है. इस फ़ीचर के साथ, एडवरटाइज़र उन ऑडियंस को और बेहतर तरीक़े से समझ सकते हैं जिन तक वे पहुँचना चाह रहे हैं.

बोली ऑप्टिमाइज़ेशन का इस्तेमाल करके ऑडियंस के साथ जुड़ना

सम्बंधित ऑडियंस से जुड़ने के और भी तरीक़े हैं. Amazon Ads ने Sponsored Display ऐड के लिए अपने बिडिंग कंट्रोल को बढ़ा दिया है. कस्टम बोली ऑप्टिमाइज़ेशन एडवरटाइज़र को संबंधित ऑडियंस के खरीदारी और मनोरंजन के सफ़र में उन तक पहुंचने का मौका देता है. एडवरटाइज़र प्रोडक्ट की जागरूकता बढ़ाने और संबंधित कस्टमर तक पहुंचने के लिए, कुछ क्षेत्रों में “देख सकने वाले इम्प्रेशन के लिए ऑप्टिमाइज़ करें” को चुन सकते हैं.

देख सकने वाले इम्प्रेशन के लिए ऑप्टिमाइज़ करने का इस्तेमाल करके, एडवरटाइज़र क्लिक + व्यू एट्रिब्यूशन के साथ पहुंच, वैल्यू, और उनके खरीदने पर विचार और जागरूकता को बढ़ा सकते हैं. साथ ही, प्रति हज़ार देखने योग्य इम्प्रेशन (vCPM) बिलिंग का इस्तेमाल करके, इस वैल्यू के लिए पेमेंट भी कर सकते हैं. Sponsored Display रिपोर्टिंग एडवरटाइज़र को कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ करने और अपने कैम्पेन के लिए संबंधित ऑडियंस के बारे में ज़्यादा इनसाइट पाने में मदद करती है.

डायनेमिक रूप से ऑप्टिमाइज़ किए क्रिएटिव से ब्रैंड क्रिएटिव को ज़्यादा से ज़्यादा करना

Sponsored Display क्रिएटिव, डायनेमिक और रिस्पॉन्सिव फ़ीचर के साथ बेहतर हो रहे हैं. Amazon Ads के डायनेमिक रूप से ऑप्टिमाइज़ किए गए क्रिएटिव, एडवरटाइज़र की ज़रूरतों को पूरा करने वाले ऐड क्रिएटिव के लिए, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए प्रोडक्ट प्लेसमेंट, पब्लिशर, और यहाँ तक कि ब्रैंड के ऐड को देखने की संभावना रखने वाले ऑडियंस के प्रकार जैसे इनपुट का इस्तेमाल किया जाता है. यह एडवरटाइज़र के क्रिएटिव को जहाँ वे समय बिताते हैं वहाँ कई प्रकार के डिवाइस और पब्लिशर में, हर तरह के साइज़ के लिए ऑप्टिमाइज़ करने देता है. इसके अलावा, प्रोडक्ट टाइटल, लागत, ब्रैंड लोगो, Amazon का कॉल-टू-ऐक्शन जैसे क्रिएटिव एलिमेंट को एडवरटाइज़र को, उनके कैम्पेन के लक्ष्य तक पहुँचने के लिए एक साथ और इनके हिसाब से किया जाएगा. साथ ही, इसे ऐसे क्रिएटिव बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा जिनके एडवरटाइज़र की ज़रूरतों को पूरा करने की संभावना ज़्यादा है.

क्या आप unBoxed 2021 से रिलीज़ हुए दूसरे प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहते हैं? ज़्यादा एडवरटाइज़िंग और मार्केटिंग टूल के बारे में जानने के लिए, हमारी पूरी कवरेज देखें. Amazon Ads एक्सपर्ट और दूसरे ब्रैंड लीडर द्वारा चर्चा किए गए ट्रेंड और आइडिया के बारे में पढ़ें.