Sponsored Display की मदद से अपना बिज़नेस बढ़ाएं
17 नवंबर, 2021 को अपडेट किया गया
Sponsored Display एक सेल्फ़-सर्विस ऐड सोल्यूशन है, जो Amazon पर और उससे बाहर, दोनों जगह प्रासंगिक ऑडियंस तक पहुंचकर बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करता है. इसकी मदद से, एडवरटाइज़र Amazon Ads के साथ काम करने में पहले से ज़्यादा सशक्त होते हैं. Sponsored Display फ़िलहाल Amazon Brand Registry में एनरॉल किए गए सभी प्रोफ़ेशनल सेलर और Amazon पर बेचने वाले वेंडर और एजेंसियों के लिए उपलब्ध है.
हमने Sponsored Display बनाया है, ताकि Amazon पर बेचने वाले डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग का इस्तेमाल करके अपनी पहुंच और नतीजे बढ़ा सकें. इसे बनाना और मैनेज करना आसान है. Sponsored Display के साथ, आप Amazon पर ऐक्टिव तरीके से खरीदारी करने वालों से परे, अपने बिज़नेस के लिए सही ऑडियंस तक पहुंचकर वेब पर अपने प्रोडक्ट जागरूकता और मांग को बढ़ा सकते हैं. कुछ ही क्लिक में, आप Sponsored Display ऐड कैम्पेन बना सकते हैं जो आपके पूरे प्रोडक्ट कैटलॉग को क्रिएटिव के साथ प्रमोट करते हैं जो ऑटो-जनरेट किए जाते हैं और फिर परफ़ॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ किए जाते हैं.
इसे लॉन्च करके, एडवरटाइज़र Sponsored Display में प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड ऑडियंस और प्रोडक्ट टार्गेटिंग तक अपनी पहुंच बना सकते हैं. सभी प्रोडक्ट डिस्प्ले ऐड कैम्पेन का Sponsored Display का हिस्सा हैं. इनके लिए कोई अतिरिक्त ऐक्शन लेने की ज़रूरत नहीं है.
Sponsored Display के बारे में ज़्यादा जानें.