वेंडर एडवरटाइज़िंग के लिए आसान रजिस्ट्रेशन का परिचय

19 दिसंबर 2019

केविन कैफ़रो
सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर

हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने वेंडर की ओर से एडवरटाइज़ करने वाली एजेंसी और मार्केटर के लिए स्पॉन्सर्ड ऐड रजिस्ट्रेशन को आसान बना दिया है. अब आप सिर्फ़ अपने ऑथराइज़्ड Vendor Central अकाउंट होल्डर की स्वीकृति का इस्तेमाल करके तुरंत नए एडवरटाइज़िंग अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं.

इस लॉन्च के साथ, अब आप पहले से कहीं ज़्यादा आसानी से Amazon Ads के साथ शुरुआत कर सकते हैं. अब रजिस्ट्रेशन के दौरान वेंडर कोड सबमिट करने या Amazon से आखिरी स्वीकृति पाने की ज़रूरत नहीं है. इससे आपका समय और आपकी मेहनत बचती है.

कैसे शुरू करें

नया अकाउंट रजिस्टर करने के पांच आसान स्टेप होते हैं:

  1. advertising.amazon.com पर जाएं, रजिस्टर करें चुनें और फिर मैं वेंडर की ओर से काम कर रहा हूं पर क्लिक करें. अगर आपके पास पहले से कोई एडवरटाइज़िंग अकाउंट है, तो साइन इन करें और अकाउंट के ड्रॉप-डाउन मेनू में अकाउंट मैनेज करें पर जाएं, उसके बाद नया अकाउंट रजिस्टर करें चुनें.
  2. अपने अकाउंट की जानकारी भरें और तय करें कि आप कहां एडवरटाइज़ करना चाहते हैं. उत्तरी अमेरिका में आप संयुक्त राज्य, कनाडा और मेक्सिको को शामिल कर सकते हैं. यूरोपीय संघ में आप यूनाइटेड किंगडम, फ़्रांस, जर्मनी, स्पेन और इटली को शामिल कर सकते हैं.
  3. अपने वेंडर संपर्क से स्वीकृति का अनुरोध करें. आपका वेंडर संपर्क वह व्यक्ति है जो Vendor Central पोर्टल के ज़रिए Amazon के साथ वेंडर रिटेल रिलेशनशिप मैनेज करता है. आपकी ओर से अपने अकाउंट की जानकारी भर देने के बाद, हम आपको स्वीकृति के निर्देशों वाला ईमेल भेजेंगे जिसे आप अपने वेंडर के संपर्क को भेज सकते हैं. अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन के दौरान अपने संपर्क का ईमेल पता मौजूद है, तो हम उन्हें सीधे निर्देश भेज देंगे.
  4. आपको स्वीकृति दिलाने के लिए, आपका वेंडर संपर्क अपने Vendor Central यूज़रनेम के ज़रिए साइन इन करेगा.
  5. यह काम हो जाने के बाद, आपको स्वीकृति के बारे में जानकारी दी जाएगी और फिर आप एडवरटाइज़ करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे.
एडवरटाइज़िंग अकाउंट का लॉगिन पेज

दुनिया भर के लाखों खरीदारों तक पहुंचना पहले कभी भी इतना आसान नहीं रहा था. Amazon Ads के साथ शुरू करें.