IPG Mediabrands और Amazon Ads ने Prime Video ऐड के ज़रिेए ब्रैंड को ऑडियंस तक पहुँचने में मदद के लिए तीन साल के डील की घोषणा की
07 दिसंबर, 2023
Amazon Ads ने आज IPG Mediabrands के साथ तीन साल के समझौते की घोषणा की जो 2024 की शुरुआत में सीमित ऐड सहित Prime Video पर टीवी शो और फ़िल्में शुरू होने पर Prime Video ऐड के ज़रिए सम्बंधित ऑडियंस के साथ ब्रैंड को जोड़ेगा. इस नई ऑफ़रिंग पर Amazon Ads के साथ पार्टनरशिप करने वाली IPG Mediabrands पहली मीडिया होल्डिंग कंपनी है. शुरू में Prime Video ऐड अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और कनाडा में दिखाए जाएँगे. इसके बाद, साल के आख़िर में फ़्रांस, इटली, स्पेन, मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया में शुरू किेए जाएँगे. 2024 में IPG Mediabrands इन सभी देशों को सपोर्ट करेगा.
IPG Mediabrands के ग्लोबल CEO एलीन किरनन ने कहा, “Amazon की यह सबसे नई ऑफ़रिंग हमारे कस्टमर के लिए कल्चर और कॉन्टेंट से लेकर कॉमर्स और खरीदारी योग्य अनुभवों तक व्यापक, स्केलेबल तरीक़े से कैटेगरी लेवल पर कंज़्यूमर तक पहुँचने का पहला अवसर प्रदान करती है.” “हम स्ट्रीमिंग टीवी मार्केटप्लेस में इस गेम-चेंजिंग एडिशन में भूमिका निभाने और Prime Video ऐड को जीवंत करने के लिए Amazon के एंकर पार्टनर के रूप में काम करने के लिए उत्साहित हैं.”
Amazon Ads के लिए ग्लोबल सेल्स के वाइस प्रेसीडेंट एलन मॉस ने कहा, “हमारी पहली बातचीत से, IPG Mediabrands इस विचार से सहमत था, ताकि उनके क्लाइंट उन नौ देशों में Prime Video स्ट्रीमिंग ऑडियंस के साथ एंगेज होने वाले पहले ब्रैंड में शामिल हो सकें, जिन्हें हम 2024 की शुरुआत में दिखाना शुरू करेंगे.” “जब हम Prime Video शो और फ़िल्मों में सीमित ऐड ऑफ़र करना शुरू कर रहे हैं, तो Prime Video उन ज़्यादातर देशों में सबसे बड़ी प्रीमियम ऐड-सपोर्टेड सर्विस में से एक होगा, जहाँ हम काम करते हैं. इसका मतलब है कि हम ब्रैंड को उनके बिज़नेस के लक्ष्य को हासिल करने में मदद के लिए एक साथ बेहतर पहुँच और फ़्रीक्वेंसी उपलब्ध करा सकते हैं.”
Amazon Ads और IPG Mediabrands अपनी मीडिया रणनीतियों में Prime Video के ग्लोबल ऑडियंस को जोड़ने में ब्रैंड की मदद के लिए सहयोग करेंगे, जिसमें हर क्षेत्र में नए ऐड फ़ॉर्मेट और कॉन्टेंट स्पॉनसरशिप के लिए कई अच्छे अवसर शामिल हैं. IPG Mediabrands के एडवरटाइज़र Prime Video ऑडियंस के लिए सम्बंधित ऐड एक्सपीरिएंस बनाने के लिए Amazon के फ़र्स्ट-पार्टी ख़रीदारी और मनोरंजन इनसाइट के फ़ायदे के साथ स्टीमिंग ऑडियंस तक पहुँचेंगे और उनसे एंगेज होंगे.
IPG Mediabrands की इनवेस्टमेंट और इंटेलिजेंस आर्म, MAGNA के ग्लोबल प्रेसिडेंट दानी बेनोविट्ज़ ने कहा, “Amazon Ads के लंबे समय से पार्टनर के रूप में, हम उन सभी देशों में इस स्केल की ग्लोबल डील में हिस्सा लेने के लिए रोमांचित हैं, जिसमें Prime Video ऐड पूरे 2024 में लॉन्च होंगे.” “Amazon स्ट्रीमिंग टीवी प्रोडक्ट के पूरे सुइट को ऐक्सेस करने की क्षमता हमारे व्यापक क्लाइंट पोर्टफ़ोलियो के भीतर एंडेमिक और नॉन-एंडेमिक दोनों ब्रैंड के लिए एक अतिरिक्त फ़ायदा है.”
Prime Video पर, कस्टमर अपनी पसंदीदा फ़िल्में और सीरीज़ एक ही जगह पा सकते हैं, चाहे वह Amazon MGM Studios या अन्य स्टूडियो की ओर से प्रोड्यूस किए गए मनोरंजन, लाइव स्पोर्ट्स, Prime Video चैनलों के ज़रिए ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के रूप में ऐक्सेस करने योग्य थर्ड-पार्टी चैनल और Prime Video Store के ज़रिए किराए पर लेने या ख़रीदने के लिए टाइटल हों. 2023 में, Amazon MGM Studios ने 68 प्राइमटाइम एमी अवार्ड नोमिनेशन हासिल किए, जिसमें जूरी ड्यूटी के लिए सबसे बेहतरीन कॉमेडी सीरीज़ भी शामिल है. क्रिटिक की ओर से बेहतरीन बताई गई और प्रशंसकों की पसंदीदा सीरीज़ जैसे द मार्वलस मिसेज मैसेल और द बॉयज़ से लेकर एयर, क्रीड III और एडी मर्फ़ी के साथ हाल ही में लॉन्च की गई कैंडी केन लेन जैसी फ़िल्मों तक, Prime Video एक ऐसा मनोरंजन डेस्टिनेशन है जो कस्टमर को एक ही एप्लिकेशन में प्रीमियम मनोरंजन का एक बड़ा कलेक्शन ऑफ़र करता है.
अमेरिका में Prime Video ऐड महीने के आधार पर अनुमानित 115 मिलियन व्यूअर तक पहुँचेंगे. Amazon का मक़सद लीनियर टीवी और अन्य स्ट्रीमिंग टीवी प्रोवाइडर की तुलना में कम लेकिन काम आने वाले ऐड देना है. साथ ही साथ एडवरटाइज़र को पहुँच, फ़्रीक्वेंसी और अपने हिसाब से मैसेज देने का अवसर ऑफ़र करना है. Prime मेम्बर के पास Prime Video के ऐड-फ़्री ऑप्शन के लिए साइन अप करने का विकल्प होगा.
IPG Mediabrands, इंटरपब्लिक ग्रुप का मीडिया और मार्केटिंग सोल्यूशन डिवीजन है. IPG Mediabrands अपनी फ़ुल-सर्विस एजेंसी नेटवर्क UM, Initiative और Mediahub में अपने कस्टमर की ओर से और अपनी अवार्ड जीतने वाली ख़ास बिज़नेस यूनिट Healix, KINESSO, MAGNA, Mediabrands Content Studio, Orion Holdings, Rapport और IPG Media Lab लैब के ज़रिए ग्लोबल लेवल पर $47 बिलियन से ज़्यादा के मार्केटिंग इनवेस्टमेंट को मैनेज करता है. IPG Mediabrands के क्लाइंट में ऑटोमोटिव, पर्सनल फ़ाइनेंस, कंज्यूमर प्रोडक्ट गुड्स, फ़ार्मा, हेल्थ और वेलनेस, मनोरंजन, फ़ाइनेंशियल सर्विस, एनर्जी, खिलौने और गेमिंग, डायरेक्ट टू कंज्यूमर और ई-कॉमर्स, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, खाने और पीने की चीज़ें और फ़ैशन और ब्यूटी सहित इंडस्ट्री सेक्टर के व्यापक पोर्टफ़ोलियो से दुनिया के कई जाने-पहचाने और शानदार ब्रैंड शामिल हैं.